Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all 704 articles
Browse latest View live

Important Information about Raja Ram Mohan Roy in Hindi - राजा राममोहन राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
राजा राममोहन राय (Raja Ram Mohan Roy) को भारत का जनक कहा जाता हैै राजा राम मोहन रॉय ब्रह्म समाज के संस्थापक भी थे आइये जानते हैंं - Important Information about Raja Ram Mohan Roy in Hindi - राजा राममोहन राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी 

राजा राममोहन राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Biography of Raja Ram Mohan Roy in Hindi - राजा राममोहन राय का जीवन परिचय

राजा राममोहन राय का जन्‍म 22 मई 1772 ई काेे बंगाल के राधा नगर नामक ग्राम में हुुआ था इनके पिता का नाम रमाकांत रॉय और माँ का नाम तारिणी देवी था राजा राममोहन राय को 15 वर्ष की आयु तक बंगाली, संस्कृत, अरबी तथा फ़ारसी का ज्ञान हो गया था राजा राममोहन राय की तीन विवाह हुऐ थे क्‍योंकि इनकी पहली दाेे पत्‍नियों की मृत्‍यु हो गई थी राजा राममोहन राय ने सन 1804-1814 ई० तक ईस्ट इंडिया कम्पनी के लिए भी काम किया था इसके बाद राजा राममोहन राय ने ये नौकरी छोडकर अपने आप को राष्‍ट्र सेवा में झोंक दिया राय जी ने देश में चल रहे अन्‍धविश्‍वास केे खिलाफ काफी अन्‍दोलन चलाये उन्‍होने बाल-विवाह ,सती प्रथा ,जातिवाद कर्म काण्ड ,पर्दा प्रथा आदि का खूब विरोध किया था उनके इन आन्‍दोलनों के लिए उनका खूब विरोध हुआ लेकिन वे लगातार अपने कार्य में लगे रहे राजा राममोहन राय जी ने 1828 में ब्रह्म समाज की स्थापना की थी ब्रिटिश संसद के द्वारा भारतीय मामलों पर परामर्श लिए जाने वाले वो प्रथम भारतीय थे
राजा राममोहन राय ने 'ब्रह्ममैनिकल मैग्ज़ीन', 'संवाद कौमुदी', मिरात-उल-अखबार, बंगदूत जैसे स्तरीय पत्रों का संपादन-प्रकाशन किया बंगदूत एक पत्र था इसमें बांग्ला, हिन्दी और फारसी भाषा का प्रयोग एक साथ किया जाता था
27 सितम्बर 1833 को इंग्लैंड के ब्रिस्टल में उनका निधन हो गया उन्हें मुग़ल सम्राट की ओर से 'राजा'की उपाधि दी गयी थी

Paragraph on Raja Ram Mohan Roy and his achievements, What are some lesser known facts about Raja Ram Mohan Roy, information about raja ram mohan roy in hindi, raja ram mohan roy contribution

Biography of Lata Mangeshkar in Hindi - लता मंगेशकर का जीवन परिचय

$
0
0
इस दुनियॉ में कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा जो लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar) के बारे में न जानता हो भारत की स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर अपनी आवाज से दुनियॉ में नाम कर चुकी हैं तो आइये जानते हैंं - Biography of Lata Mangeshkar in Hindi - लता मंगेशकर का जीवन परिचय

लता मंगेशकर का जीवन परिचय

important information about Lata Mangeshkar - लता मंगेशकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  1. लता मंगेशकर का जन्‍म 28 सितम्‍बर 1929 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के इंदौर शहर में मराठा परिवार में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था वे रंगमंच के कलाकार थे
  3. इनके परिवार से हृदयनाथ मंगेशकर और बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंषले सभी ने संगीत में ही अपना कैरियर बनाया
  4. लता मंगेशकर जी ने अपना पहला गाना मराठी फिल्‍म "कीती हसाल"के लिए वर्ष 1942 में गाया था लेेकिन इस गीत काेे फिल्‍म में शामिल नहीं किया गया था
  5. इसके बाद लता जी की अवाज लाेगों को वर्ष 1942 में मराठी फिल्‍म 'पहिली मंगळागौर'में सुनाई दी थी
  6. लता जी ने वर्ष 1947 को पहला हिन्‍दी गाना फिल्‍म "आपकी आवाज में"फिल्‍म में गया था
  7. लता जी ने अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, ब्रजभाषा, डोगरी, भोजपुरी, कोंकणी, कन्नड़, मगधी, मैथिली, मणिपुरी, मलयालम, हिंदी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, मराठी, नेपाली, उडिया, पंजाबी, संस्कृत, सिंहली आदि भाषाओं में गीत गाए हैं
  8. लता मंगेशकर अब तक 20 से अधिक भाषाओं मे 30000 से अधिक गाने गा चुकी हैं
  9. लता जी बतौर अभिनेत्री भी काम कर चुकी हैंं वे हिन्‍दी फिल्‍म बड़ी माँ, जीवन यात्रा, सुभद्रा, छत्रपति शिवाजी जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं
  10. लता जी गायक, अभिनेत्री होने के साथ एक फिल्‍म निर्माता भी रहीं हैं वे 'लेकिन', बादल'और कांचनजंगा जैसी फिल्में बना चुकी हैं
  11. सन 1974 में दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का 'गिनीज़ बुक रिकॉर्ड'उनके नाम पर दर्ज है
  12. वर्ष 1951 में लताजी ने सर्वाधिक 225 गीत गाए थे
  13. पुरुष गायकों में मोहम्द रफी के साथ लता ने सर्वाधिक 440 युगल गीत गाए और महिला युगल गीत उन्होंने सबसे ज्यादा आशा भोंसले के साथ गाए हैं
  14. वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध में शहीद हुऐ लाेेगो काेे श्रद्धांजलि देने के लिये लता जी ने "ऐ मेरे वतन के लोगो"गीत गया था जिस समय यह गीत गया था उस समय वहॉ देश के प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू भी वहॉ उपस्थित थे
  15. लता जी के इस गीत का सुनकर सभी भाव-विभोर हो गये थे पं नेहरू की आँखें भी भर आईं थीं
  16. लता जी काेे भारत सरकार द्वारा वर्ष 2001 में भारत केे सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न” से सम्‍मानित किया गया है

