Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all 704 articles
Browse latest View live

Trick to Remember the names of world's five largest lake in HIndi - विश्‍व की पॉच सबसे बडी झीलों के नाम याद करने की ट्रिक

$
0
0
विश्‍व में बहुत झीलें है लेकिन हम आपको विश्‍व की सबसे बडी पॉच झीलाें के नाम याद करने की ट्रिक बतायेंगें यह ट्रिक आपको बहुत ही उपयोगी साबित हाेेगी ताेे आइये जानते हैं उस ट्रिक के बारे में -

विश्‍व की पॉच सबसे बडी झीलों के नाम याद करने की ट्रिक

Trick to Remember the names of world's five largest lake in HIndi - विश्‍व की पॉच सबसे बडी झीलों के नाम याद करने की ट्रिक

याद करने की ट्रिक (trick to remember) -

"कैसा सुपर विकेट अर हुरन"

कैसा - कैस्पियन सागर (Caspian Sea)
सुुपर - सुपीरियर झील (Superior Lake)
विकेट - विक्‍टोरिया झील (Victoria Lake)
अर - अरल झील (Aral Lake)
रन - हुरन झील (Hurn Lake)

Largest Lakes in the World, largest freshwater lake in the world, 


Important information about World Polio Day in Hindi - विश्‍व पोलियो दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
प्रत्‍येक वर्ष 24 अक्‍टूबर के दिन विश्‍व पाेेलियो दिवस केे रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य पाेेलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता फैलाना है आइये जानते हैं विश्‍व पोलियो दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Polio Day

विश्‍व पोलियो दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about World Polio Day in Hindi - विश्‍व पोलियो दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

पोलियो एक संक्रामक रोग है जो वायरस के द्वारा फैलता है पोलियो का वायरस मुख के द्वारा मानव शरीर में प्रवेश करता है और ऑतों काेे प्रभावित करता है इस बीमारी को पोलियोमाइलाइटिस भी कहा जाता है इस बीमारी का असर अधिकतर बच्‍चों पर होता है अधिकतर देश इस बीमारी से मुक्‍त हो चुके हैं भारत को भी इस बीमारी से 2012 में मुक्‍त घोषित कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी पोलियो के कुछ मामलेे सामने आये अगर भारत में वर्ष 2014 तक कोई मामला सामने नहींं आया तो भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आधिकारिक रूप से भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया जाएगा
24 अक्‍टूबर केे दिन को पोलियो दिवस इस लिये मनाया जाता है क्‍योंकि इस दिन पोलियो की वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख जोनास सॉक का जन्म हुआ था इस बैक्‍सीन की कुछ बूॅदें ही रोगी के लिए काफी कारगर सावित होती हैंं
पोलियो मुक्‍त देश बनाने के लिए भारत में अनेकों स्‍कीम चलाई जा रही है हर बस स्‍टॉप, हर रेलवे स्‍टेशन आदि जगहों पर पोलियो की बैक्‍सीन पिलाने की व्‍यवस्‍था है "हर बच्चा हर बार"और 'दो बूँद जिन्दगी की'जैसेे स्‍लोगन के द्वारा लोगों में पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की पूरी कोशिश है कि प्रत्‍येक बच्‍चे को हर बार पोलियो की दवा अवश्‍य पिलायी जाए इसलिए घर-घर जाकर भी बच्‍चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है
End Polio,  World Polio Day,things to celebrate this World Polio Day, पल्स पोलियो अभियान, पल्स पोलियो अभियान 2016

General Knowledge quiz in hindi series 58 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 58

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 58 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 58

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 58 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 58


1. भारत का पहला नेशनल पार्क निम्‍नलिखित में से कौन-सा है

कॉर्बेट नेशनल पार्क
बॉदीपुर नेशनल पार्क
कान्‍हा नेशनल पार्क
सरिस्‍का नेशनल पार्क

2. किस पौधे के फलों को भूमि के नीचे पाया जाता है


आलू
गाजर
मूॅगफली
प्‍याज

3. भारत के किस राज्य में बिछी हुई सड़कों की कुल लम्बाई सबसे कम है

गोवा
मिजोरम
त्रिपुरा
सिक्किम

4. भारत का कौन सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है

मिजोरम
असम
उड़ीसा
त्रिपुरा

5. भारत तथा पाकिस्तान की सीमा बनाने वाली रेखा का निम्न में से क्या नाम है

मैकमोहन रेखा
रेडक्लिफ रेखा
डूरंड रेखा
उपरोक्त में से कोई नही

6. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम लम्बाई कितनी हो सकती है

38 इंच
28 इंच
32 इंच
42 इंच

7. अयोध्या नगर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है

मूसी नदी
गोमती नदी
रामगंगा नदी
सरयू नदी

8. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक “कार्यवाहक राष्ट्रपति” के रूप में भी सेवा दी है

वी.वी. गिरी
के.आर. नारायण
ज्ञानी जैल सिंह
शंकर दयाल शर्मा

9. निम्न में से “विरोध के प्रतीक” के रूप में किसे जाना जाता है

लाल झंडा
काला झंडा
झुका झंडा
उल्टा झंडा

10. भारत में उर्दू भाषा का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था

जाम-ए-जहांनुमा
जादीद खबर
अखबार-ए-मशरीक
फारूकी तंजीम

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi

$
0
0
सरदार बल्‍लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) भारत देश केे पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री थे उन्‍हे सरदार पटेल के नाम भी जाना जाता था आइयेे जानते हैं सरदार बल्‍लभ भाई पटेल के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - important information about sardar vallabhbhai patel in Hindi

सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय - Biography of Sardar Vallabhbhai Patel


  1. सरदार बल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्टूबर, 1875 ई. में नाडियाड, गुजरात (Gujarat)में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम  झवेरभाई पटेल एवं माता का नाम लाड़बाई था 
  3. पटेल जी ने सन 1897 में 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसके बाद लन्‍दन जाकर बैरिस्टर की पढाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत का कार्य किया था 
  4. सरदार पटेल जी  का विवाह सन 1893 में 16 वर्ष की अवस्‍था में झावेरबा के साथ हुुआ था 
  5. सरदार पटेल जी की की पत्नी की मृत्यु 1908 में हो गई थी 
  6. सरदार पटेल जी के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करनेे पर और सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की
  7. सरदार पटेल जी को गांधीजी के नमक सत्याग्रह के पक्ष में प्रचार करने के कारण 7 मार्च, 1930 को गिरफ्तार कर साबरमती जेल में डाल दिया जहॉ इन्‍होनें भूख हडताल कर दी थी 
  8.  भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिये उन्हे भारत का "लौह पुरूष"के रूप में जाना जाता है
  9. पटेल जी 2 सितम्बर, 1946 को अंतरिम सरकार में गृह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया था 
  10. गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवाओं आईसीएस का भारतीयकरण कर इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवाएं आईएएस बनाया  
  11. सरदार पटेल जी का निधन 15 दिसम्बर, 1950 को हो गया था 
  12. सरदार बल्‍लभ भाई पटेल को मरणोपरान्त वर्ष 1991 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था यह अवार्ड उनके पौत्र विपिनभाई पटेल द्वारा स्वीकार किया गया
  13. सरदार पटेल जी के सम्‍मान में अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है
  14. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2013 को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा ज़िले में सरदार पटेल के स्मारक का शिलान्यास किया।इसका नाम 'एकता की मूर्ति' (स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी) रखा गया है 
Sardar Vallabh Bhai Patel Biography, History and Facts,  Lesser-Known Facts About Sardar Vallabhbhai Patel, Remembering Sardar Vallabhbhai Patel,  Unknown Facts About Sardar Vallabhbhai Patel You Must Know, 

भारत रत्‍न पुरस्‍कार के बारे मेंं महत्‍वपूूर्ण जानकारी - Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi

