November 29, 2016, 11:57 pm
वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस (Scientist Jagadish Chandra Bose) भारत के महान थे उन्हें रेडियो विज्ञान का पिता माना जाता है वे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया आइये जानते हैं जगदीश चंद्र बोस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - important information about Jagadish Chandra Bose
जगदीश चंद्र बोस का जीवन परिचय - Biography of Jagadish Chandra Bose
- जगदीश चंद्र बोस (Jagadish Chandra Bose) का जन्म 30 नवम्बर 1858 को बांग्लादेश में ढाका जिले के फरीदपुर के मेमनसिंह में हुआ था
- इनके पिता का नाम भगवान चन्द्र बोस था
- जगदीश चंद्र बोस ने ग्यारह वर्ष की आयु तक इन्होने गांव के ही एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की
- भौतिक शास्त्र में बी. ए. की डिग्री प्राप्त करने के बाद 22 वर्षीय बोस चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा के लिए लंदन चले गए
- जगदीश चंद्र बोस वर्ष 1885 में स्वदेश लौट कर आये और भौतिक विषय के सहायक प्राध्यापक के रूप में 'प्रेसिडेंसी कॉलेज'में अध्यापन करने लगे
- जगदीश चंद्र बोस ने वनस्पति विज्ञान में कई महत्त्वपूर्ण खोजें की साथ ही वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे
- उन्हें बंगाली विज्ञानकथा-साहित्य का पिता भी माना जाता है
- इन्होंने एक यन्त्र क्रेस्कोग्राफ का आविष्कार किया और इससे विभिन्न उत्तेजकों के प्रति पौधों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया.
- बायोफिजिक्स (Biophysics ) के क्षेत्र में उनका सबसे बड़ा योगदान यह था की उन्होंने दिखाया की पौधो में उत्तेजना का संचार इलेक्ट्रिकल माध्यम से होता हैं ना की केमिकल माध्यम से
- उनके योगदान को देखते हुए चाँद पर प्राप्त ज्वालामुखी विवर को भी उन्ही के नाम पर रखा गया
- वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक अमरीकन पेटेंट प्राप्त किया
- जगदीश चंद्र बोस की मृत्यु 23 नवंबर, 1937 को बंगाल के गिरिडीह नगर में हुई थी
Remembering Sir Jagadish Chandra Bose, Jagadish Chandra Bose Facts, Jagadish Chandra Bose Biography, Short Biography of Sir Jagadish Chandra Bose,
↧
November 30, 2016, 11:27 pm
एडस एक ऐसी
महामारीहै जो पूरेे विश्व में फैल चुकी है इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 1 दिसम्बर के दिन पूरे विश्व में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उदृेश्य लोगों को एड्स (AIDS) (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम) (Acquired Immunodeficiency Defishiansi Syndrome ) के प्रति जागरूकता फैलाना है आइये जानते हैं विश्व एड्स दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about World AIDS Day
विश्व एड्स दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about World AIDS Day
- विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाने की आधिकारिक घाेेषणा वर्ष 1995 में अमेरिका के राष्ट्रपति विलियम क्लिंटन (Bill Clinton) ने की थी जिनका अनुसरण दुनियॉ भर के देशों द्वारा किया गया
- विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) की परिकल्पना 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन जिनेेवा स्विट्जरलैंड के एड्स ग्लोवल कार्यक्रम के सूूचना अधिकारी थॉमस नेट्टर और जेम्स डब्ल्यू बन्न (James W. Bann) ने की थी
- उन्होने एड्स दिवस मनाने का यह विचार एड्स ग्लोवल कार्यक्रम के निदेशक डॉ जोनाथन मन्न (Dr. Jonathan Mnn) से साझा किया और उन्होने इसे स्वीकृति दे दी
- वर्ष 1988 से 1 दिसंबर के दिन को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जानेे लगा
- आपको जानकर आर्श्चय होगा कि एक अनुमान के मुताविक 1981 से 2007 तक करीब 25 लाख लोगों की मृृत्यु एच आई बी सक्रमण के कारण हो गई
- 2007 में लगभग दो लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हुऐ
- धीरे धीरे विश्व एड्स दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य समारोह बन गया
- चुकि युवा ही नहीं हर उम्र का व्यक्ति इस बीमारी से पीडित होने लगा इस लिए सभी उम्र और वर्ग के लोगोंं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित किये गये जिसमें हर वर्ष की एक अलग थीम बनाई गयी
- 1988 में विश्व एड्स दिवस अभियान की थीम का नाम "संचार"था
- 2007 के बाद से विश्व एड्स दिवस को व्हाइट हाऊस द्वारा एड्स रिवन (AIDS ribbon) का एक प्रतीक देकर शुरू किया गया
Tag -World AIDS Day, 10 facts about World Aids Day, What is the red ribbon in Hindi
↧
↧
December 1, 2016, 10:28 pm
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ( DR.Rajendra in Hindi) बेहद प्रतिभाशाली और विद्वान व्यक्ति थे उन्होने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई आइये जानते हैं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about DR.Rajendra Prasad in Hindi
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जीवन परिचय - Biography of DR. Rajendra Prasad
- डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को बिहार (Bihar)प्रान्त के एक छोटे से गाँव जीरादेयू हुआ था
- इनके पिता का नाम महादेव सहाय तथा माता का नाम कमलेश्वरी देवी था
- प्रसाद जी की प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के गांव जीरादेई में हुई
- डॉ राजेन्द्र प्रसाद का विवाह 12 वर्ष की अवस्था में राजवंशी देवी से हुुआ था