लता मंगेशकर जी को दिये पुरस्‍कारों की सूची

1958 - फ़िल्म फेयर पुरस्कार
1962 - फ़िल्म फेयर पुरस्कार
1965 - फ़िल्म फेयर पुरस्कार
1993 - फ़िल्म फेयर पुरस्कार
1994 - फ़िल्म फेयर पुरस्कार
1972 - राष्ट्रीय पुरस्कार
1975 - राष्ट्रीय पुरस्कार
1990 - राष्ट्रीय पुरस्कार
1966 - महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1967 - महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1969 - पद्म भूषण से सम्मानित
1989 - दादा साहब फाल्के पुरस्कार
1993 - फिल्म फेर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1996 - स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1997 - राजीव गान्धी पुरस्कार
1999 - एन.टी.आर. पुरस्कार
1999 - पद्म विभूषण
1999 - ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2000 - आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2001 - स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2001 - भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"
2001 - नूरजहाँ पुरस्कार
2001 - महाराष्ट्र भूषण

unknown facts about Lata Mangeshkar, Interesting Facts About Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar Bio, Facts, Networth, Family, Auto, Home, lata mangeshkar biography

General Knowledge quiz in hindi series 54 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 54

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 54 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 54


1. कथकली किस राज्‍य का प्रचलित लोक नृत्‍य हैै

उत्‍तर प्रदेश
मणिपुर
आंंध्र प्रदेश
केरल

2. पुरी में रथयात्रा किस हिन्‍दू देवता के सम्‍मान में मनाया जाता हैै


विष्‍णु
राम
शिव
जगन्‍नाथ

3. सम्राट अशोक किस वंश से संंबंधित रखता था

वर्धमान वंश सेे
मोर्य वंश से
कुषाण वंश से
इनमें से कोई नहीं

4. नौका दौड किस त्‍योहार की एक खास विशेेषता हैै

ओणम
नवरात्री
पोंगल
इनमें से कोई नहीं

5. अकबरनामा के लेखक कौन हैं

अबुल-फजल
मिनहाज-उस सिरांज
अहमद अब्‍दुला सरहिन्‍द
अमीर खुसरो

6. मीराबाई इनमें से किसकी पुत्री थींं

राठौड रतनसिंह
राणा सांगा
राव दुदा
राणा विक्रमादित्‍य

7. तानसेन के गुरू कौन थे

मियांलाल
स्‍वामी हरिदास
मोहम्‍मद गौस
लाल कुलवन्‍त

8. कौन-सा मुगल सम्राट कुशल वीणावादक था

अकबर
जहॉगीर
शाहजहॉ
औरगंजेब

9. मयूर सिंहासन को कौन भारत से बाहर ले गया था

नादिर शाह
अहमदशाह
तैमूर लंग
डलहौजी

10. मयूर सिंहासन किसके शासनकाल में बनाया गया था

शाहजहॉ
शाहआलम
जहॉगीर
इनमें से कोई नहीं

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


list of miss world winners in Hindi - अब तक की मिस वर्ल्ड विजेताओं की सूची

$
0
0

अब तक की मिस वर्ल्ड विजेताओं की सूची

list of miss world winners in Hindi - अब तक की मिस वर्ल्ड विजेताओं की सूची

  • 1951 - कीकी हा कामसन (Kiki Håkansson) - स्वीडन (Sweden)
  • 1952 - लुुई फ्लॉडिन (Louise Flodin) - स्वीडन (Sweden)
  • 1953 - डिनायस पेरिया (Denise Perrier) - फ्रांस ( France)
  • 1954 - एटिगान कोस्‍टाडा (Antigone Costanda) - मिस्र (Egypt)
  • 1955 - सुजाना दुुव्‍जम (Susana Duijm) - वेनेजुएला (Venezuela)
  • 1956 - पेट्टा सरमान (Petra Schürmann) - जर्मनी (Germany)
  • 1957 - मेरिटा लिंडस (Marita Lindahl) - फिनलैंड (Finland)
  • 1958 - पेनेलोप ऐनी काेेलेन (Penelope Anne Coelen) - दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  • 1959 - कोराइन रास्‍ट हैयर (Corine Rottschäfer) - नीदरलैंड्स (Netherlands)
  • 1960 - नोर्मा कपाग्‍ले (Norma Cappagli) - अर्जेंटीना ( Argentina )
  • 1961 - रोजी मेरी फेंकले (Rosemarie Frankland) - इंगलैंड (England)
  • 1962 - कैथरीन लार्ड्स (Catharina Lodders) - नीदरलैंड्स (Netherlands)
  • 1963 - कैैरोल जोन काफोर्ड (Carole Joan Crawford) - जमैका (Jamaica)
  • 1964 - एनी ए सिडनी (Ann Sydney) - इंगलैंड (England)
  • 1965 - लेस्‍ली लैंग्‍ले (Lesley Langley) - इंगलैंड (England)
  • 1966 - रीता फारिया (Reita Faria) - भारत (India)
  • 1967 - मैडेनील हार्टोज बेल (Madeline Hartog-Bel) - पेरू (Peru)
  • 1968 - पिनी लोप प्‍लमर (Penelope Plummer) - ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • 1969 - इवा रयूबर स्‍टीयर (Eva Rueber-Staier) - ऑस्ट्रिया (Austria)
  • 1970 - जेनिफर हॉस्‍टन (Jennifer Hosten) - ग्रेनाडा (Grenada)
  • 1971 - लुसिया पेटरली (Lúcia Petterle) - ब्राजील (Brazil)
  • 1972 - बेलेंडा ग्रीन (Belinda Green) - ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • 1973 - मेरीजुवेरी वैलेस (Marjorie Wallace) - यूनाइटेड स्टेट्स (United States)
  • 1974 - एनी लाइस क्रियेल (Anneline Kriel) - दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  • 1975 - विलनेलिया मर्सिड (Wilnelia Merced) - प्यूर्टो रिको (Puerto Rico)
  • 1976 - सिंडी ब्रेक स्‍पीयर (Cindy Breakspeare) - जमैका (Jamaica )
  • 1977 - मेरी स्‍बइनविन (Mary Stävin) - स्वीडन (Sweden)
  • 1978 - सिल्‍वाना स्‍वेयरे (Silvana Suárez) - अर्जेंटीना ( Argentina )
  • 1979 - जिवा स्‍वेन्‍सन (Gina Swainson) -बरमूडा (Bermuda)
  • 1980 - किम बर्ली सैंटास (Kimberley Santos) - जर्मनी (Germany)
  • 1981 - पेलेन लियोन (Pilín León) - वेनेजुएला ( Venezuela)
  • 1982 - मेरी एस्‍ले एलवेयर (Mariasela Álvarez) - डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic)
  • 1983 - सारा जॉन हट (Sarah-Jane Hutt) - यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
  • 1984 - एस्ट्रिड कैरोलिना हेर्रेरा (Astrid Carolina Herrera) - वेनेजुएला (Venezuela)
  • 1985 - हुफीकार्ल्‍स दातो (Hólmfríður Karlsdóttir) - आइसलैंड ( Iceland)
  • 1986 - जिस्‍लै लैैरोड (Giselle Laronde) - ट्रिनिडाड और टोबैगो (Trinidad & Tobago)
  • 1987 - उला वेगर स्‍टॉर्फे (Ulla Weigerstorfer) - ऑस्ट्रिया ( Austria)
  • 1988 - लिंडा पेट्स दाेेतो (Linda Pétursdóttir) - आइसलैंड ( Iceland)
  • 1989 - एनिटा कैग्लिका (Aneta Kręglicka) - पोलैंड ( Poland)
  • 1990 - जिना ट्वा्लिसन (Gina Tolleson ) - संयुक्त राज्य अमेरिका (United States)
  • 1991 - निनि बेथ लिऐल (Nini beth Leal) - वेनेजुएला (Venezuela)
  • 1992 - जुलिया कोरोचिना (Julia Kourotchkina) - रूस (Russia)
  • 1993 - लिसा ऐना (Lisa Hanna ) - जमैका (Jamaica )
  • 1994 - ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) - भारत ( India)
  • 1995 - जैक्‍वीलीन एडी0 मारकोनोो (Jacqueline María Marcano) - वेनेजुएला (Venezuela)
  • 1996 - आइरीन क्लिावा (Irene Skliva) - यूनान ( Greece)
  • 1997 - डायना हेडेन (Diana Hayden) - भारत ( India)
  • 1998 - लिनोर अबरगिल (Linor Abargil) - इजराइल (Israel)
  • 1999 - युक्‍ता मुखी (Yukta Mookhey) - भारत ( India)
  • 2000 - प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) - भारत ( India)
  • 2001 - अगबानी डरेगाे (Agbani Darego) - नाइजीरिया (Nigeria)
  • 2002 - अजरा एकिन (Azra Akın) - तुर्की (Turkey)
  • 2003 - रोसान डेविसन (Rosanna Davison) - आयरलैंड (Ireland)
  • 2004 - मारिया जुलिया मेंटिला (Taťána Kuchařová) - पेरू ( Peru)
  • 2005 - उन्‍नूर बिरना विल्‍हजलम्‍सदो‍त्तिर (Unnur Birna Vilhjálmsdóttir) - आइसलैंड ( Iceland)
  • 2006 - तताना कुचारोवा (Taťána Kuchařová) - चेक गणतंत्र (Czech Republic)
  • 2007- झांग जीलिन (Zhang Zilin) - चीन पीआर (China PR)
  • 2008 - क्‍सेनिया सुखीनोवा (Ksenia Sukhinova) - रूस (Russia)
  • 2009 - काइने अल्‍डोरिनो (Kaiane Aldorino) - जिब्राल्टर ( Gibraltar)
  • 2010 - एलेक्‍जेंड्रिया मिल्‍स (Alexandria Mills) - संयुक्त राज्य अमेरिका (United States)
  • 2011 - इविन सरकोस (Ivian Sarcos) - वेनेजुएला (Venezuela)
  • 2012 - यु वेंक्सिया (Yu Wenxia) - चीन पीआर ( China PR)
  • 2013 - मेगन यंग (Megan Young) - फिलीपींस (Philippines)
  • 2014 - रोलेन स्ट्रॉस (Rolene Strauss) - दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  • 2015 - मिरेइया लालागुना (Mireia Lalaguna) - स्पेन (Spain)
  • 2016 - प्रतीक्षारत
List of Miss Universe titleholders, Miss World Winners, List of Miss World Winners (1951-2015),