$
0
0
भारत का सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न है इसकाेे 26 जनवरी के दिन भारत के राष्‍ट्रपति के द्वारा दिया जाता है इस पदक का डिजायन तांबे के बने पीपल के पत्ते जोकि लगभग 59 mm लम्बा , 48 mm चौड़ा और 3.2 mm पतला है पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य बनाया गया है और नीचे चाँदी में लिखा रहता है “भारत रत्न” पीछे की तरफ़ राष्ट्रीय चिह्न और आदर्श-वाक्य(सत्यमेव जयते) लिखा है इसे सफ़ेद फीते जिसकी 2-इंच-चौडाई लगभग 51 mm के साथ गले में पहना जाता है आइये जानते हैं भारत रत्‍न के बारे मेंं महत्‍वपूूर्ण जानकारी -  Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi  - 

Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi

भारत रत्‍न पुरस्‍कार के बारे मेंं महत्‍वपूूर्ण जानकारी - Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi

  1. भारत रत्‍न (bharat ratna) की शुरूआत भारत के ततकालीन प्रधानमंत्री डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद द्वारा की गई थी
  2. सबसे पहले भारत रत्‍न पुरस्‍कार प्रसिद्ध वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन (Chandrasekhara Venkata Ramana) को दिया गया था
  3. भारत रत्‍न उस इसान को दिया जाता है जिसने मानवता के लिए किसी भी क्षेेत्र विशेष योगदान दिया हो
  4. ऐसा कोई प्रावधान नहींं है कि भारत रत्‍न केवल भारतीयों को ही दिया जाए क्‍योकि यह सम्‍मान 2 विदेशियोंं को दिया गया है 1. ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान” को 1987 2. “नेल्सन मंडेला” को 1990 में
  5. शुरूआत में मरणोपरांत भारत रत्‍न नहींं दिया जाता था लेकिन सबसे पहले मरणोपरांत सर्वप्रथम लालबहादुर शास्त्री को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  6. अब तक भारत रत्‍न मरणोपरांत 12 लोगों को दिया गया है
  7. एक वर्ष में अधिकतम केवल तीन व्‍यक्तियों को ही भारत रत्‍न दिया जा सकता है
  8. जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) दो ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्‍हें पद पर रहते हुऐ भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था
  9. सुुभाष चंद्र बोष ऐसेे भारत रत्‍न विजेयता हैै जिन्‍हें यह सन 1992 में दिया गया लेकिन बाद में वापिस ले लिया गया था
  10. अब तक कुल 45 लोगों का भारत से नवाजा गया है जिनमें से 40 पुरूष है और 5 महिलाएँ शामिल हैं

भारत रत्न प्राप्‍त व्‍यक्तियों को मिलने वाली सुविधाएँ


  1. VVIP के बराबर का दर्जा दिया जाता है
  2. जरूरत पड़ने पर Z-grade की सुरक्षा दी जाती है.
  3. कैबिनेट रैंक के बराबर की योगयता मिलती है
  4. संसद की बैठकों और सत्र में भाग लेने की अनुमति
  5. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में विशेष अतिथि
  6. जीवन भर भारत में एयर इंडिया की प्रथम श्रेणी की मुफ्त हवाई यात्रा और रेलवे में प्रथम श्रेणी में मुफ्त यात्रा
Interesting Facts about Bharat Ratna Award, Bharat Ratna Award Winners List and Facts, Interesting facts and information about Bharat Ratna award, 

भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाये गये महत्‍वपूर्ण ऑपरेशन - Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi

$
0
0
भारतीय रक्षा बलों द्वारा अपनी साहस का परिचय देते हुए कई महत्‍वपूूर्ण ऑपरेशन चलाये गये हैं आइये जानते हैं भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाये गये महत्‍वपूर्ण ऑपरेशन - Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi 

Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi

भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाये गये महत्‍वपूर्ण ऑपरेशन - Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi 

1. ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार (Operation Blue Star)

भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा देशद्रोहियाें के खिलाफ चलाया गया एक साहसिक ऑपरेशन था प्रारंभ में इस अभियान का उद्देश्‍य आतंंकवादियों को अमृतसर स्थित स्‍वर्ण मंदिर ने निकालना था

2. ऑपरेशन मिडनाइट (Operation Midnight)

18 जनवरी 1987 को स्‍वर्ण मंदिर से लगे सराय क्षेत्र में पंजाब पुलिस तथा सेन्‍ट्रल रिजर्व पुलिस द्वारा मिलकर आतंकवादियों को पकडने की कार्यवाही को "ऑपरेशन मिड नाइट"कहा गया था

3. ऑपरेशन ब्‍लैक थंडर (Operation Black Thunder)

पंजाब (Punjab)के स्‍वर्ण मंदिर में उग्रवादियों से उत्‍पन्‍न खतरे को देखतेे हुए 18 मई 1988 को ऑपरेशन ब्‍लैक थंडर चलाया गया था

4. ऑपरेशन हंट डाउन (Operation Hunt Down)

जम्‍मू क्षेत्र को उग्राृवाद से मुक्‍त कराने क लिए जम्‍मू कश्‍मीर सुरक्षा बल तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक संयुक्‍त रूप से चलाया गया अभियान था

5. ऑपरेशन विजय (Operation Vijay)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कारगिल क्षेत्र से पाकिस्‍तानी सैनिकों एवं उग्रवादी व धुसपैठियों को मार भगाने के लिए भारतीय थल एवं वायु सेना द्वारा मई-जून 1999 में यह अभियान चलाया गया था

6. ऑपरेशन ग्रीन हंट (Operation green hant)

नक्सलियों के विरुद्ध भारत सरकार की पैरामिलिटरी बल तथा राज्य बल द्वारा उन्हें आक्रामक तरीके से बाहर खदेड़ने के लिए चलाये गये अभियान का नाम है यह अभियान नवंबर 2009 से लाल गलियारे क्षेत्र वाले पांच राज्यों में चलाया गया 

7. आपरेशन संकट मोचन (Operation sankatamochan) 

नरेंद्र मोदी ने दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यह ऑपरेशन चलाया था दरअसल युद्धग्रस्त दक्षिण सुडान में 550 भारतीय फंसे हुए थे जिनमें 156 भारतीय सुरक्षित भारत लाया गया था 

8. ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh)

भारत में आतंकी संगठन आईएस को राेेकने के लिए ऑपरेशन चक्रव्‍यूह चलाया गया था यह ऑपरेशन भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाया गया था 

9. ऑपरेशन राहत (Operation Rahat)

भारत के राज्‍य उत्तराखंड (Uttarakhand)में 16 जून को भारी बारिश नेे विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें हजारोंं लोग फस गयेे इन्‍हेंं बचाने के लिए भारतीय वायुु सेेना द्वारा बचाव अभियान ऑपरेशन राहत चलाया था 

10 . ऑपरेशन लहर (Operation Lehar)

भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा विशाखापत्तनम में आये तूफान हुदहुद में राहत के लिए ऑपरेशन लहर चलाया गया था 

Military operations of India, Important Military Operations and Exercises, Famous Military operations of India, 
  

इंदिरा गांधी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about Indira Gandhi in Hindi

$
0
0
श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं इंदिरा गांंधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या कर दी गई थी आइये जानते हैं इंदिरा गांधी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about Indira Gandhi in Hindi -

Important Information about Indira Gandhi in Hindi

इंदिरा गांधी का जीवन परिचय - Biography of Indira Gandhi

  1. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की पुत्री थी
  2. इनका माता का नाम कमला नेहरू (Kamla Nehru) था
  3. इनका जन्‍म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के आनंद भवन (Anand Bhavan) में हुआ था
  4. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी था
  5. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने सोमरविल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से पढाई की थी
  6. वर्ष 1941 में भारत वापस आने के बाद वे भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल हो गयीं थीं
  7. सबसे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लालबहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में वर्ष 1964-1966 तक सूचना और प्रसारण मत्री बनाया गया था
  8. भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री (Lal Bahadur Shastri)की मृत्‍यु के बार श्री मती इंदिरा गांधी भारत की तीसरी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनींं थी
  9. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का विवाह 1942 में फिरोज़ गाँधी से हुआ
  10. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी के दो पुत्र थे 1. राजीव गाँधी 2. संजय गाँधी
  11. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के समय में ही 26 जून 1975 को भारत में आपातकाल लगया गया था
  12. पंजाब के स्‍वर्ण मंदिर में से आतंकवादियों को निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार इंदिरा गांधी के समय में चलाया गया था
  13. बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने ही किया था
  14. 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमती गाँधी के आवास पर तैनात उनके दो सिक्ख अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी
  15. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को वर्ष 1971 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna)से सम्‍मानित किया गया था