- प्रसाद जी ने 18 वर्ष की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रवेश लिया
- इसके बाद 1902 में उन्होंने कलकत्ता प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश लिया 1915 में कानून में मास्टर की डिग्री पूरी की जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
- डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को भारत झोडो आन्दोलन में भाग लेने के कारण्ा 1942 में जेल जाना पड़ा
- राजेन्द्र प्रसाद जी 26 जनवरी 1950 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने और वे इस पद पर 1962 तक रहे थे
- भारत के राष्ट्रपति (President of India)बनने से पहले तीन बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, और संविधान सभा के अध्यक्ष रह चुके थे
- भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न अवार्ड की शुरुआत राजेंद्र प्रसाद के द्वारा 2 जनवरी 1954 को हुई थी उस समय केवल जीवित व्यक्ति को ही भारत रत्न दिया जाता था
- अपने राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए सन 1962 में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया था
- डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी का निधन 28 फरवरी, 1963 को हो गया
Teg - Short biography of Dr. Rajendra Prasad, Short Essay on 'Dr. Rajendra Prasad' in Hindi, Facts About Dr Rajendra Prasad
↧
December 3, 2016, 6:39 am
प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर के दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस जाता है वर्ष 1992 से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है आइये जाानते हैं अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about the International Day of Disabled
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about the International Day of Disabled
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को 1992 से पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ हर साल लगातार मनाया जा रहा है
- वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था
- इस दिन को मनानेे का उदृेश्य समाज में उनके आत्म-सम्मान, लोक-कल्याण और सुरक्षा की प्राप्ति के लिये दिव्यांगजनों की सहायता करना है
प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के लिए एक विशेष थीम होती है आइये जानते हैं अब तक रही थीम के बारे में
अब तक रही दिव्यांग दिवस की थीम
- वर्ष 1998 का थीम था “कला, संस्कृति और स्वतंत्र रहन-सहन”।
- वर्ष 1999 का थीम था “नयी शताब्दी के लिये सभी की पहुंच”।
- वर्ष 2000 का थीम था “सभी के लिये सूचना क्रांति कार्य निर्माण”।
- वर्ष 2001 का थीम था “पूर्ण सहभागिता और समानता: प्रगति आँकना और प्रतिफल निकालने के लिये नये पहुंच मार्ग के लिये आह्वान”।
- वर्ष 2002 का थीम था “स्वतंत्र रहन-सहन और दीर्घकालिक आजीविका”।
- वर्ष 2003 का थीम था “हमारी खुद की एक आवाज”।
- वर्ष 2004 का थीम था “हमारे बारे में कुछ नहीं, बिना हमारे”।
- वर्ष 2005 का थीम था “विकलांगजनों का अधिकार: विकास में क्रिया”।
- वर्ष 2006 का थीम था “ई- एक्सेसिबिलीटी”।
- वर्ष 2007 का थीम था “विकलांगजनों के लिये सम्माननीय कार्य”।
- वर्ष 2008 का थीम था “विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर सम्मेलन: हम सभी के लिये गरिमा और न्याय”।
- वर्ष 2009 का थीम था “एमडीजी का संयुक्त निर्माण: पूरी दुनिया में विकलांग व्यक्तियों और उनके समुदायों का सशक्तिकरण”।
- वर्ष 2010 का थीम था “वादे को बनाये रखना: 2015 और उसके बाद की ओर शताब्दी विकास लक्ष्य में मुख्यधारा विकालांगता”।
- वर्ष 2011 का थीम था “सभी के लिये एक बेहतर विश्व के लिये एक साथ: विकास में विकलांग व्यक्तियों को शामिल करते हुए”।
- वर्ष 2012 का थीम था “सभी के लिये एक समावेशी और सुगम्य समाज उत्पन्न करने के लिये बाधाओं को हटाना”।
- वर्ष 2013 का थीम था “बाधाओं को तोड़ें, दरवाज़ों को खोलें: सभी के लिये एक समावेशी समाज और विकास”।
- वर्ष 2014 का थीम था “सतत् विकास: तकनीक का वायदा”।
- वर्ष 2015 का थीम था “समावेश मायने रखता है: सभी क्षमता के लोगों के लिये पहुंच और सशक्तिकरण”।
Tag - International Day of Disabled Persons 2016, United Nations' International Day of Persons with Disabilities, International Day of People with a Disability,
↧
December 4, 2016, 11:56 pm
डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) एक दलित राजनीतिक नेता और
भारतीय संविधान (Indian Constitution)के मुख्य शिल्पकार के तौर पर पहचाना जाता है डॉ भीमराव आंबेडकर जी को डा. बाबा साहब कहकर भी पुकारा जाता था आइये जानते हैं डा. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Dr Bhim Rao Ambedkar in Hindi
डॉ. भीमराव राम अंबेडकर का जीवन परिचय - Biography of Dr. Bhim Rao Ambedkar in hindi
- डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था
- इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई मुरबादकर था
- डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) अपने पिता-माता रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की 14 वीं व अंतिम संतान थे
- इनके पिता भारतीय सेना की मऊ छावनी में सेवा में थे
- वे अपनेे माता पिता की चौदहवीं संतान थे
- भीमराव अंबेडकर का जन्म निम्न वर्ण की महार जाति में हुआ था
- अंबेडकर जी ने सन 1907 में मैट्रिकुलेशन पास की और उसके बाद वे बड़ौदा महाराज की आर्थिक सहायता से एलिफिन्सटन कॉलेज से 1912 में ग्रेजुएट हुए