list of Famous Historical Places in india - भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों की सूची

$
0
0
भारत में अनकों ऐतिहासिक स्‍थान (Historical Places) जिन्‍हेंं देखने के लिए अनेकों पर्यटक हर वर्ष भारत आते हैंं और इन्‍हें देखकर इनकी खूबसूरती का अनन्‍द उठातेंं हैं तो आइये जानते हैं ऐसे ही भारत के कुछ ऐतिहासिक स्‍थलों के बारे में - list of famous historical places in india - भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों की सूची

भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों की सूची

list of Famous Historical Places in india - भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों की सूची

  1. अजन्‍ता की गुफाऍ (Ajanta Caves) - औरंगाबाद (Aurangabad) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  2. अमरनाथ की गुफा (Amarnath Cave) - कश्‍मीर (Kashmir) - जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)
  3. अजमेर का किला (Ajmer Fort) - जयपुर (Jaipur) - राजस्थान (Rajasthan)
  4. आनन्‍द भवन (Anand Bhavan) - इलाहाबाद (Allahabad) - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  5. बीबी का मकबरा (Bibi Ka Maqbara) - औरंगाबाद (Aurangabad) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  6. वृहदेश्‍वर मन्दिर (Vrihdeshwar temple) - तंजौर (Tanjore) - तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  7. वृंदावन बाग (Brindavan Gardens) - मैसूर (Mysore) - कर्नाटक (Karnataka)
  8. इमामबाडा (Imambada) - लखनऊ (Lucknow) - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  9. चार मीनार (Charminar) - हैदराबाद (Hyderabad) - आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)
  10. चिल्‍का झील (Chilka Lake) - उड़ीसा (Orissa)
  11. दिलवाडा का मंदिर (Temple of Dilvada) -माउंट आबू (Mount Abu) - राजस्थान (Rajasthan)
  12. रायगढ़ का किला (Raigad Fort) - रायगढ (Raigad) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  13. एलोरा की गुफा (Ellora's Cave) - औरंगाबाद (Aurangabad)- महाराष्ट्र (Maharashtra)
  14. स्‍वर्ण मंदिर (Golden temple) - अमृतसर (Amritsar) - पंजाब (Punjab)
  15. गोल गुम्बद (Gol Gumbaz) - बीजापुर (Bijapur) - कर्नाटक (Karnataka)
  16. गाेेलघर (Golghar) - पटना (Patna) - बिहार (Bihar)
  17. हवा महल (Hawa Mahal) - जयपुर (Jaipur) -राजस्थान (Rajasthan)
  18. लक्ष्‍मी विलास महल (Laxmi Vilas Palace) - वडोदरा (Vadodara) - गुजरात (Gujarat)
  19. जल महल (Jal Mahal) - उदयपुर (Udaipur) - राजस्थान (Rajasthan)
  20. ताजमहल (Taj Mahal) - आगरा (Agra) - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  21. पंंचमहल (panchmahal) - फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  22. जामा मस्जिद (JAMA Masjid) - दिल्‍ली (Delhi)
  23. कैलाश मंदिर (Kailash Temple) - एलोरा (Ellora) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  24. शेरशाह का मकबरा (Sher Shah's tomb) - सासाराम (Sasaram) - बिहार (Bihar)
  25. मीनाक्षी मंदिर (Meenakshi Temple) - मदुरै (Madurai) - तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  26. लाल किला (Red Fort) - दिल्‍ली (Delhi)
  27. शांति वन (Peace Forest) - दिल्‍ली (Delhi)
  28. सूर्य मंदिर (Sun Temple) - कोणार्क (Konark) - उड़ीसा (Orissa)
  29. सांची का स्‍तूप (Sanchi Stupa) - भोपाल (Bhopal) - मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  30. एलीफेंटा की गुफाएं (Elephanta Caves) - मुम्‍बई (Mumbai) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  31. बुलन्‍द दरबाजा - फतेहपुर सीकरी - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  32. कुतुबमीनार (Qutub Minar) - दिल्‍ली (Delhi)
  33. रणथम्‍भौर का किला (Ranthambore Fort) - सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) - राजस्थान (Rajasthan)
  34. रामेश्‍वर मंदिर (Rameshwar Temple) - रामेश्‍वरमद्वीप (Rameswaram Island) - तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  35. अकबर का मकबरा (Akbar's Tomb) - सिकन्‍दरा (Sikandra) - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  36. टावर ऑफ साइलेंस (Tower of Silence) - मुम्‍बई (Mumbai) - महाराष्ट्र (Maharashtra)
  37. विजय चौक (Vijay chok) - नई दिल्‍ली (new Delhi) - दिल्‍ली (Delhi)
  38. जल मंंदिर (Water Temple) - पावापुरी (Pawapuri) - बिहार (Bihar)
  39. शांति निकेतन (Shantiniketan) - कोलकाता (Kolkata) - पश्चिम बंगाल (West Bengal)
Most Famous Historical Monuments of India, historical places in india in hindi, historical places in hindi, historical places essay