Indira Gandhi Biography, Short Biography of Indira Gandhi, Indira Gandhi - Facts & Summary, Facts About Indira Gandhi, Indira Gandhi facts, information, picture,

General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59


1. सिकंदर महान का सबंध निम्न में से किस स्थान से है

बेलूर
मकदूनिया
जेरूसलम
कुण्डग्राम

2.“मध्य प्रदेश” की सीमा निम्न में से किस राज्य से नही लगती


गुजरात
झारखण्ड
राजस्थान
छत्तीसगढ़

3. “दागो और भूल जाओ” नामक टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र के नाम से जाना जाने वाला प्रक्षेपास्त्र कौन सा है

अग्नि
त्रिशूल
नाग
आकाश

4. “कबूतर” पक्षी को निम्न में से किसका सूचक या प्रतीक माना जाता है

शांति का प्रतीक
न्याय का प्रतीक
दूरसंचार का प्रतीक
प्रगति का प्रतीक

5. प्रत्येक वर्ष 17 मई को निम्न में से कौन सा महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है

विश्व दूरसंचार दिवस
विश्व मौसम विज्ञान दिवस
विश्व श्रमिक दिवस
विश्व टी.बी. दिवस

6. विश्व में चाय के उत्पादन में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त है

दूसरा
पहला
तीसरा
चौथा

7.सी.एफ.एल. का पूर्ण रूप क्या है

कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट
कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैम्प
कम्पाउंड फ्लोरोसेंट लैम्प
कम्पाउंड फ्लोरोसेंट लाइट

8.“पृथ्वी दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है

17 जनवरी
19 अप्रैल
22 अप्रैल
27 दिसम्बर

9.“मोनरोविया” किस देश की राजधानी है

लाइबेरिया
जांबिया
नीदरलैंड
ग्रीनलैंड

10. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम “महात्मा” कह कर संबोधित करने वाले कौन थे

रविन्द्रनाथ टैगोर
गोपाल कृष्ण गोखले
सुभाष चन्द्र बोस
जवाहरलाल नेहरू

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



महामना मदनमोहन मालवीय के बारेे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी - important information about Madan Mohan Malviya in Hindi

$
0
0
महान स्‍वतंत्रता सेनानी एंव समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) पूरे भारत में एक अकेले ऐसे व्‍यक्ति थे जिन्‍हे महामना की उपाधि से सम्‍मानित किया गया आइये जानते हैं - महामना मदनमोहन मालवीय के बारेे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी - important information about Madan Mohan Malviya in Hindi 

important information about Madan Mohan Malviya in Hindi

मदन मोहन मालवीय का जीवन परिचय - Biography of Madan Mohan Malviya

  1. महामना मदनमोहन मालवीय का जन्‍म इलाहाबाद के एक ब्राह्मण परिवार में 25 दिसंबर 1861 को हुआ था.
  2. इनके पिता का नाम ब्रजनाथ मालवीय (Brajnath Malviya) तथा माता का नाम मूनादेवी था
  3. पं मदनमोहन मालवीय के पारिवार की आर्थिक दशा अच्छी नहीं थी
  4. इसी कारण मदनमोहन मालवीय जी ने अपने परिवार की सहायता के लिए सरकारी हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करना आरम्भ कर दिया
  5. इसके बाद मानवीय जी ने वकालत का कार्य शुरू किया और 1893 ई. में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वक़ील के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया
  6. मदनमोहन मालवीय जी का विवाह 16 वर्ष की अवस्‍था में मीरजापुर के पं. नन्दलाल जी की पुत्री कुन्दन देवी के साथ हुुआ था
  7. मालवीय जी वर्ष 1886 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में सम्मिलित हुए थे
  8. मालवीय जी वर्ष 1909, 1918, 1930 और 1932 में कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे
  9. मालवीय जी तीन बार हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चुने गये थे
  10. ब्रिटिश सरकार ने मालवीय जी को वर्ष 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय धारा 144 के उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया था 
  11. मालवीय जी ने वर्ष 1915 में काशी हिन्‍दू काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Hindu Banaras Hindu University) की स्‍थापना की थी
  12. पं मदनमोहन मालवीय जी का निधन 85 वर्ष की अवस्‍था में 12 नवंबर 1946 को हुआ था
  13. मदनमोहन मालवीय जी को उनके संघर्ष और परिश्रम के कारण डॉ. राधा कृष्णन (Dr. Radhakrishnan)ने कर्मयोगी कहा था 
  14. मदन मोहन मालवीय जी को वर्ष 2014 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna)से सम्‍मानित किया गया
surprising facts about Madan Mohan Malaviya, Things We Must Know About Madan Mohan Malaviya, Madan Mohan Malviya Biography, History and Facts, Pandit Madan Mohan Malaviya, 

What is the noun in English - जानें क्‍या हैै नाऊन

$
0
0
वह शब्‍द जो किसी प्राणी, स्‍थान, वस्‍तु, गुण अथवा कार्य के नाम का बोध कराता है उसे नाऊन (Noun) कहते हैं जैसे - Ram, Shyam, Mohan etc.

जानें क्‍या हैै नाऊन

Types of Nouns in English - अंग्रेजी में नाऊन के प्रकार 

आधुनिक अंग्रेजी व्‍याकरण में Noun तीन प्रकार के होते हैं 

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा) - किसी विशेष व्‍यक्ति, वस्‍तु या स्‍थान के नाम को Proper Noun (प्रॉपर नाऊन) जैस - Ganguli, Delhi etc
2. Countable Noun (गणनीय संज्ञा) - जिस Noun की गणना की जा सकती है उसे  Countable Noun (गणनीय संज्ञा) कहते हैं जैसे - Boy, Book, chair
3. Uncountable noun (अगणनीय संज्ञा) - जिस Noun की गणना न की जा सकती है उसे Uncountable noun (अगणनीय संज्ञा) जैसे - Water, Milk etc

Number of nouns in english 

अंग्रजी में Noun के दो Number होतेे हैं 

1. Singular Number (एकवचन) - जिस शब्‍द से एक ही वस्‍तु, व्‍यक्ति, जगह आदि का बोध हो उसे Singular Number (एकवचन) कहते हैं 
जब Noun Singular Number में हो तो उसके पहले a या an का प्रयोग किया जाता है
2.  Pluarl Number (बहुवचन) - जिस शब्‍द से दो या दो से अधिक वस्‍तु का बोध हो उसे Plural Number कहते हैं
What Are Nouns, English Grammar, Types of Nouns in English, Definition and Examples of Nouns in English  

जानिए 500 और 2000 के नये नोटों की विशेषताएं - Features Of New Rs 500 and 2000 Note

$
0
0
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) जी ने 9 नवंबर को आधी रात से 500 के और 1000 के नोटों को बन्‍द करने की धोषणा की है उनके इस फैसले से पूरे देश में खलवली सी मच गई हैं इन नोटाें को बन्‍द करने केे बाद बाजार में नये नोट लयेे जा रहे हैं जिनमें 500 और 2000 के नाेट होंगें तो जानिए 500 और 2000 के नये नोटों की विशेषताएं  - Features Of New Rs 500 and 2000 Note 