- उन्होंने अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय से सन 1915 में अर्थशास्त्र से एम.ए. किया
- इसके बाद प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री सेलिगमैन के मार्गदर्शन में आम्बेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से 1917 में पी एच. डी. की उपाधी प्राप्त कर ली
- भीमराव अंबेडकर विदेश जाकर अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय थे
- भारत आने के बाद अंबेडकर जी 1926 में बम्बई की विधान सभा के सदस्य नामित किए गए
- भारत के संविधान के निर्माण में अंबेडकर जी प्रमुख भूमिका थी
- भारतीय संविधान का मुख्य निर्माता उन्हीं को माना जाता है
- अंग्रेज़ी में उनकी रचनावली 'डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर राइटिंग्स एंड स्पीचेज'नाम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित की गई है
- हिन्दी में उनकी रचनावली 'बाबा साहब डॉक्टर आम्बेडकर सम्पूर्ण वाङ्मय'के नाम से भारत सरकार द्वारा प्रकाशित की गई है
- डॉ. अंबेडकर को भारतीय बौद्ध भिक्षुओं ने बोधिसत्व की उपाधि प्रदान की थी
- 6 दिसंबर 1956 को मधुमेह से पीड़ित होन के कारण अंबेडकर जी की मृत्यु हो गई
- डॉ भीम राव अंबेडकर जी को वर्ष 1990 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna)से सम्मानित किया गया था
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को ‘समानता का प्रतीक’ कहा जाता है
- डॉ. अम्बेडकर ही एक मात्र भारतीय हैं जिनकी portrait लन्दन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है
Tag- Biography, Profile of Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi, Br Ambedkar Biography in Hindi, Dr. Bhimrao Ambedkar life history, Unknown facts about B. R. Ambedkar, interesting facts about dr b r ambedkar, important information about dr bhim rao ambedkar
↧
↧
December 5, 2016, 8:18 pm
जयललिता (Jayalalithaa) जिन्हें अम्मा के नाम से भी जाना जाता था वे तमिल फ़िल्मों की अभिनेत्री भी थीं जयललिता ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (All India Anna DMK party) की नेता थींं आइये जानते हैं जयललिता जी केे बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Jayalalitaj in Hindi
जयललिता का जीवन परिचय - biography of Jayalalitha
- जयललिता (Jayalalithaa) का जन्म 24 फरवरी, 1948 मांड्या जिले केे पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था
- इनके पिता का नाम जयराम तथा माता का नाम वेदवल्ली था
- जयललिता का पूरा नाम जयललिता जयराम था
- जयललिता जब दो साल की थी तभी उनके पिता का मृत्यु हो गई थी
- इनकी माता ने इनकेे पिता की मृत्यु के बाद तमिल सिनेमा मेंं काम करना शुरू कर दिया और अपना नाम बदलकर संध्या रखा लिया था
- उनकी प्रारंभिक शिक्षा पहले बंगलौर और बाद में चेन्नई में हुई
- जयललिता (Jayalalithaa) जी ने अपनी मॉ के कहने पर मात्र 15 वर्ष की आयु में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था
- जयललिता (Jayalalithaa) की पहली कन्नड भाषा फिल्म 'चिन्नाडा गोम्बे'है जो 1964 में प्रदर्शित हुई थी
- उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़, अँग्रेजी और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है
- जयललिता (Jayalalithaa) ने 1982 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की सदस्यता ग्रहण
- सन 1984 में उन्हें तमिलनाडु से राज्यसभा का सदस्य बनाया गया
- सन 1989 में तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष की नेता बनने वाली वे प्रथम महिला थीं
- सन 1991 में वे पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं थींं
- आय से अधिक संपत्ति’ के एक मामले में 27 सितम्बर 2014 को सजा भी हुई और मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा पर कर्णाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई 2015 को बरी कर दिया जिसके बाद वे पुनः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बन गयीं
- तमिलनाडु (Tamil Nadu)प्रदेश में पहली बार महिला थाने खुलवाने का श्रेय भी जयललिता को जाता है
- जयललिता ने लगभग 300 फिल्मों मेंं काम किया था
- चेन्नई केे अपोलो अस्पताल में 5 दिसंबर 2016 को देर रात 11:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली
जयललिता जी का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल
- 24 जून, 1991 - 12 मई, 1996
- 14 मई, 2001 - 21 सितंबर, 2001
- 02 मार्च, 2002 - 12 मई, 2006
- 29 फरवरी, 2011 - 27 सितंबर, 2014
- 23 मई, 2015 से - 5 दिसंबर 2016
अम्मा की 20 जनकल्याणकारी योजनाएं - Amma's 20 welfare schemes
- अम्मा फ्री वाई-फाई (Amma Free Wi-Fi)
- अम्मा बेबी केयर किट्स (Amma Baby Care Kits)
- अम्मा पीपल सर्विस (Amma People Service)
- अम्मा एजुकेशन स्कीम (Amma Education Scheme)
- अम्मा स्किल (Amma skill)
- अम्मा नमक (Amma salt)
- अम्मा सीमेंट स्कीम (Amma Cement Scheme)
- अम्मा मेडिकल स्टोर (Amma Medical Store)
- अम्मा मैरिज हॉल (Amma Marriage Hall)
- अम्मा कॉल सेंटर (Amma call center)
- अम्मा टेबल फैन (Amma table fan)
- अम्मा टीएनएफडीसी फिश स्टॉल (Amma Tianfdisi Fish sta)
- अम्मा बीज (Amma seed)
- अम्मा कैंटीन (Amma canteen)
- अम्मा मिनरल वाटर (Amma Mineral Water)
- अम्मा थिएटर (Amma theater)
- जया टीवी (Jaya TV)
- अम्मा मोबाइल फोन (Amma mobile phone)
- अम्मा लैपटॉप (Amma laptop)
- अम्मा ग्राइंडर (Amma Grinder)