Important information about Lal Bahadur Shastri in Hindi - लाल बहादुर शास्‍त्री के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
लाल बहादुर शास्‍त्री (Lal Bahadur Shastri) भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे वह अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे थ्‍ो आइये जानते हैं - Important information about Lal Bahadur Shastri in Hindi - लाल बहादुर शास्‍त्री के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

लाल बहादुर शास्‍त्री के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Biography of Lal Bahadur Shastri in Hindi - लाल बहादुर शास्‍त्री का जीवन परिचय

  1. लाल बहादुर शास्‍त्री जन्‍म 2 अक्‍टूबर सन 1904 मुगलसराय में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम शारदा प्रसाद श्रीवास्तव (Sharada Prasad Srivastava) तथा माता का नाम रामदुलारी (Ram Dulari) था
  3. लाल बहादुर अपने परिवार में सबसे छोटेे थे इसलिए सभी इन्‍हें प्‍यार नन्‍हें कहकर पुकारते थे
  4. इनके पिता इनके बचपन में ही स्‍वर्गवासी हो गये थे तो इनकी माता इन्‍हेंं लेकर इनके नाना के यहाॅॅ लेकर चली गयींं
  5. शास्‍त्री जी का विवाह 1928 में मिर्जापुर निवासी गणेशप्रसाद की पुत्री ललिता से हुआ
  6. शास्‍त्री जी गांधीवादी थेे उन्‍होंने अपना सारा जीवन गरीबों की सेवा में लगाया था
  7. शास्‍त्री जी गांधी जी के साथ असहयोग अंदोलन कार्यरत रहे और कुछ समय केे लिए जेेल भी गयेे
  8. लाल बहादुर शास्‍त्री जी 1929 में इलाहाबाद आ गयेे और यहाॅॅ आकर उनकी मुलाकत नेेहरू जी से हुई इसके बाद वे नेहरू जी के मंत्रिमंडल में गृहमंत्री के तौर पर शामिल हुऐ इस पद पर वे 1951 तक बने रहे
  9. इसके बाद शास्‍त्री जी 1952 में संसद के निर्वाचित हुए और केंद्रीय रेलवे व परिवहन मंत्री बने
  10. शास्‍त्री जी ने रेलवे में थर्ड क्‍लास की शुरूआत की थी उन्‍होंनं फर्स्ट क्लास और थर्ड क्लास के किराया में काफी अंतर कर दिया था इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिली थी
  11. लाल बहादुर शास्‍त्री जी ने ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग आरंभ किया था
  12. लाल बहादुर शास्‍त्री जी को नेहरू जी की मृत्‍यु के बाद 1964 को भारत का दूसरा प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया गया था
  13. “जय जवान-जय किसान” का नारा शास्त्री जी ने दिया था
  14. ताशकंद समझौते के बाद दिल का दौरा पड़ने से 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में शास्त्री जी का निधन हो गया
  15. शास्‍त्री जी को वर्ष 1966 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
Complete biography of Lal Bahadur Shastri, लाल बहादुर शास्त्री जीवनी, biography of lal bahadur shastri in hindi language, What are some lesser known facts about Lal Bahadur Shastri, Facts about Lal Bahadur Shastri, Biography and Achievements of Lal Bahadur Shastri

Biography of Mahatma Gandhi in Hindi - महात्‍मा गांधी का जीवन परिचय

$
0
0
भारत के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्‍म दिवस 2 अक्‍टूबर के दिन पूरे देश में मनाया जाता हैै इनके जन्‍म दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Non-Violence Day) के रूप में भी मनाया जाता है तो आइये जानत हैं - Biography of Mahatma Gandhi in Hindi - महात्‍मा गांधी का जीवन परिचय 