Features Of New Rs 500 and 2000 Note

2000 हजार के नाेट की विशेषताएं - Features of 2,000 Note

  1. दो हजार रुपए का नया नोट गुलाबी रंग का होगा नोट में महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो होगी
  2. 2000 के नोट का आकार 66 mm x 166 mm होगा
  3. सभी नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) के हस्‍ताक्षर होंगे
  4. नोट में पीछे की ओर प्रिंटिंग ईयर '2016'छपा होगा
  5. नोट में पीछे की तरफ ही मंगलयान की फोटो होगी नोट के आगे और पीछे का डिजाइन ज्योमैट्रिक कलर पैटर्न के हिसाब से होगा
  6. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है
  7. नए नोट में फूल की जगह 2000 मूल्य लिखा होगा जो रोशनी में दिखेगा
  8. दो हजार के नोट में गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट पिक्‍चर होगी जिसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है
  9. प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को भी नए नोट से जोड़ा गया है गांधी जी के चश्‍मे के साथ नोट में स्‍वच्‍छ भारत भी लिखा होगा
  10. नए नोट पर देवनागरी लिपि में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा होगा इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट भी होगी
  11. नए नोट में बाएं ओर छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा वहीं पीछे की ओर 15 अलग भाषाओं में दो हजार रूपये लिखा होगा
  12. कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्रेट, अशोक पिलर और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा हुआ होगा

500 के नाेट की विशेषताएं - Features of 500 Note

  1. 500 रूपये के नोट के पीछे लालकिला दिखाया गया है
  2. इस नोट का साइज 66mm x 150mm होगा
  3. नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी, जिसमे महात्मा गांधी के चश्मे की तस्वीर होगी
  4. नये नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ बना होगा
  5. नोट पर RBI के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे
  6. 500 रुपए के नए नोट में 5 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा
Features of the New Rs 500 and Rs 2000 Currency Notes, The new Rs 500 and Rs 2000 bank notes, New currency notes announced, Here is what the Rs 2000 and new Rs 500 notes look like, 

General Knowledge quiz in hindi series 60 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 60

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 60 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 60


General Knowledge quiz in hindi series 60 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 60


1. चम्बल किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?

नर्मदा
ब्रह्मपुत्र
गंगा
यमुना

2. सबसे कम अवधि तक लोकसभाध्यक्ष कौन रहे हैं


नीलम संजीव रेड्डी
बलराम जाखड़
जी.वी. मावलंकर
पी.ए. संगमा

3. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है

उत्तराखंड
उत्‍तरप्रदेश
हिमाचल प्रदेश
आंधप्रदेश

4. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
राज्‍यपाल
उप राष्‍ट्रपति

5. राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितने वर्ष है

30 वर्ष
35 वर्ष
25 वर्ष
उपरोक्त में से कोई नही

6. विश्व की पहली रेल सेवा किस देश में शुरू हुई

इंग्लैंड
अमेरिका
जापान
चीन

7. इनमें से किस संस्था का प्रतीक चिन्ह एक विशाल पांडा हैं

युनिसेफ
ग्रीनपीस
आसियान
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर

8. इनमें से किस देश के ध्वज में एक चमकीला सूर्य बना होता है

ब्राजील
मिस्र
अर्जेंटीना
इथोपिया

9. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन-सा है

आम
बरगद
खजूर
पीपल

10. श्वेतांबर और दिगंबर किस धर्म की शाखाएँ हैं

बौद्ध धर्म
शिन्टोवाद
बहाई
जैन धर्म

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - important information about Pandit Jawaharlal Nehru

$
0
0
स्‍वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के जन्‍म दिवस को पूरे भारत में बाल दिवस (Children's day) के रूप में मनाया जाता है नेहरू जी बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते थे इसी लिए उन्‍हेें प्‍यार से चाचा नेहरू भी कहा जाता है आइये जानते हैं जवाहर लाल नेहरू के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - important information about Jawaharlal Nehru

important information about Pandit Jawaharlal Nehru

जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय - Biography of Jawaharlal Nehru

  1. पं जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) का जन्‍म 14 नवम्बर 1889 को इलाहाबाद मेंं हुआ था
  2. इनके पिता का नाम पं. मोतीलाल नेहरू (Pt. Motilal Nehru) तथा माता का नाम श्रीमती स्वरुप रानी था
  3. पं नेेहरू अपने माता पिता केे अकेल पुत्र थे तथा इनकी दो बहनें थी
  4. इनकी बहन विजयलक्ष्मी पंडित (Vijay Lakshmi Pandit) बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं
  5. नेहरू बचपन से ही इंग्लिश स्कूल में पढ़े थे, उन्हें गांवो में घूम-घूमकर हिंदी बोलनी आई थी
  6. जवाहर लाल नेहरू लाल किले पर तिरंगा लहराने वाले पहले शख्स थे
  7. नेहरू जी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैरो से और कॉलेज की शिक्षा ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से पूरी की थी
  8. उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge) से पूरी की
  9. जवाहरलाल नेहरू 1912 में भारत लौटे और वकालत शुरू की
  10. नेहरू जी का विवाह कमला नेहरू से वर्ष 1916 में हुआ था
  11. नेहरू जी की मुलाकात 1916 ई. के लखनऊ अधिवेशन में वे सर्वप्रथम महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)से हुुई थी
  12. नेहरू जी अपने जीवन के नौ वर्ष जेेल में विताये थे
  13. वर्ष 1947 को नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंंत्री बने थे
  14. जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के नाम पर एक विश्वविद्यालय (University) भी हैं जिसे हम JNU के नाम से जानते हैं
  15. नेहरू जी वर्ष 1955 को भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna)से सम्‍मानित किया गया था
  16. जवाहरलाल नेहरू जी की मृत्‍यु 27 मई 1964 को दिल का दौरा पडने के कारण हुई थी
  17. श्रीमती इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)जवाहरलाल नेहरू जी की पुत्री थी जो बाद में देश की प्रधानमंत्री बनी थी
  18. डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया (Discovery of India) नामक पुस्‍तक के रचयिता नेहरू जी थे
What are some interesting or unknown facts about Pandit Jawaharlal, Jawaharlal Nehru - Facts & Summary, Interesting Facts about Jawaharlal Nehru, Short Paragraph on Jawaharlal Nehru, jawaharlal nehru history in hindi

कैसे छपते और नष्‍ट होते हैं बैंक नोट - How indian currency does printed and destroy

$
0
0
भारत की मु्द्रा रूपया है इसी प्रकार हर देश की मुद्रा अलग अलग होती है पर क्‍या आप जानते हैं भारतीय मुद्रा को कैसे तैयार किया जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं कैसे छपते और नष्‍ट होते हैं बैंक नोट - How indian currency does printed and destroy 

How indian currency does printed and destroy

Interesting facts about the indian rupee - भारतीय रूपये के बाारे में रोचक जानकारी

  1. दुनियॉ में पैसे के कागज को तैयार करने की चार फर्म हैं
  • फ्रांस के अर्जो विगिज
  • अमेरिका के पोर्टल
  • स्वीडन के गेन
  • पेपर फैब्रिक्स ल्यूसेंटल
  • बैंक किस मूल्य के कितने नोट छापेगा यह विकास दर, मुद्रास्फीति दर, कटे-फटे नोटों की संख्या और रिजर्व स्टॉक की जरूरतों पर निर्भर करता है
  • देश में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सिक्यॉरिटी पेपर मिल है नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं
  • देश में चार बैंक नोट प्रेस जहॉ नोटों की छपाई की जाती है
    • देवास (मध्य प्रदेश)
    • नासिक (महाराष्ट्र)
    • सालबोनी (पश्चिम बंगाल)
    • मैसूर(कर्नाटक)
  • देवास प्रेस में 20, 50, 100, 500, रूपए के नोट छपते हैं
  • देवास में ही नोटों में प्रयोग होने वाली स्याही का उत्पादन किया जाता है
  • 1938 में पहली बार रिजर्व बैंक ने 10,000 रुपए का नोट भारत में छापा था
  • रिजर्व बैंक ने जनवरी 1938 में पहली पेपर करंसी छापी थी, जो 5 रुपए नोट की थी
  • भारत में सिक्कों की ढलाई के लिए चार टकसाल हैं
    • मुंबई
    • कोलकाता
    • हैदराबाद
    • नोएडा
  • हर सिक्के पर एक निशान छपा होता है जिसको देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह किस मिंट का है
    • मुंबई – हीरा [◆]
    • नोएडा – डाॅट [.]
    • हैदराबाद – सितारा [★]
    • कोलकाता – कोई निशान नहीं
  • इस मिंट की शुरुआत 1986 में हुई थी सबसे पहले 50 पैसे के सिक्के पर बनाया गया था
  • सन 2010 और 2011 मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्लेटिनम जुबली पर 75 रुपए का रवीन्द्रनाथ के 150 जयंती पर 150 रुपए के और वृहदेश्वर मंदिर के एक हजार वर्ष पर 1000 के सिक्के यादगार के रूप मे ढाले गए थे
  • आजादी से पहले नोटों पर जार्ज पंचम और क्वीन विक्टोरिया की तस्वीरें होती थीं
  • आजादी के बाद इन नोटों पर महात्मा गांधी से लेकर अशोक स्तंभ की तस्वीरें छपने लगी
  • अशोक स्तंभ सीरीज वाले नोट अक्टूबर 1987 में आए थे
  • नोट तैयार करते वक्त ही उनकी ‘शेल्फ लाइफ’ (सही बने रहने की अवधि) तय की जाती है इस अवधि के बाद प्रचलित नोटों को रिजर्ब बैंक आपने पास बापस ले लेती हैै और सबसे पहले बैक इनके असली होने की जॉच करती है और उसकेे बाद उन्‍हें इश्यू ऑफिसों में जमा कर दिए जाते हैं
  • indian currency history in hindi, The Destruction of Money: Who Does It, Why, When, and How, Is it illegal to destroy indian currency, 

    लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Lala Lajpat Rai

    $
    0
    0
    लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) जिन्‍हें पंजाब केसरी (Punjab Kesari) के नाम भी जाना जाता था लालाजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के गरम दल के प्रमुख नेता थे उन्हें 'पंजाब के शेर'की उपाधि भी मिली थी आइये जानते हैं लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Lala Lajpat Rai

    Important information about Lala Lajpat Rai

    लाला लाजपत राय का जीवन परिचय - Lala Lajpat Rai Biography In Hindi

    1. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 ई. को पंजाब में हुआ था
    2. इनके पिता का नाम लाला राधाकृष्ण और माता का नाम गुलाब देवी था
    3. इनके पिता एक अध्यापक थे
    4. लाला लाजपत राय जी ने 1880 में कलकत्ता तथापंजाब (Punjab)विश्वविद्यालय से एंट्रेंस की परीक्षा एक वर्ष में उत्तीर्ण की और वर्ष 1889 में वकालत की पढाई के लिए लाहौर के सरकारी विद्यालय में दाखिला लिया
    5. लाला जी कॉलेज के दिनों में ही स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज में शामिल हो गए
    6. वर्ष 1885 में उन्होंने सरकारी कॉलेज से द्वितीय श्रेणी में वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण की और हिसार में अपनी वकालत शुरू कर दी
    7. लाला लाजपत राय का विवाह 13 वर्ष की छोटी सी आयु में ही हो गया था इनकी पत्नी का नाम राधा था
    8. लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन प्रमुख हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे
    9. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरम दल का विरोध करने के लिए गरम दल का गठन किया
    10. लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चन्द्र पाल इन तीनों को लाल-बाल-पाल कहा जाता था 
    11. लाला लाजपत राय को 3 मई 1907 को रावलपिंडी में अशांति पैदा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और छ: माह तक जेल में रखा गया
    12. लाला लाजपत राय नेे “यंग इंडिया” नामक एक पुस्तक लिखी
    13. वर्ष 1929 में जब कमीशन भारत आया तो लालाजी ने इसका विरोध किया क्‍योकि कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
    14. साइमन कमीशन का विरोध करते वक्‍त अंग्रेजाें की लाठीयाें के प्रहार केे कारण 17 नवंबर 1928 में उनकी मृत्यु हो गई
    Lala Lajpat Rai Biography, History and Facts, Lala Lajpat Rai Facts, Short Essay on 'Lala Lajpat Rai' in Hindi

    भारतीय राज्य और उनके लोक नृत्य - list of indian state and their folk dances

    $
    0
    0

    list of indian state and their folk dances

    भारतीय राज्य और उनके लोक नृत्य - list of indian state and their folk dances

    1. असम (Assam) - खेल गोपाल बिहू, किलगोथा, अंकियानाट, बिछुआ, राखल, लीला, बगुरूम्‍बा, नटपूजा, होटजानई बोर्ड लाजू तबला, चौंगवी नागानृत्‍य आदि
    2. नागालैंड (Nagaland) - रेंगमा, चोंंग नोगकेम चिंता कजरम्, युद्ध नृृत्‍य, रवैया लिंग, नूरालिप, कुर्सी नागा, चुमिके, दोहई आदि
    3. मणिपुर (Manipur) - महारास, नटराज, लाई हरोबा, संखाल, वसंत रास, थाग्‍टा, आदि
    4. मिजोरम (Mizoram) - चेरोकान, पारखुपिला, चेरोकान आदि
    5. मेघालय (Meghalaya)- बागला, लाहो आदि
    6. मध्‍य प्रदेश्‍ा (Madhya Pradesh) - रीना, चौत, दीवारी, नवरानी, गोन्‍यो, गोडा, हूल्‍को, मंदिरी, आदि
    7. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) - माेेनी, बोहदी, लेेजम, लावनी, कोली, गण्‍ेाश चतुर्थी, तमाशा, आदि
    8. बिहार (Bihar) - वैैगा, जदूर, जाया, झीका, सोहराई, पॅॅवरिया, सामा-चकेबा, डाॅॅगा आदि
    9. पश्चिम बंगाल (West Bengal) - राम भेसे- गम्‍भीर, जाया, कीर्तन, काठी, महाल, ढाली, मरसिया आदि
    10. उडीसा (Orissa)- छऊ, पैैका, सवारी संंचार, घूमरा जदूर मुदारी, गरूड वाहन आदि
    11. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) - रासलीला, नौटंकी, थाली, पैता, झोरा, आदि
    12. केरल (Kerala) - कथकली, ओडम, मोहिनीअट्टम, कालीअट्टम, पादयानी आदि
    13. कर्नाटक (Karnataka) - यक्षगान, कुनीता, कर्गा, लाम्‍बी, आदि
    14. पंजाब (Punjab) - भॉगडा, गिद्दा, डफ, धमान आदि
    15. राजस्‍थान (Rajasthan) - धूमल, घापाल, फूंदी, पनिहारी, जिन्‍दाद नेजा आदि
    16. तमिलनाडु (Tamil Nadu) - भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कावडी आदि
    17. गुजरात (Gujarat) - गरबा, डाण्डिया, भवई, रासलीला, लास्‍या पणिहारी आदि
    18. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) - राउफ, हिकात, मंदजास, कूद, दण्‍डीनाच आदि
    19. गोवा (Goa) - माण्‍डी, झागोर, खोल, टकनी आदि
    20. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) - धमाान, छपेली, महाथू, नटी, डांगी, चम्‍बा, थाली आदि
    21. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) - मुखौटा, नृत्‍य, आदि
    22. उत्तराखंड (Uttarakhand) - गढवाली, कुमायूॅ, कजरी, झाेरा, रासलीला आदि
    23. झारखंड (Jharkhand) - छऊ, सरहुल, जट-जटिन, करमा, डांगा, सोहराई आदि
    24. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) - गौडी, करमा, झूमर, डागला, पाली, टपाली आदि
    List of Folk Dance Form in India, Dances of India State Wise List, Most Famous Traditional Folk Dances of Indian States, folk dances of india in hindi

    भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग १ - List of National Highways in India Part 1

    $
    0
    0
    भारत में अनेकों राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) हैं हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के बारे में बतातेे हैं तो आइये जानते हैं भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग १ - List of National Highways in India Part 1

    List of National Highways in India Part 1

    भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग १ - List of National Highways in India Part 1