Tag-Brand Amma: the mother of welfare schemes, tamilnadu cm jayalalithaa five important decision for public, important things to know about Jayalalithaa, Interesting Facts About Jayalalitha,
↧
December 7, 2016, 12:24 am
आज केे युग में एड्स बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (Acquired Immunodeficiency Defisianshi Syndrome ) है एड्स एच.आई.वी. वायरस (HIV. Virus) से होता है आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में और अधिक जानकारी -
क्या है एड्स - What is AIDS
एड्स (AIDS) एक बीमारी है जो अब एक महामारी का रूप धारण कर चुकी है यह एक एेसी बीमारी है जिसमें मानव अपने प्राकृतिक प्रतिरक्षण क्षमता (Natural immunity capacity) खो देता है यह बीमारी एच.आई.वी वायरस के मानव शरीर में प्रवेश करने के कारण होती है एड्स पीड़ित के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता के कम होने के कारण उसके शरीर में आम सर्दी जुकाम से लेकर क्षय रोग जैसे रोग तक सहजता से हो जाते हैं और उनका इलाज करना कठिन हो जाता हैं एच.आई.वी. संक्रमण को एड्स की स्थिति तक पहुंचने में 8 से 10 वर्ष या इससे भी अधिक समय लग सकता है एच.आई.वी से ग्रस्त व्यक्ति वर्षों तक बिना किसी विशेष लक्षणों के जीवित रह सकते हैं इसकी खोज 1981 में हुई थी एडस एक लाइलाज बीमारी है सुरक्षा ही इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज है
क्या है एच आई वी वायरस - What is the HIV virus
एच आई वी एक प्रकार का विषाणु होता है जो मानव की राेग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रहार करता है यह मानव शरीर में रक्त के द्वारा फैलता हैै और शरीर से लाल रक्त कणिकाआें को नष्ट कर देता है लाल रक्त कणिकायें ही मानव शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखती हैंं यही वायरस लाइलाज बीमारी एड्स का कारण है यह वायरस दो प्रकार का होता है एचआईवी -1 और एचआईवी 2
एड्स के लक्षण - symptoms of AIDS
- बुखार
- सिरदर्द
- थकान
- हैजा
- मतली व भोजन से अरुचि
- लसीकाओं में सूजन
- मांसपेशियों में खिंचाव
- अकारण वजन घटना
Tag- HIV AIDS Causes, Symptoms and Treatments, Symptoms, AIDS Facts, Prevention & Treatment,
↧
December 7, 2016, 11:49 pm
संज्ञा (Noun)के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम (Pronoun) कहते हैंं, जैसे - He, She, Who, आदि आइये जानतेे हैंं सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं -
Kinds Of Pronouns - सर्वनाम के प्रकार
- Personal Pronoun (व्यक्तिगत सर्वनाम)
- Self Pronoun - (निजवाचक सर्वनाम)
- Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम)
- Relative Pronoun (सम्बंंधवाचक सर्वनाम)
- Distributive Pronoun (विभागसूचक सर्वनाम)
- Indefinite Pronoun (अनिश्चितवाचक सर्वनाम)
- Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम)
- Emphatic Pronoun (दृढतावाचक सर्वनाम)
- Reciprocal Pronoun (परस्परवाचक सर्वनाम)
Tag-Types of Pronouns - English Grammar Rules & Usage, pronoun in hindi, pronoun definition
↧
December 9, 2016, 1:01 am
श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दू धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है अपने पथ से भटके हुए अर्जुन के मार्ग दर्शन के लिए भगवान श्री कृष्ण्ा ने महाभारत के युद्ध के समय कुरूक्षेत्र में श्रीमद्भगवद्गीता को सुनाया था आइये जानते हैं श्रीमद्भगवद्गीता के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important fact about Bhagwad Gita in Hindi
श्रीमद्भगवद्गीता के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important fact about Bhagwad Gita in Hindi
- श्रीमद्भगवद्गीता गीता का आज सेे लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई थी
- श्रीमद्भगवद्गीता गीता को कुरुक्षेत्र की रणभूमि में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाया था
- भगवान श्रीकृष्ण ने गीता को रविवार के दिन सुनाया था
- जिस दिन गीता सुनाई गई थी उस एकादशी तिथि थी
- भगवान श्रीकृष्ण ने गीता को लगभग 45 मिनट में सुुनाया था
- गीता में कुल 18 अध्याय हैं
- श्रीमद्भगवद्गीता में कुल 700 श्लोक हैं
- गीता को अर्जुन के अलावा धृतराष्ट्र एवं संजय ने भी सुना था
- अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान भगवान सूर्यदेव को मिला था
- गीता को धर्म-ग्रंथो उपनिषदों की श्रेणी में रखा गया है
- गीता को अर्जुन को सुनाने का उद्देश्य अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए था
- गीता का दूसरा नाम गीतोपनिषद भी है
- गीता में श्रीकृष्ण जी द्वारा-574, अर्जुन द्वारा- 85, धृतराष्ट्र द्वारा - 1, संजय द्वारा - 40 श्लोक कहे गये हैं
- गीता महाग्रंथ महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है
- गीता का सार प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना है
Tag- Amazing Bhagavad Gita Facts, Bhagavad-Gita facts, information, secret of bhagavad gita, importance of bhagavad gita in our life, importance of bhagavad gita in students life
↧
↧
December 10, 2016, 7:49 am
use of it in english grammar - जानें कैसे करे इट का सही प्रयोग
- किसी प्राकृतिक धटना, दिन, समय, वर्ष, को बतलाने के लिए "It"का प्रयोग किया जाता ह
जैसेे - - It is winter
- It is monday
- किसी निर्जीव वस्तु के लिए सर्वनाम के रूप मेंं "It"प्रयोग किया जाता है
जैसे - - I had a pen, I lost it