महात्‍मा गांधी का जीवन परिचय

Biography of Mahatma Gandhi in Hindi - महात्‍मा गांधी का जीवन परिचय

  1. महात्‍मा गांधी जी का जन्‍म 2 अक्‍टूबर 1869 ई० को गुजरात के पोरबंदर नामक स्‍थान पर हुुआ था
  2. इनके पिता का नाम करमचन्‍द गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था
  3. इनके पिता ब्रिटिश राज के समय काठियावाड़ की एक छोटी सी रियासत के दीवान थे
  4. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था
  5. जब गांधी जी मात्र तेरह वर्ष केे थे तब इनका विवाह पोरबंदर के एक व्यापारी की पुत्री कस्तूरबा से कर दिया गया था
  6. गांधी जी की पत्‍नी कस्तूरबा का निधन 1944 ई. में पूना की ब्रिटिश जेल में हो गया था इन दोनो ने 62 वर्ष तक वैवाहिक जीवन बिताया था
  7. गांधी जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पाेेरबंंदर से पूरी की थी
  8. इसके बाद गांधी जी कानून की पढाई करने और बैरिस्टर बनने के लिये इंग्लैंड चले गये
  9. जब गांधी जी वर्ष 1891 मेेंं भारत वापस आये तब तक इनकी माता का देेहान्‍त हो चुका था
  10. गांधी जी भारत आकर बोम्‍बे में वकालत की शुरुआत की पर उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली
  11. इसके बाद गांधी जी ने सन् 1893 में एक भारतीय फर्म से नेटल (दक्षिण अफ्रीका) में एक वर्ष के करार पर वकालत का कार्य स्वीकार कर लिया
  12. गांधी जी ने अपने जीवन के 21 साल दक्षिण अफ्रीका में व्‍यतीत कियेे थे
  13. एक बार ट्रेन में प्रथम श्रेणी कोच की वैध टिकट होने के बाद तीसरी श्रेणी के डिब्बे में जाने से इन्कार करने के कारण उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया
  14. इस घटना से गांधी जी के जीवन में एक गहरा मोड अाया और गांधी जी वर्ष 1914 में भारत वापस आये इस समय तक गांधी जी राष्ट्रवादी नेता और संयोजक के रूप में प्रतिष्ठित हो चुके थे
  15. भारत आकर गांधी जी ने बिहार के चम्पारण और गुजरात के खेड़ा में हुए आंदोलनों ने गाँधी को भारत में पहली राजनैतिक सफलता दिलाई
  16. इसके बाद गांधी ने असहयोग आन्‍दोलन की शुरूआत की असहयोग आन्दोलन को अपार सफलता मिल रही थी जिससे समाज के सभी वर्गों में जोश और भागीदारी बढ गई
  17. लेकिन फरवरी 1922 में हुऐ चौरी-चौरा कांड के कारण गांधी जी ने असहाेेयग आन्‍दोलन वापस ले लिया था
  18. इसके बाद गांधी जी पर राजद्रोह का मुकदृमा चलाया गया था और उन्‍हें छह वर्ष की सजा सुनाई गयी थी ख़राब स्वास्थ्य के चलते उन्हें फरवरी 1924 में सरकार ने रिहा कर दिया
  19. गांधी जी ने मार्च 1930 में नमक पर कर लगाए जाने के विरोध में नया सत्याग्रह चलाया जिसके तहत 12 मार्च से 6 अप्रेल तक 248 मील का सफर अहमदाबाद से दांडी तक गांधी जी ने पैदल चकलकर तय किया ताकि स्वयं नमक उत्पन्न किया जा सके
  20. भारत छोडो आंदोलन केे तहत गांधी जी को मुम्‍बई में 9 अगस्‍त 1942 ई० को गिरफ्तार कर लिया गया गांधी जी को पुणे के आंगा खां महल में दो साल तक बंदी बनाकर रखा गया
  21. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्‍या 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के ‘बिरला हाउस’ में शाम 5:17 कर दी गयी
  22. सयुंक्त राष्ट्र महा सभा ने 15 जून 2007 को यह घोषणा की गई थी कि 2 अक्टूबर (2 October) को "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस"के रूप में मनाया जाएगा
  23. गांधी के मुख से निकले अन्‍तिम शब्‍द "हे राम"थे
  24. गांधी जी का स्‍मारक स्‍थल राज घाट, नई दिल्ली, है
  25. गांधी जी की हत्‍या नाथूराम गोडसे ने की थी गांधी जी की हत्‍या केे आरोप में नाथूूराम गोडसेे और उसके एक साथी काेे 15 नवंबर 1949 को फांंसी दे दी गई
Short Biographical Paragraph on Mahatma Gandhi, Some interesting facts about Mahatma Gandhiji, 

Important information about Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force) की स्‍थापना 8 अक्‍टूबर 1932 को हुुई थी शुरूआत में इस सेना में मात्र 25 सैैनिक थे भारतीय वायु सेना (Bhartiy vayu sena) को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से भी जाना जाता हैै आइये जानते हैं - Important information about Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. भारतीय वायु सेना का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली (New Delhi)में स्थित है
  2. भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सर थॉमस वाकर इल्म हर्स्ट (Air Marshal Sir Thomas Walker ilm Hurst) पहले कमांडर-इन-चीफ थे इनका कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से लेकर 21 फरवरी 1950 तक था
  3. एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी (Subroto Mukherjee) इंडियन एयर फोर्स के पहले भारतीय चीफ थे
  4. भारत के राष्‍ट्रपति (President of India)भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के कमांडर इन चीफ के रूप में कार्य करते होते हैं
  5. भारतीय वायुु सेना दुनियॉ की चौथी सबसे बडी सेेना है
  6. ताकत के मामलेे भारतीय वायु सेना सातवीं सबसे शक्तिशाली सेना मानी जाती है
  7. भारतीय एयरफोर्स का सबसे उंचाई पर मौजूद एयरबेस सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier airbase) पर है जोकि जमीन से 22000 फीट की उंचाई पर मौजूद है
  8. भारतीय वायु सेना का तजाकिस्तान (Tajikistan) के पास फर्कहोर एयरबेस स्टेशन एक ऐसा एयरफोर्स स्टेशन है जोकि विदेशी जमीन पर है
  9. सबसे पहली बार भारतीय वायु सेना में महिलाओं को 1990 में चॉपर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले दल में शामिल किया गया था
  10. भारतीय वायु सेना को 1947 को युद्ध शामिल नहीं किया गया था लेकिन उस युद्ध में थल सेेना के सैैनिकों का कार्य भारतीय वायु सेना ने किया था
  11. भारतीय वायु सेना की हासिल की जाने वाली सबसे ऊंची मानद् उपाधि मार्शल है
  12. अब तक अर्जन सिंह एक मात्र वायु सेना ऑफिसर हैं, जिन्हें यह मानद् उपाधि दी गई है
  13. भारतीय वायु सेना द्वारा चलाया गया “ऑपरेशन राहत” पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेशन था
13 Facts About Indian Air Force You Probably Did Not Know, Indian Air Force, Interesting and Mind Blowing Facts About Indian Air Force, History of IAF