    1. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 1 लम्‍बाई (456 किमी) – दिल्ली से अमृतसर और भारत-पाक सीमा के लिए (Delhi to Amritsar and Indo-Pak Border)
    2. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 1 ए लम्‍बाई ( 663 किमी) – जालंधर से उड़ी (Jalandhar to Uri)
    3. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 1 बी लम्‍बाई (274 किमी) – बटोटे से खानाबल (Batote to Khanbal)
    4. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 1 सी लम्‍बाई (8 किमी) – दोमेल से कटरा (Domel to Katra)
    5. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 2 लम्‍बाई (1,465 किमी) – दिल्ली से कोलकाता (Delhi to Kolkata)
    6. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 2 ए लम्‍बाई (5 किमी ) – सिकंदरा से भोगनीपुर (Sikandra to Bhognipur)
    7. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 2 बी लम्‍बाई (52 किमी) – बर्धमान से बोलपुर (Bardhaman to Bolpur)
    8. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 3 लम्‍बाई (1,161 किमी) – आगरा से मुम्‍बई (Agra to Mumbai)
    9. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 4 लम्‍बाई (1,235 किमी) – थाणे से चेन्नई (thade to Chennai)
    10. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 4ए लम्‍बाई(153 किमी) – बेलगाम से पणजी (Belgaum to Panaji)
    11. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 4बी लम्‍बाई (27 किमी) – न्हावा शेवा से पलसपे (Nhava Sheva to Palaspe)
    12. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 5 लम्‍बाई(1,533 किमी ) – बहरागोड़ा से चेन्नई (Baharagora to Chennai)
    13. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 5ए लम्‍बाई (77 किमी) – हरिदासपुर से पारादीप पोर्ट (Haridaspur to Paradip Port)
    14. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 6 लम्‍बाई(1,949 किमी) – हजीरा से कोलकाता (Hazira to Kolkata)
    15. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 7 लम्‍बाई (2,369 किमी) – वाराणासी से कन्याकुमारी (Varanasi to Kanyakumari)
    16. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 7 ए लम्‍बाई (51 किमी) – पलयमकोट्टई से तुतिकोरन बंदरगाह (Palayamkottai to Tuticorin Port)
    17. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8 लम्‍बाई (1,428 किमी) – दिल्ली से मुम्बई (Delhi to Mumbai)
    18. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8 ए लम्‍बाई (473 किमी) – अहमदाबाद से माण्डवी (Ahmedabad to Mandvi)
    19. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8 बी लम्‍बाई (206 किमी) – बमंबोरे से पोरबन्दर (Bamanbore to porbunder)
    20. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8 सी लम्‍बाई (46 किमी) – चिलोड़ा से सरखेज (Childo to Sarkhej)
    21. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8 डी लम्‍बाई (127 किमी) – जैतपुर से सोमनाथ (Jetpur to Somnath)
    22. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 8ई लम्‍बाई (220 किमी) – सोमनाथ से भावनगर (Somnath to Bhavnagar)
    23. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 9 लम्‍बाई(841 किमी) – पुणे से मचिल्लीपत्नम् (Pune to Machillipatnam)
    24. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 10 लम्‍बाई (403 किमी) – दिल्ली से भारत पाक सीमा(Delhi to Indo-Pak Border)
    25. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 11 लम्‍बाई (582 किमी) – आगरा से बीकानेर (Agra to Bikaner)
    26. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 11 ए लम्‍बाई (145 किमी) – मनोहरपुर से कौथुम (Manoharpur to Kothum)
    27. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 11 बी लम्‍बाई (180 किमी) – लालसोट से धौलपुर (Lalsot to Dholpur)
    28. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highways) 12 लम्‍बाई (890 किमी) – जबलपुर से जयपुर (Jabalpur to Jaipur)
    29. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 12 ए लम्‍बाई (333 किमी) – जबलपुर से झाँसी (Jabalpur to Jhansi)
    30. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 13 लम्‍बाई (691 किमी) – सोलापूर से मंगलौर (Solapur to Mangalore)
    31. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 14 लम्‍बाई (450 किमी) – बेअवर से राधानपुर (Beawar to Radhanpur)
    32. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 15 लम्‍बाई (1,526 किमी) – पठानकोट से समाख्याली (Pathankot to Samakhiali)
    33. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 16 लम्‍बाई (460 किमी) – निज़ामाबाद से जगदलपुर (Nizamabad to Jagdalpur)
    34. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 17 लम्‍बाई (1,269 किमी) – पनवेल से इदपल्ली (Panvel to Edapally)
    35. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 17 ए लम्‍बाई (19 किमी) – कोर्टलम से मढ़गाव (Cortalim to Murmugao)
    36. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 17 बी लम्‍बाई (40 किमी) – पौंड वर्ना से वास्को (Ponda Verna to Vasco)
    37. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 18 लम्‍बाई (369 किमी) – कुरनूल से चित्तूर (Kurnool to Chittoor)
    38. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 18A लम्‍बाई (50 किमी) – पुथलपट्टू से तिरुपति (Puthalapattu to Tirupati)
    39. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 19 लम्‍बाई (240 किमी) – गाज़ीपुर से पटना (Ghazipur to Patna)
    40. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 20 लम्‍बाई (220 किमी) – पठानकोट से मंडी (Pathankot to Mandi)
    41. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 21लम्‍बाई (323 किमी) – चंड़ीगढ़ से मनाली (Chandigarh to Manali)
    42. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 21A लम्‍बाई (65 किमी) – पिंजौर से स्‍वारघाट (Pinjore to Swarghat)
    43. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 22 लम्‍बाई (459 किमी) – अंबाला से शिपकिला (Ambala to Shipkila)
    44. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 23 लम्‍बाई (459 किमी) – चस से तलचेर (Chas to Talcher)
    45. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 24 लम्‍बाई (438 किमी) – दिल्ली से लखनऊ (Delhi to Lucknow)
    46. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 24ए लम्‍बाई (17 किमी) – बख्शी का तालाब से चेन्हट (Bakshi Ka Talab to Chenhat)
    47. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 25 लम्‍बाई (352 किमी) – लखनऊ से शिवपुरी (Lucknow to Shivpuri)
    48. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 26 लम्‍बाई (396 किमी) – झाँसी से लखान्दों (Jhansi to Lakhnadon)
    49. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 27 लम्‍बाई (93 किमी) – इलाहाबाद से मंगावन (Allahabad to Mangawan)
    50. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 28 लम्‍बाई (570 किमी) – मुजफ्फरपुर से लखनऊ (Muzaffarpur to Lucknow)
    51. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 28 ए लम्‍बाई (68 किमी) – पीपरा से भारतीय नेपाल सीमा (Pipra to Indo and Nepal Border)
    52. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 28 सी लम्‍बाई (184 किमी) – बाराबंकी से नेपाल सीमा (Barabanki to Nepal Border)
    53. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 29 लम्‍बाई (196 किमी) – गोरखपुर से वाराणसी (Gorakhpur to Varanasi)
    54. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 30 लम्‍बाई (230 किमी) – मोहनिया से बख्तियारपुर (Mohania to Bakhtiarpur)
    55. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 30 ए लम्‍बाई (65 किमी) – फतुहा से बर्ह (Fatuha to Barh)
    56. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 31 लम्‍बाई (1,125 किमी) – बरही से अमीनगाँव (Barhi to Amingaon)
    57. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 31 ए लम्‍बाई (92 किमी) – सिवोक से गंगटोक (Sevok to Gangtok)
    58. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 31 बी लम्‍बाई (19 किमी) – उत्तरी सलमारा से जोगीघोपा (North Salmara to Jogighopa)
    59. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 31सी लम्‍बाई (235 किमी) – गलगलिया के पास से बिजनी (Near Galgalia to Bijni)
    60. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 32 लम्‍बाई (179 किमी) – गोविंदपुर से जमशेदपुर (Gobindpur to Jamshedpur)
    61. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 33 लम्‍बाई (352 किमी) – बरही से बहाराघोरा (Barhi to Baharagora)
    62. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 34 लम्‍बाई (443 किमी) – दलकोला से कोलकाता (Dalkhola to Kolkata)
    63. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 35 लम्‍बाई (61 किमी) – बरसात से भारत बांगलादेश सीमा (Barasat to India and Bangladesh border)
    64. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 36 लम्‍बाई (170 किमी) – नौवगौँग से दीमापुर (मणिपुर रोड) (Nowgong to Dimapur)(Manipur Road)
    65. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 37 लम्‍बाई (680 किमी) – गोलपरा से शैखोआघाट (Goalpara to Saikhoaghat)
    66. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 37 ए लम्‍बाई (23 किमी) –कुआरीताल से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तक (Kuarital to Junction with NH 52)
    67. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 38 लम्‍बाई (54 किमी) – मुकूम से लेखपानी (Makum to Lekhapani)
    68. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 39 लम्‍बाई (436 किमी) – नुमालीगढ़ से भारत बर्मा सीमा (Numaligarh to Indo Burma Border)
    69. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 40 लम्‍बाई (216 किमी) – जोरबाट से जोवाई (Jorabat to Jowai)
    70. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 41 लम्‍बाई (51 किमी) – कोलाघाट से हल्दिया बंदरगाह (Kolaghat to Haldia Port)
    71. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 42 लम्‍बाई (261 किमी) – संबलपुर से कटक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के संगम तक (Sambalpur Angual Junction with NH5 near Cuttack)
    72. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 43 लम्‍बाई (551 किमी) – उड़ीसा सीमा से जगदलपुर विज़ियानागरम नतवलासा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के संगम तक (Orissa border to Jagdalpur and Vizianagaram Junction with NH 5 near Natavalasa)
    73. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 44 लम्‍बाई (630 किमी) – शिलौंग से सब्रूम (Shillong to Sabroom)
    74. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 44 ए लम्‍बाई (230 किमी) –एज़वाल से मनु (Aizawl to Manu)
    75. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 45 लम्‍बाई (387 किमी) – चेन्नई से थेनी (Chennai to Theni)
    76. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 45ए लम्‍बाई (190 किमी) – विल्लुपुरम से नागापतनम (Villupuram to Nagapattinam)
    77. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 45बी लम्‍बाई (257 किमी) – त्रिची से टुतिकोरिन (Trichy to Tuticorin)
    78. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 46 लम्‍बाई (132 किमी) – कृश्नागिरि से रानीपेट (Krishnagiri to Ranipet)
    79. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 47 लम्‍बाई (640 किमी) – सलेम से कन्या कुमारी (Salem to Kanyakumari)
    80. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 47ए लम्‍बाई (6 किमी) –राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के संगम से विलिंगटन द्वीप (Junction with NH 47 at Kundanoor to Willington Island)
    81. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 48 (328 किमी) – बेंगलोर से मैंगलोर (Bangalore to Magalore)
    82. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 49 (440 किमी) – कोचीन से धनुषकोडी (Kochi to Dhanushkodi)
    83. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 50 (192 किमी) – नासिक से पुणे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 4 तक (Nasik to Junction with NH 4 near Pune)
    84. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 51 (149 किमी) – पैकन से दालु (Paikan to Dalu)
    Complete List of National Highways in India, ]national highways and their length, state highways in india, longest national highways in india, 

    भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग 2 - List of National Highways in India Part 2

    $
    0
    0

    भारत में अनेकों राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) हैं हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के बारे में बतातेे हैं तो आइये जानते हैं भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग 2 - List of National Highways in India Part 2

    भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची भाग 2 - List of National Highways in India Part 2

    1. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 52 लम्‍बाई (850 किमी) – बैहाटा से सैखोआघाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 37 तक (Baihata to Junction with NH 37 near Saikhoaghat)
    2. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 52ए लम्‍बाई (57 किमी) – बाँदेर देवा से गोहपुर (Banderdewa to Gohpur)
    3. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 52B लम्‍बाई (31 किमी) – कुलाजन से डिब्रूगढ़ (Kulajan to Dibrugarh)
    4. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 53 लम्‍बाई (320 किमी) – बदरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से इंफाल (Junction with NH 44 near Badarpur to Imphal)
    5. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 54 लम्‍बाई (850 किमी) – दबाका से टुइपाँग (Dabaka to Tuipang)
    6. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 54A लम्‍बाई (9 किमी) – थेरिआट से लुंगिई (Theriat to Lunglei)
    7. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 54B लम्‍बाई (27 किमी) – वीनस सैडल से सैहा (Venus Saddle to Saiha)
    8. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 55 लम्‍बाई ( 77 किमी) – सिलीगुढ़ी से दार्जीलिंग (Siliguri to Darjeeling)
    9. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 56 लम्‍बाई (285 किमी) – लखनऊ से वाराणसी (Lucknow to Varanasi)
    10. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 56A लम्‍बाई (13 किमी) – चेनहट(राष्ट्रीय राजमार्ग 28) - Km16(राष्ट्रीय राजमार्ग 56) (Chenhat (NH 28) to 16 (NH 56 किमी)
    11. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 57 लम्‍बाई (310 किमी) – मुज्फ्फरपुर से पुर्निया (Muzaffarpur to Purnea)
    12. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 58 लम्‍बाई (538 किमी) – दिल्ली से मन पास (Delhi to Mana Pass)
    13. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 59 लम्‍बाई (350 किमी) – अहमदाबाद से इंदौर (Ahmedabad to Indore)
    14. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 59A लम्‍बाई (264 किमी) – इंदौर से बेतुल (Indore to Betul)
    15. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 60 लम्‍बाई (446 किमी) – बालासोर से मोर्ग्राम (Balasore to Moregram)
    16. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 61 लम्‍बाई (240 किमी) – कोहिमा से झाँजी (Kohima to Jhanji)
    17. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 62 लम्‍बाई (195 किमी) – डमरा से डालु (Damra to Dalu)
    18. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 63 लम्‍बाई (432 किमी) – अंकोला से गूटी (Ankola to Gooty)
    19. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 64 लम्‍बाई (256 किमी) – चंड़ीगढ़ से डबवाली (Chandigarh to Dabwali)
    20. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 65 लम्‍बाई (690 किमी) – अंबाला से पाली (Ambala to Pali)
    21. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 66 लम्‍बाई (214 किमी) – Pondy to Krishnagiri
    22. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 67 लम्‍बाई (555 किमी) – Nagapattinam to Gundlupet
    23. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 68 लम्‍बाई (134 किमी) – उलुन्ड्रुपेट से सलेम (Ulundrupet to Salem)
    24. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 69 लम्‍बाई (350 किमी) – नागपुर से ओबेदुल्लागंज (Nagpur to Obedullaganj)
    25. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway)70 लम्‍बाई (170 किमी) – जालंधर से मंडी (Jalandhar to Mandi)
    26. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 71 लम्‍बाई (307 किमी) – जालंधर से बावल (Jalandhar to Bawal)
    27. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 71A लम्‍बाई (72 किमी) – रोहतक से पानीपत (Rohtak to Panipat)
    28. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 72 लम्‍बाई (200 किमी) – अंबाला से हरिद्वार (Ambala to Haridwar)
    29. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 72A लम्‍बाई (45 किमी) – छुटमलपुर से देहरादून (Chhutmalpur to Dehradun)
    30. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 73 लम्‍बाई (188 किमी) – रुड़की से पँचकुला (Roorkee to Panchkula)
    31. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 74 लम्‍बाई (300 किमी) – हरिद्वार से बरेली (Haridwar to Bareilly)
    32. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 75 लम्‍बाई (955 किमी) – ग्वालियर से राँची (Gwalior to Ranchi)
    33. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 76 लम्‍बाई (1,007 किमी) – पिंडवारा से इलाहाबाद (Pindwara to Allahabad)
    34. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 77 लम्‍बाई (142 किमी) – हाज़ीपुर से सोनबरसा (Hajipur to Sonbarsa)
    35. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 78 लम्‍बाई (559 किमी) – कटनी से गुम्ला (Katni to Gumla)
    36. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 79 लम्‍बाई (500 किमी) – अज़मेर से इंदौर (Ajmer to Indore)
    37. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 79A लम्‍बाई (35 किमी) – किशनगढ़ से नसीराबाद (Kishangarh to Nasirbad)
    38. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 80 लम्‍बाई (310 किमी) – मोकामेह से फरक्का (Mokameh to Farrakka)
    39. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 81 लम्‍बाई (100 किमी) – कोरा से माल्दा (Kora to Malda)
    40. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 82 लम्‍बाई (130 किमी) – गया से मोकामेह (Gaya to Mokameh)
    41. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 83 लम्‍बाई (130 किमी) – पटना से धोबी (Patna to Dhobi)
    42. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 84 लम्‍बाई ( 60 किमी) – आरह से बक्सर (Arrah to Buxar)
    43. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 85 लम्‍बाई (95 किमी) – छपरा से गोपालगंज (Chhapra to Gopalganj)
    44. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 86 लम्‍बाई (674 किमी) – कानपुर से देवास (Kanpur to Dewas)
    45. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 87 लम्‍बाई (83 किमी) – रामपुर से नैनीताल (Rampur to Nainital)
    46. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 88 लम्‍बाई (115 किमी) – शिमला से राष्ट्रीय राजमार्ग 20 (Shimla to NH 20)
    47. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 90 लम्‍बाई (100 किमी) – बरन से अक्लेरा (Baran to Aklera)
    48. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 91 लम्‍बाई (405 किमी) – गाज़ियाबाद से कानपुर (Ghaziabad to Kanpur)
    49. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 92 लम्‍बाई (171 किमी) – भोंगाँव से ग्वालियर (Bhongaon to Gwalior)
    50. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 93 लम्‍बाई (220 किमी) – आगरा से मुरादाबाद (Agra to Moradabad)
    51. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 94 लम्‍बाई (160 किमी) – हृषिकेश से यमुनोत्री (Hrishikesh to Yamunotri)
    52. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 95 लम्‍बाई (225 किमी) – खरड़(चंडीगढ़) से फ़िरोज़पुर (Kharar (Chandigarh) to Ferozepur)
    53. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 96 लम्‍बाई (160 किमी) – फैज़ाबाद से इलाहाबाद (Faizabad to Allahabad)
    54. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 97 लम्‍बाई (45 किमी) – गाज़ीपुर से सैयदराजा (Ghazipur to Saiyedraja)
    55. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 98 लम्‍बाई (207 किमी) – पटना से राजहरा (Patna to Rajhara)
    56. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 99 लम्‍बाई (110 किमी) – दोभी से चाँदवा (Dobhi to Chandwa)
    57. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 100 लम्‍बाई (118 किमी) – चत्र से बोगोडा (Chatra to Bagodar)
    58. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 101 लम्‍बाई (60 किमी) – छपरा से मोहमदपुर (Chhapra to Mohammadpur)
    59. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 102 लम्‍बाई (80 किमी) – छपरा से मुज़्फ्फरपुर (Chhapra to Muzaffarpur)
    60. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 103 लम्‍बाई (55 किमी) – हाज़ीपुर से मुश्रीघरारी (Hajipur to Mushrigharari)
    61. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 104 लम्‍बाई (160 किमी) – च्किया से नरह्रिया (Chakia to Narahai)
    62. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 105 लम्‍बाई (66 किमी) – दरभंगा से जयनगर(Darbhanga to Jaynagar)
    63. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 106 लम्‍बाई (130 किमी) – बीरपुर से बीहपुर (Birpur to Bihpur)
    64. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 107 लम्‍बाई (145 किमी) – महेस्ग्खुंट से पुर्निया (Maheshkhunt to Purnea)
    65. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 108 लम्‍बाई (127 किमी) – धराशु से गंगोत्रीधाम (Dharasu to Gangotri Dham)
    66. राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 109 लम्‍बाई (76 किमी) – रुद्रप्रयाग से केदारनाथ (Rudraprayag to kedarnath Dham)
    Complete List of National Highways in India, ]national highways and their length, state highways in india, longest national highways in india,