- I have a dog, It is very beautiful
- छोटे-छोटे जानवर अथवा कीडे-मकोडे के लिए It का प्रयोग किया जाता है
जैसे - - It is a dog
- It is a cat
- किसी Noun या Pronoun पर जोर देने के लिए It का प्रयोग किया जाता है
जैसे - - It is Sainky who Helped him last night
- It is the director that we want to see
- छोटे बच्चे जिनके लिंग की जानकारी नहीं होती है उनकेे लिए It प्रयोग किया जाता है
जैसे - - The child was playing with its toys
- The baby is crying because it is hungry
Tag - use of it in english grammar, जानें कैसे करे इट का सही प्रयोग
↧
December 11, 2016, 7:14 am
गोमती नदी उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदीयों मेंं से एक है हिन्दुु पुुराणों के अनुसार गोमती को ब्रह्मर्षि वशिष्ठ की पुत्री माना गया है श्रीमद्भागवत गीता में भी गोमती नदी के बारे में उल्लेख हैंं तो आइये जानते हैंं गोमती नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Gomti river
गोमती नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Gomti river
- गोमती नदी का उद्गम स्थल पीलीभीत जनपद से है
- यह नदी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहती है
- इस नदी की लंबाई 940 किमी है
- इस नदी का अंत गाजीपुर के निकट गंगा नदी में है
- इस नदी की सहायक नदीयांं सई, जाेेमकाई, बनी, गच्छई, चुहा आदि हैं
- इस नदी के किनारे बसे नगर लखनऊ और जौनपुर है
- जहॉ गंगा और गोतमी नदी मिलती है वहाॅॅ मार्कंडेय महादेव जी का मंदिर है
- गोमती नदी में यातायात नावों द्वारा मुहमदी तक होता है
Tag - Facts and Information about Gomati River, Gomti River in Hindi,
↧
December 11, 2016, 10:11 pm
रजनीकांत (Rajinikanth) एक तमिल सुपर स्टार हैं जिन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं अपने जबरदस्त अभिनय और स्टाइल की वजह से पूरी दुनियॉ में जाने जातेे हैं तो आइये जानते हैं रजनीकांत (Rajinikanth) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Rajinikanth
रजनीकांत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Rajinikanth
- रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को कर्नाटक के बैंगलोर में एक मराठा परिवार में हुआ था
- इनका पूरा शिवाजी राव गायकवाड़ है
- रजनीकांत जी का शुरूआती जीवन बहुत परेशानीयों में गुजरा था मात्र पॉच बर्ष की अवस्था में इनकी मॉ का देहान्त हो गया था
- रजनीकांत जी का विवाह वर्ष 1981 में लता रजनीकांत के साथ हुुआ था
- रजनीकांत जी की दो बेटियां हैं एश्वर्या और सौंदर्या
- रजनीकांत अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं
- रजनीकांत जी अपने जीवन की शुरूआत में पहले कारपेंटर उसके बाद कुली और फिर बी.टी.एस बस कंडेक्टर के रूप में कार्य भी किया है
- वो अपनी अलग तरह से टिकट काटने और सीटी मारने की शैली को लेकर यात्रियों और दुसरे बस कंडक्टरों के बीच विख्यात थे
- इसके बाद उन्हें थियेटर में काम करने का पहला मौका मशहूर नाट्य लेखक और निदेशक टोपी मुनिअप्पा ने दिया
- टोपी मुनिअप्पा ने उन्हें महाभारत की कथा पर आधारित एक नाटक में दुर्योधन का रोल दिया
- फिल्मी दुनियॉ में रजनीकांत जी ने 1975 में कदम रखा उनकी सबसे पहली फिल्म "अर्पूव रांंगागल"थी
- नाटकों में अभिनय के दौरान मशहूर फ़िल्म निदेशक के. बालचंदर की नजर उन पर गई
- रजनीकांत जी पहले फिल्मों में विलेन का काम किया है
- रजनीकांत जी के. बालचंदर को अपना गुरू मानते हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में पहचान एस पी मुथुरामन की फिल्म "चिलकम्मा चेप्पिंंडी"से मिली थी
- रजनीकांत हिंदी, तमिल, तेलगु, मलायालम और बंगाली की फ़िल्में कर चुके हैं
- रजनीकांत जी को भारत सरकार ने सन् 2000 में उन्हें पद्द भूषण और 2016 में पद्द विभूषण से सम्मानित किया गया
- रजनीकांत के चाहने वालों ने उनके नाम से दक्षिण भारत में मन्दिर बनाया है
Tag - Super Star Rajinikanth Early Life History. Rajinikanth, Rajinikanth Biography, Life History of Rajinikanth,
↧
December 13, 2016, 3:09 am
यॅू तो हजारों लोग प्रतिदिन ट्रेनों से एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं लेकिन कुछ सफर ऐसे होते हैं जो कभी पूरे नहीं होते हैंं हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रेन दुर्घटनाओं के बारे में बतायेंगें जिनमें हजाराें लोगों की जान चली गई आइये जानते हैं भारत की सबसे बडी ऐतिहासिक रेल दुर्घटनाएं - India's largest historical train accidents
भारत की सबसे बडी ऐतिहासिक रेल दुर्घटनाएं - India's largest historical train accidents
- 6 जून 1981 - इस दिन भारत के बिहार (Bihar)राज्य एक बहुत ही खतरानाक रेल दुर्घटना हुई थी जिसमें जिसमे रात्रि में एक पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियाँ खगड़िया के पास धमारा में नदी के पुल से नीचे जा गिरी थी जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी
- 20 अगस्त 1995 - आगरा के समीप फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस की आमने-सामने की टक्कर में लगभग 305 लोगों की मौत हो गई थी वहीं लगभग 344 लोग घायल थे
- 3 अगस्त 1999 - इस दुर्घटना में दिल्ली जा रही ब्रह्पुत्र मेल अवध-असम एक्सप्रेस से गैसल, पश्चिम बंगाल (West Bengal)मे टकराई. 285 की मौत और 312 घायल हुऐ थे
- 26 नवंबर 1998 - पंजाब (Punjab)के खन्ना जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस और अमृतसर गोल्डेन टेम्पल मेल से टकराई थी इस रेल दुर्घटना में लगभग 209 लोगों की मौत हो गई थी