Some important rules of science in Hindi - विज्ञान के कुछ महत्‍वपूर्ण नियम

$
0
0

विज्ञान के कुछ महत्‍वपूर्ण नियम

Some important rules of science in Hindi - विज्ञान के कुछ महत्‍वपूर्ण नियम

  1. बॉयल का नियम (Boyle's law) - "स्थिर ताप पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन उसके दाब के व्‍युत्‍क्रमानुपाती होता हैै"
  2. चार्ल्‍स का नियम (Charles' law) - "स्थिर दाब पर किसी गैैस की नियत मात्रा का अायतन उसके परम ताप के अनुक्रमानुपाती होता है"
  3. एवोगाड्रो का नियम (Avogadro's law) - "समान ताप और दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुआें की सुख्‍या समान होती हैै"
  4. ग्राहम का गैसीय विसरण नियम (Graham's gaseous diffusion law) - "नियत ताप एवं दाब पर विभिन्‍न गैैसों के विसरण की आपेक्षिक गतियॉ उनके धनत्‍वाें के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होती है
  5. न्‍यूलैण्‍ड का अष्‍टक नियम (Nuland octaves rules) - "यदि तत्‍वों को उनके बढते हुऐ परमाणुु भारों के क्रम में सजाया जाय तो किसी भी तत्‍व से प्रारंभ करने पर आठवॉ तत्‍व प्रथम तत्‍व के समान ही गुण वाला होगा"
  6. डॉबर नियर का नियम (Dabur Near rule) - "तत्‍वों काेे तीन-तीन के समूह में इस प्रकार वर्गीकृत किया गया कि मध्‍यम तत्‍व का परमाणु द्रव्‍यमान अन्‍य दोनों तत्‍वाें द्रव्‍यमान का औसत था इस नियम को डॉबर नियर का ट्रायड का नियम कहा जाता था"
  7. मेंडलीफ का आवर्त नियम - "तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं आधुनिक आवर्त नियम या मोंसले का आवर्त नियम - तत्‍वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण उनके परमाणु संख्‍या के आवर्त फलन होतेे हैं"
  8. मात्रा क्रिया का नियम (Volume action rules) - "किसी पदार्थ की प्रतिक्रिया करने की गति उसकी सक्रिय मात्रा के समानुपाती होती हैै और रासायनिक प्रतिक्रिया की गति प्रतिकारक पदार्थों के सक्रिय मात्राओं के गुणनफल के समानुपाती होती है"
  9. ली-शातेलिए का नियम (Li-Shatelia,s law) - "यदि कोई उत्‍क्रमणीय प्रतिक्रिया साभ्‍यावस्‍था में हो और उसके ताप दाव या सांद्रण में परिवर्तन किया जाए तो साम्‍य उस दिशा अग्रसर होगा जिससे परिवर्तन का प्रभाव समाप्‍त हो जाए"
  10. प्‍लवन का नियम (plavan,s law) - "संतुलित अवस्‍था में तैरने पर वस्‍तु अपने भार के बराबर द्रव विस्‍थापित करती है"
  11. पास्‍कल का नियम (Pascal's law) - "संतुलन में द्रव का दबाव चारों तरफ बरावर होता है"
  12. बरनौली का नियम (Bernoulli rule) - "जब कोई आदर्श द्रव अथवा गैस एक स्‍थान से दूसरे तक धारा रेखीय प्रवाह में बहता है तो उसके मार्ग के प्रत्‍येक बिंदु पर उसके एकांंक आयतन की कुल ऊर्जा अर्थात दाब ऊर्जा गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा का योग नियत रहता है"
  13. हुक का नियम (Hooke's law) - "प्रत्‍यास्‍थता सीमा के अंदर प्रतिबल सदैव विकृति का समानुपा‍ती होता है"
Here's the Most Important Rule in Science, The rules of good science, Safety in the Science Classroom, some important facts about science,

list of foreign secretaries of India in Hindi - अब तक रहे भारत के विदेश सचिवों की सूची

$
0
0
भारतीय विदेश सचिव भारत के विदेशों से सम्बंध में विदेश मंत्रालय में नियुक्त के सर्वोच्च्य राजनयिक होते हैं आइये जानते हैं - list of foreign secretaries of India in Hindi - अब तक रहे भारत के विदेश सचिवों की सूची

अब तक रहे भारत के विदेश सचिवों की सूची

list of foreign secretaries of India in Hindi - अब तक रहे भारत के विदेश सचिवों की सूची

1. के॰पी॰एस॰ मेनन` (KPS Menon)

कार्यकाल - 16 अप्रैल 194821 सितम्बर 1952

2. आर॰के॰ नेहरू (RK Nehru)

कार्यकाल - 22 सितम्बर 195210 अक्टूबर 1955

3. सुबिमल दत्त (Subimal Dutt)

कार्यकाल - 11 अक्टूबर 195517 जनवरी 1961

4. एम॰जी॰ देसाई(MG Desai)

कार्यकाल - 11 अप्रैल 19614 दिसम्बर 1963

5. वाय॰ दिनशॉ गुंडेविया (Y. Dinshaw Gundaviea)

कार्यकाल - 5 दिसम्बर 196318 फ़रवरी 1965

6. सी॰एस॰ झा (CS Jha)

19 फ़रवरी 196513 अगस्त 1967

7. आर॰ दयाल (R. Dayal)

कार्यकाल - 19 अगस्त 19676 नवम्बर 1968

8. त्रिलोकीनाथ कौल (Triloki Nath Kaul)

कार्यकाल - 7 नवम्बर 1968 3 दिसम्बर 1972

9. केवल सिंह (Keval singh)

कार्यकाल - 4 दिसम्बर 197231 मार्च 1976

10. जगत सिंह मेहता (Jagat Singh Mehta)

कार्यकाल - 1 अप्रैल 197618 नवम्बर 1979

11. आर॰डी॰ साठे (RD Sathe)

कार्यकाल - 19 नवम्बर 197930 अप्रैल 1982

12. महाराजा कृष्ण रसगोत्रा (Maharaja Krishna Rsgotra)

कार्यकाल - 1 मई 198231 जनवरी 1985

13. रोमेश भण्डारी (Romesh Bhandari)

कार्यकाल - 1 फ़रवरी 198531 मार्च 1986

14. ए॰पी॰ वेंकटेश्वरन (AP Venkateswaran)

कार्यकाल - 1 अप्रैल 198620 जनवरी 1987

15. शैलेन्द्र कुमार सिंह (Shailendra Kumar Singh)

कार्यकाल - 16 फ़रवरी 198919 अप्रैल 1990

16. मुचुकुन्द दुबे (Muckund Dubey)

कार्यकाल - 20 अप्रैल 199030 नवम्बर 1991

17. ज्योतिन्द्र नाथ दीक्षित (Jyotindra Nath Dixit)

कार्यकाल - 1 दिसम्बर 199131 जनवरी 1994

18. कृष्णन श्रीनिवासन (Krishnan Srinivasan)

कार्यकाल - 1 फ़रवरी 199428 फ़रवरी 1995

19. सलमान हैदर (Salman Haider)

कार्यकाल - 1 मार्च 199530 जून 1997

20. के॰ रघुनाथ (A. Raghunath)

कार्यकाल - 1 जुलाई 19971 दिसम्बर 1999

21. ललित मानसिंह (Lalit Mansingh)

कार्यकाल - 1 दिसम्बर 199911 मार्च 2001

22. चोकिला अय्यर (Chokila Aeyer)