    नाऊन को एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम - Rule of Changing Plural Noun to Singular Noun

    $
    0
    0

    Rule of Changing Plural Noun to Singular Noun

    नाऊन को एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम - Rule of Changing Plural Noun to Singular Noun

    1. कुछ Singular Nouns के अंत में S जोडकर उन्‍हें Plural बनाया जाता है
    • जैसे - Books, Hens, Dogs
  • कुछ Singular Nouns जिनके अंत में x, ch, ss,sh,s,o,z आता हो तो ऐसे Singular Nouns के अंत में es जोडकर उन्‍हें Plural बनाया जाता है
    • जैसे - Foxes, Heroes, Texes
  • कुछ Singular Nouns के अंत में ch से हो परन्‍तु उनका उच्‍चारण क (K) की तरह हो तो एेेसे Singular Nouns के अतं में s जोडकर Plural बनाया जाता है
    • जैसे - Conch, Monarch,
  • जिस Nouns के अंत मेंं f या fe हो तो f या fe को v में बदलकर उसमें es जोड कर Plural बनाया जाता है
    • जैसे - (Wolf-Wolves) (Leaf-Leaves)
  • लेकिन कुछ Nouns में यह नियम लागू नहीं होता है
    • जैसे - (roof-roofs) (gulf-gulfs) (reef- reefs)
  • जिस Nouns के अंत में y हो और y के पहले कोई consonant हो तो y को ies में बदलकर Plural बनाया जाता है
    • जैसे - (Duty-Duties) (fly-flies) (army-armies)
  • जिन Nouns के अंत में y के पहले कोई vowel हो तो उसमें सिर्फ s जोडकर Plural बनाया जाता है
    • जैसे - (Key-Keys) (Play-Plays) (Valley-Valleys)
  • Compound Noun का Plural उनके Principal/Main शब्‍द को Plural बनाकर किया जाता है
    • जैसे - (Sister-in-low - Sisters-in-low), (Chief-minister - Chief-ministers)
  • लेकिन ऐसेे Compound Noun जो Man तथा Woman से बने हों तो दोनों Parts को Plural बनाया जाता हैै
    1. जैसे - (Man-teacher - Men teachers), (Woman-servant - Women-servants)
    Singular & Plural Nouns | Definition, Examples, Singular & Plural Nouns: Definitions, Rules, Singular Nouns and Plural Nouns, Change Plural Noun to Singular Noun

    राष्‍ट्रीय संविधान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Constitution Day

    $
    0
    0
    भारत में प्रत्‍येक वर्ष 26 नवंबर के दिन राष्‍ट्रीय संविधान दिवस (National Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है वर्ष 1949 में 26 नवम्बर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था, जो 26 जनवरी, 1950 को प्रभाव में आया तो आइये जानते हैं राष्‍ट्रीय संविधान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Constitution Day

    Important information about National Constitution Day

    राष्‍ट्रीय संविधान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Constitution Day


    1. डॉ भीमराव अम्‍बेडकर (Dr BR Ambedkar) को भारतीय संविधान (Indian Constitution) के जनक के रूप में जाना जाता है
    2. भारतीय संविधान (Indian Constitution) को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का वक़्त लगा था
    3. संविधान पारित होने के बाद सभी 284 संसद सदस्यों से इस पर हस्ताक्षर लिए गए जिनमे 15 महिला सदस्य भी शामिल थीं
    4. भारत के संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिखित संविधान माना जाता है
    5. संविधान की मूल प्रति को आज भी हीलियम के अंदर डाल के भारतीय संसद की लाइब्रेरी में रखा गया है
    6. भारत का मूल संविधान प्रिंट नहीं किया गया था बल्कि यह हाथ से लिखा गया था
    7. भारतीय संविधान को हिन्‍दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिखा गया था
    8. 26 जनवरी 1950 को ही सारनाथ में अशोक द्वारा बनवाए गए सिंह स्तंभ को भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के तौर पर अपनाया गया था
    9. 26 जनवरी 1950 को ही सिंह स्तंभ के पहिए, बैल और घोड़े की मूर्ति वाले हिस्से को राष्ट्रीय चिह्न बनाया गया
    10. संविधान सभा के प्रथम स्थायी अध्यक्ष सचिदानन्द सिन्हा थे
    11. संविधान सभा में महिला सदस्य के रूप में सरोजनी नायडू एवं श्रीमति हंसा मेहता चुनी गई थी
    History of Constitution Day, Constitution Day Facts, constitution day in hindi
    Viewing all 704 articles
    Browse latest View live


    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>