- 28 मई 2010 - पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संदिग्ध नक्सली हमले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी. इस हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई
- 9 सितंबर 2002 - हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें 120 लोग मारे गए
- 14 सितम्बर 1997 - मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के बिलासपुर में हुई इस रेल दुर्घटना में 100 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 200 लोग घायल थे। अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस की पांच बोगियां नदी में गिर गई थीं
- 3 अगस्त 1999 - दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल अवध-असम एक्सप्रेस से गैसल, पश्चिम बंगाल में टकराई इस हादसे में लगभग 285 की मौत हो गई थी
- 10 सितम्बर 2002 - बिहार (Bihar) के गया के रफीगंज के समीप राजधानी एक्सप्रेस की कुछ बोगियां नदी में गिर गई इस घटना में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी
- 28 मई 2010 - पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संदिग्ध नक्सली हमले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी. इस हादसे में लगभग 170 लोगों की मौत हो गई
Tag - List of Indian rail incidents, List of Major Train Accidents in india with Reasons, 10 Worst Railway Accidents in India,
↧
↧
December 13, 2016, 11:26 pm
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) भारत के प्रथम गृहमंत्री थे पटेल जी भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे पटेल जी को लौह पुरुष के नाम भी जाना जाता हैै आइये जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार -Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi
सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार -Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi
- जीवन में सब कुछ एक दिन में नहीं हो जाता है
- इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है
- मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भूखा ना हो , अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ
- आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखें को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये
- एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है
- जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती
- कठिन समय में कायर बहाना ढूंढ़ते हैं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं
- उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये
- हमें अपमान सहना सीखना चाहिए
- बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है
- शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाये, पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है
- यह सच है कि पानी में तैरने वाले ही डूबते हैं किनारे पर खडे रहने वाले नहीं मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सीख पाते हैं
Tag - Famous Quotes of Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi, Sardar Patel Quotes, Quotes of Sardar Patel
↧
December 15, 2016, 2:34 am
ताजमहल के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about the Taj Mahal
- ताज महल का निर्माण कार्य बर्ष 1632 में शुरू हुआ था और यह वर्ष 1653 तक बनकर तैयार हुआ था
- इस सुन्दर मकबरेे काे बनाने में तकरीबन 22 साल का समय लगा था
- ताजमहल में लगभग 20,000 मजदूरों , कारीगरों और बहुत सारे शिल्पकारों ने काम किया
- ताजमहल का मुख्य गुंबद 60 फीट ऊँचा और 80 फीट चौड़ा है
- ताजमहल में फव्वारे किसी पाइप नहीं जुडे हुऐ बल्िक हर फव्वारेे के नीचे एक तावें का टैंक है और सभी टैंकों को एक ही समय पर भरा जाता हैै जिससे दबाब बनने पर ये फव्वारे चलतेे हैं
- औरंगाबाद स्थित बीबी के मकबरे को मिनी ताज महल कहा जाता है
- ताजमहल बनाने वाले कारीगर का नाम अहमद लाहौरी था इन्हें ईराक से बुुलाया गया था
- ताजमहल की नींव में एक विशेष प्रकार की लकड़ी का प्रयोग हुआ है जो कि अब यमुना नदी (Yamuna River)के जलस्तर कम होने के कारण सूखती जा रही है
- ताजमहल के चारों और की मीनारों की ऊॅचाई 41.6 मीटर है
- ताजमहल के सामने जो बैठने के लिए जो बेंच लगी हैै उस बेंच का नाम डायना बेंच है
- ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की कब्र के ऊपर एक लैंप लटका हुआ है जो मिस्त्र के सुल्तान बेवर्सी दि्तीय की मस्जिद के लैंप की नकल है
- ये लैंप 18 फरवरी, 1906 को ताजमहल में पहली बार जलाया गया था
- मुमताज और शाहजहॉ की असली कब्र ताजमहल के तहखाने में हैं इस कब्रों पर अल्लाह के 99 नाम खुदे हुए हैं
- क्या आप जानते हैंं कि ताजमहल के साथ पहली सेल्फी George Harrison नाम के व्यक्ति ने ली थी
- ताज को आप सुबह देखने पर ताज गुलाबी दिखता है, शाम को दुधिया सफ़ेद और चांदनी रात में सुनहरा दिखेगा
Tag - Taj Mahal Facts, 15 Facts You Might Not Know About the Taj Mahal, Taj Mahal Facts for Kids, hidden facts about taj mahal,
↧
December 16, 2016, 12:01 am
जो शब्द वाक्य में Noun अथवा Pronoun की विशेषता बतलाते हैं उन्हें Adjective कहते हैं
Kind of Adjective - एडजेक्टिव के प्रकार
- Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण ) - जो Adjectives Proper noun से बनता हैै और Proper noun की विशेषता बतलाता है उसे Proper Adjectives कहते हैं
- जैसे - Hockey is an Indian game.