कार्यकाल - 12 मार्च 200129 जून 2002

23. कंवल सिब्बल (Kanwal Sibal)

कार्यकाल - 1 जुलाई 200230 नवम्बर 2003

24. शशांक (Shashank)

कार्यकाल - 19 नवम्बर 200331 जुलाई 2004

25. श्याम शरण (Shyam Saran)

कार्यकाल - 31 जुलाई 20041 सितम्बर 2006

26. शिव शंकर मेनन (Shiv Shankar Menon)

कार्यकाल - 1 सितम्बर 200631 जुलाई 2009

27. निरुपमा राव (Nirupama Rao)

कार्यकाल - 31 जुलाई 200931 जुलाई 2011

28. रंजन मथाई (Ranjan Mathai)

कार्यकाल - 1 अगस्त 20111 अगस्त 2013

29. सुजाता सिंह (Sujatha Singh)

कार्यकाल - 1 अगस्त 2013 29 जनवरी 2015

30. एस जयशंकर (S Jaishankar)

कार्यकाल - 29 जनवरी 201529 जनवरी 2017

Foreign Secretary, Indian Foreign Secretaries, Who is India?s first woman Foreign Secretary,
 

Important information about kabaddi In Hindi - कबड्डी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
कबड्डी मुखयत: भारत में खेला जाने वाला खेल है यह बंगलादेश का राष्‍ट्रीय खेेल है इस खेल को दक्षिण भारत में चेडु-गुडु और पूर्वी भारत में हु तू तू के नाम से भी जानते हैं आइये जानते हैं - Important information about kabaddi In Hindi - कबड्डी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about kabaddi In Hindi - कबड्डी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. इस खेल में दो टीमेें भाग लेती हैं प्रत्‍येक टीन मेंं खिलाडियों की संख्‍या 12 होती है जिसमेंं से खेल में सात खिलाडी भाग लेतेे हैं
  2. दोनों पारियों को 20-20 का समय दिया जाता है
  3. इस खेल को विश्‍व स्‍तर पर भी खेला जाता है कबड्डी विश्‍व कप की शुरूआत वर्ष 2004 से हुई थी
  4. कबड्डी का विश्‍व कप चार वर्ष के अन्‍तराल पर होता हैै
  5. भारत ने अब तक हुऐ कबड्डी के सारे विश्‍व कप जीते हैंं
  6. विश्‍व कप कबड्डी 2016 का आयाेेजन गुजरात (Gujarat)के अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया के एरीना में किया जाएगा
  7. भारत ने अब तक हुऐ कबड्डी के सारे विश्‍व कप जीते हैंं

interesting facts you need to know about kabaddi, Cool Facts About Kabaddi, Interesting Facts About Kabaddi You SHould Know, Everything you need to know about Kabaddi, information about kabaddi in hindi

Important Information about Jai Prakash Narayan in Hindi - जयप्रकाश नारायण के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
जयप्रकाश नारायण एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता थे इन्‍हें लोकनायक के नाम से भी जाना जाता था तो आइये जानते हैंं Important Information about Jai Prakash Narayan in Hindi - जयप्रकाश नारायण के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - 

जयप्रकाश नारायण के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Biography of Jai Prakash Narayan in Hindi - जयप्रकाश नारायण का जीवन परिचय

  1. जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) का जन्‍म 11 अक्‍टूबर 1902 ई. में सिताबदियारा बिहार (Bihar)में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम श्री 'देवकी बाबू'और माता का नाम 'फूलरानी देवी'था
  3. जयप्रकाश नारायण जी की पत्‍नी का नाम प्रभावती था
  4. प्रभावती का गांधी जी का उनके प्रति अपार स्नेह था इसलिए प्रभावती विवाह के उपरांत कस्तूरबा गांधी के साथ गांधी आश्रम मे रहीं
  5. जयप्रकाश नारायण जी ने वर्ष 1922 तक बिहार विद्यापीठ से पढाई की और उसके बाद वे अमेरिका चले गये
  6. अमेरिका से वापस आने वाद नारायण जी भारत में चल रहेे सविनय अवज्ञा आन्दोलन में हिस्‍सा लिया
  7. जयप्रकाश नारायण जी को आन्‍दोलन में हिस्‍सा लेनेे पर ब्रिटिश सरकार ने मद्रास से सितंबर 1932 मेंं गिरफ्तार कर लिया गया और नासिक जेल भेज दिया
  8. जयप्रकाश नारायण जी सन 1942 में ‘भारत छोडो’ आंदोलन के दौरान हजारीबाग जेल से फरार हो गए थे
  9. जयप्रकाश नारायण जी 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है
  10. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा लगाये गये आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण जी को गिरफ्तार कर लिया गया
  11. नारायण जी की तबियत आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहने के कारण अचानक 24 अक्टूबर 1976 को ख़राब हो गयी और 12 नवम्बर 1976 को उन्हें रिहा कर दिया गया
  12. नारायण जी वर्ष 1977 में इंदिरा गांंधी के विरुद्ध चुनाव लडा और लोकनायक के “संपूर्ण क्रांति आदोलन” के चलते भारत में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी
  13. जयप्रकाश नारायण का निधन 8 अक्टूबर, 1979 को पटना में मधुमेह और ह्रदय रोग के कारण हो गया
  14. जयप्रकाश नारायण जी को वर्ष 1999 में मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था
  15. समाजसेवा के लिये इन्‍हें 1965 में मैगससे पुरस्कार भी प्रदान किया गया था
  16. नारायण जी के नारायण जी नाम पर ही पटना के हवाई अड्डे का नाम रखा गया है
  17. दिल्ली (Delhi)सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल 'लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल'भी उनके नाम पर है
Complete Biography of Loknayak Jaiprakash Narayan, Lok Nayak Jayaprakash Narayan, jai prakash narayan the real lok nayak, essay on jai prakash narayan, short biography of jai prakash narayan, jai prakash narayan in hindi

Important information about World Postal Day - विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
डाक से लागों की काफी यादें जुडी हैं पुराने समय में डाक (चिट्ठी) ही सूचना का एक मात्र जरिया थी चिट्ठी के द्वारा ही लोग अपनी सारी सूचनाऐं अपने नजदीकी लोगों तक पहॅूचाते थे तो आइये जानते हैं - विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Postal Day

विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about World Postal Day - विश्‍व डाक दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