Descriptive Adjectives (वर्णनात्मकसूचक विशेषण) - जो Adjectives वाक्य मेंं किसी Noun के गुण-दोष, रूप-रंंग, आकार-प्रकार आदि का वर्णन करता है उसे Descriptive Adjectives कहते हैं Distributive Adjectives (विभागसूचक विशेषण) - जिस Adjectives प्रयोग वाक्य में दो या दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों में से प्रत्येक एक का या एक भी नहीं का बोध करने के लिए किया जाता है उस Adjectives को Distributive Adjectives कहते हैं - जैसे- each, every, either, neither
Possessive Adjectives (सम्बन्धसूचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग अधिकार या संबंध बताने के लिए किया जाता है उसे Possessive Adjectives कहते हैं - जैसे - My pen, Your House
Demonstrative Adjectives (संकेतसूचक विशेषण) - वाक्य में Adjectives का प्रयोग निकट या दूर के Noun और Pronoun की विशेषता बतलाने के लिए किया जाता है उसे Adjectives को Demonstrative Adjectives कहते हैं - जैसे - This, Those, certation, such
Numeral Adjectives (संख्यावाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में संख्या का बोध करने के लिए किया जाता है उसे Numeral Adjectives कहते हैं - जैसे - There are many boys in the class
Quantitative Adjectives (परिमाणवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में मात्रा का बोध कराने के लिए किया जाता है उसे Adjectives को Quantitative Adjectives कहते हैं- जैसे - The baby has drunk much milk
Emphasizing Adjectives (बलाघातसूचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में किसी Noun पर विशेष दबाब डालने के लिए किया जाता है उसे Emphasizing Adjectives कहते हैं - जैसे - This is the very boy who has done this work.
Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में प्रश्न का बोध कराने के लिए किया जाता है उस Adjectives को Interrogative Adjectives कहते हैं - जैसे - Which pen is the best .
Exclamatory Adjectives (विस्मयादिवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में हृदय के भाव की विशेषता बतलाने के लिए किया जाता है उसे Exclamatory Adjectives कहते हैं- जैसे - What a beautiful flower it is ?
Tag - What is adjectives in English grammar, how to use adjectives, how to use adjectives in a sentence examples, Examples of Adjectives,
↧
December 17, 2016, 4:25 am
जिस शब्द से क्रिया के होने का बोध हो उसे Verb कहते हैैं Verb के निम्नलिखित भेद होते हैं
जानें क्या है क्रिया - What is Verb in English
- Principal Verb (मुख्य क्रिया) - जो Verb वाक्य में वाक्य के Subject के साथ मिलकर अपना एवं वाक्य के अर्थ को स्पस्ट करता है उसे Verb को Principal Verb (मुख्य क्रिया) कहते हैं
- Principal Verb (मुख्य क्रिया) दो प्रकार की होती है
Transitive Verb - जब वाक्य में मुख्य क्रिया का फल कर्त्ता से आरम्भ होकर किसी अन्य Noun या Pronoun के साथ समाप्त हो जाता हैै तब उस मुख्य क्रिया को Transitive Verb कहते हैं Intransitive Verb - जब बाक्य में मुख्य क्रिया का फल कर्त्ता आरम्भ होकर कर्त्ता के साथ ही समाप्त हो जाता है तो उस मुख्य क्रिया को Intransitive Verb कहते हैं Auxilliary Verb - जो Verb वाक्य में वाक्य के Subject और Principal Verb या Subject और किसी Noun या adjective के साथ मिलकर अपना एवं वाक्य के अर्थ को स्पस्ट करता हैै उसे को हम Auxilliary Verb कहते हैंं Finite Verb - जो Verb वाक्य में वाक्य क Subject के Number और person के अनुसार परिवर्तत होता हैै उस Verb को Finite Verb कहते हैं Non-Finite Verb - जो Verb वाक्य के Tense के मुताबिक परिवर्तित होता हैै उसे काे Non-Finite Verb कहते हैंं- जैसे - I am playing, He is playing
Impersonal Verb - कुछ Verb ऐसे हैं जिनका प्रयोग प्राकृृतिक घटनााओं के लिए किया जाता है उसे Impersonal Verb कहते हैंं एसे Verb के साथ It का प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है Tag - what are 'auxiliary verbs, types of verb, verb definition, verb examples, verb in hindi, verb definition for kids,
↧
↧
December 17, 2016, 11:41 pm
जानें कैसे करें क्रिया का सही प्रयोग - Correct Use of Verb in English Grammar
- यदि किसी वाक्य के दो या दो से अधिक Subject को and के द्वारा जोडा जाए तो वाक्य में प्रयोग किया जाने वाला Verbहमेशा ही Plural होता है
- जैसे - You, He and I are going this way
यदि किसी वाक्य के दो Singular Noun को and के द्वारा जोडा जाए और एक Singular Noun के पहले the/A/An का प्रयोग किया जाए तब इसके एक ही व्यक्ति का बोध होता है और एसे वाक्यों में प्रयोग किया जाने वाला Verb भी Singular होता है - जैसे - The headmaster and teacher is present in the class
यदि किसी वाक्य के दो Singular Noun को and के द्वारा जोडा जाए और दोनों ही Noun से पहले the/A/An का प्रयोग किया किया जाए ताे इनसे दो अलग-अलग व्यक्तियों का बोध होता है और ऐसेे वाक्यों में प्रयोग किए जाने वाला Verbहमेंशा plural होता है - जैसे - The headmaster and the teacher are present in the class
यदि किसी वाक्य के दो Subject को as well as, with, together with, along with. like, unlike अादि के द्वारा जोडा जाता है तो वाक्य में प्रयोग किए जाने वाला Verb हमेशा ही वाक्य के पहले Subject के अनुसार होता है - जैसे - Mr. Rajiv with his friends has come to see me
यदि किसी वाक्य के दो Subject को Either..or, Neither...nor, not only...but also के द्वारा जोडा जाए तो वाक्य में प्रयोग होने वाला Verb हमेशा ही वाक्य के दूसरे Subject के अनुसार हाेेता है- जैसे - Not only Sonu but also mohit has one this work
कुछ Nounऐसे होते हैं जिनका प्रयोग एक-दूसरे के लिए अवश्य होता है ऐसेे Noun का प्रयोग यदि वाक्य में Subject के रूप में किया जाए तो इनके साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाता है - जैसे - Bread and butter is a rich food.
यदि किसी वाक्य के प्रारम्भ में Distributive pronoun या किसी Indefinite pronoun का प्रयोग किया जाता है तो वाक्य में प्रयोग किया जाने वाला Verb हमेशा ही Singular होता है - जैसे - Each boy is playing
ऐसे Noun जो हमेशा जोडे में प्रयोग किए जाते हैं अगर उनका प्रयोग वाक्य में Subject के रूप में किया जाए तो इनके साथ हमेशा Plural verb का प्रयोग किया जाता हैै - जैसे - Your scissors are sharp
Teg - Uses of English verb forms, English Grammar,
↧
December 19, 2016, 4:16 am
जाने कैसे करेंं "May"का सही प्रयोग - Use of May in English
- May का प्रयोग अनुमति मॉगने अथवा अनुमति देेने के लिए किया जाता है
May का प्रयोग किसी घटना के घटित होने की अनिश्चिता अथवा संभावना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है- जैसे - She may attend the meeting.
May का प्रयोग कामना बताने के लिए भी किया जाता है- जैसे - May god bless you.
May का प्रयाेग उदृेृेश्य बताने वाले Clause के साथ भी किया जाता है- जैसे - We play so that we may have good health
May का प्रयोग Informal Request के लिए भी किया जाता है - जैसे - May I borrow your book .
May का प्रयोग किसी चीज का सही कारण बताने के लिए किया जाता है - जैसे - The Principal may as wall cancel the admission.
May का प्रयोग बीते समय में किसी काल्पनिक संभावना के लिए किया जाता है - जैसे - She may have worked hard .
Tag - English Grammar, How to use MAY, Use of May in Hindi, Use may in a sentence,
↧
December 20, 2016, 12:04 am
विश्व की 10 सबसे लम्बी नदियाँ - 10 longest rivers in the world
- अमेजन नदी (Amazon River) - दक्षिण अमेरिका (South America) - 6750 किमी
- नील नदी (Nile River) अफ्रीका (Africa) - 6853 किमी
- यांग्त्ज़ी नदी (Yangtze River) - चीन (China) - 6300 किमी
- मिसिसिपी नदी (Mississippi River ) - अमेरिका (America) - 6275 किमी
- येनिसे नदी (Yenisei River) - रूस (Russia) -5540 किमी
- यलो नदी (Yellow River) - चीन (China) -5464 किमी
- इरतिश नदी (Irtysh River) - कजाकिस्तान, चीन, रूस (Kazakhstan, China, Russia) - 4248 किमी
- पराना नदी (Paranã River) - पराग्वे, ब्राजील, अर्जेंटीना (Paraguay, Brazil, Argentina) - 4880 किमी
- कांगो नदी (Congo River) - अफ्रीका (Africa) - 4014 किमी
- अर्जुन नदी (Argun River) - रूस (Russia) - 1620 किमी
Tag - World's 10 most long rivers, List of rivers by length, The Top Ten Longest Rivers of the World, The longest and biggest Rivers of the World,
↧