डाक व्‍यवस्‍था को बढाबा देने के लिए 9 अक्‍टूबर के दिन विश्‍व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता है एक समय था जब लोग कम पढे लिखे थे तो जब कहीं से चिट्ठी आती थी या कहीं कोई चिट्ठी भेजनी होती थी तो लोगों को उन लोगों के पास जाना पडता था जो पढे लिखे होते थे लेकिन आज केे समय में ऐसा नहीेंं है आज कल तो सूचना पहुॅचानेे के अनेकों साधन मौजूद है जिसके द्वारा सूचना का आदान-प्रदान बडी ही आसानी से किया जा सकता हैै आज केे समय में तो डाक व्‍यवस्‍था भी काफी सरल कर दिया गया है सारे डाकघर कंप्‍यूटराइज्‍ड हो गये हैं

भारतीय डाक के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about India Post

  • भारतीय डाकघर का प्रधान कार्यलय देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi)में स्थित है
  • भारत में पहली बार वर्ष 1766 में डाक व्‍य‍वस्‍था की शुरूआत की गई थी
  • इसके बाद वर्ष 1774 में वॉरेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
  • चिट्ठी पर लगाये जाने वाले स्‍टेम की शुरूआत देश में वष 1852 में हुई थी
  • 01 अक्टूबर 1854 को पूरे भारत हेतु महारानी विक्टोरिया के चित्र वाले डाक टिकट जारी किये गये
  • अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी पर 20 अगस्त 1991 को भारतीय डाक विभाग ने जारी किया
  • भारतीय डाक विभाग ने 13 दिसम्बर 2006 को चन्दन, 7 फरवरी 2007 को गुलाब और 26 अप्रैल 2008 को जूही की खुशबू वाले सुगंधित डाक टिकट जारी किये हैं
  • भारत में वर्तमान डाक पिनकोड नंबर की शुरूआत 15 अगस्‍त 1972 को हुई थी
  • भारतीय डाक व्‍य‍वस्‍था ने 1 अक्टूबर 2004 को ही अपने सफर के 150 वर्ष पूरे कियेे थे

कुछ विभिन्‍न देशों के डाकघर - Some post offices of various countries

  • पाकिस्तान में डाक विभाग को पाकिस्तान पोस्ट कहा जाता है इसकी स्‍थापना 1974 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय इस्‍लामाबाद में है
  • चीन के डाक विभाग को चाइना पोस्ट या चुनघवा पोस्ट के नाम से जाना जाता है इसकी स्‍थापना 1949 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय बीजिंग में हैं
  • श्रीलंका के डाक विभाग का नाम श्रीलंका पोस्ट है इसकी स्‍थापना 1882 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय कोलंबो में है
  • जर्मनी में डाक विभाग को डूटस्चे पोस्ट के नाम से जाना जाता है य‍ह दुनियॉ की सबसे बडी कोरियर कंपनी भी है इसका मुख्‍यालय बॉन में है
  • फ्रांस में डाक विभाग को ला पोस्टे के नाम से जाना जाता है जिसकी स्थापना 1576 में हुई थी इसका प्रधान कार्यलय पेरसि में है
  • अमेरिका में डाक विभाग को यूएस मेल के नाम से जाना जाता है इसकी स्‍थापना 1775 में हुई थी

Universal Postal Union, World Post Day 2016, National Postal Day, world postal day celebrated on, indian postal day

Biography of Amitabh Bachchan in Hindi - अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

$
0
0
बालीवुड (Bollywood) केे शहंशाह (Shahenshah) अमिताभ बच्‍चन  (Amitabh Bachchan) जिन्‍हें लोग प्‍यार से बिग वी कहकर भी बुलाते हैं 11 अक्‍टूबर केे दिन उनका जन्‍म दिन मनाया जाता है आइये जानते हैं  अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय - Biography of Amitabh Bachchan in Hindi -

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

Biography of Amitabh Bachchan in Hindi - अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

  1. अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म 11 अक्‍टूबर 1942 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन (DR. Harivanshrai Bachchan) तथा माता का नाम तेजी बच्चन (Teji Bachchan) है
  3. बच्चन जी के पिता का देहांत 2003 में जबकि इनकी माता की मृत्यु 21 दिसंबर 2007 को हुई थीं
  4. इनके पिता प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे
  5. अमिताभ बच्‍चन के बचपन का नाम इंंकलाब था
  6. अमिताभ बच्चन ने दो बार एम. ए. की उपाधि ग्रहण की है
  7. अभिताभ बच्‍चन जी मुम्‍बई आने से पहले पॉच साल 1963 से 1968 तक कोलकाता में व्‍यतीत कियेे थे
  8. बच्‍चन जी ने कोलकाता में रहकर दो प्राइवेट कंपनीयों के साथ काम किया जिसमें पहली कंपनी थी 'बर्ड एंड हिल्जर्स, और दूसरी कंंपनी थी 'ब्लैकर्स'थी
  9. बच्‍चन जी की पहली फिल्‍म सात हिन्‍दुस्‍तानी थी जिसके लिए इनको राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला था
  10. यह फिल्‍म बच्‍चन जी की एकलौती ब्‍लैैक एण्‍ड ब्‍हाइट फिल्‍म थी
  11. अमिताभ बच्चन का विवाह 3 जून, 1973 को अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ
  12. अमिताभ बच्चन और जया भादुडी की दो श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन संतान हैं
  13. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमिताभ बच्‍चन जी केे अच्‍छेे मित्र थे
  14. अमिताभ बच्‍चन जी की पहली हिट फिल्‍म जंजीर थी
  15. बच्‍चन जी ने फिल्‍मोंं के अलावा टीवी शो कौन बनेगा करोडपति, बिग बोस और आज की रात है जिंदगी जैसे हिट सीरियल भी कियेे हैं
  16. बच्‍चन जी इलाहाबाद लोक सभा सीट से चुनाव लडा और एच.एन. बहुगुणा को भारी मतों से पराजित किया था
  17. अमिताभ बच्‍चन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में पद्मश्री और पद्म भूषण तथा वर्ष 2015 में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया है
  18. अमिताभ की श्रेष्ठ फ़िल्में हैं - आनंद, ज़ंजीर, अभिमान, दीवार, शोले, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, कुली, सिलसिला, अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, अग्निपथ, बाग़बान, ब्लैक और पा आदि है
  19. निर्देशक सत्यजीत रे ने अपनी फिल्म शतरंज के खिलाड़ी में बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया था
  20. अमिताभ बच्‍चन दोनों हाथों से लिख सकते हैं
  21. अमिताभ बच्‍चन जी ने सबसे अधिक डबल रोल में भूमिका निभाई है जबकि उन्‍होंने महान फिल्‍म में ट्रिपल रोल की भूमिका निभाई थी
What are some of the interesting facts about Amitabh Bachchan, Amazing Facts About Amitabh Bachchan, Little Known Facts about Amitabh Bachchan,

Important information about Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi - डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

$
0
0
डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम ( Dr. A.P.J Abdul Kalam) भारत के ग्‍यारह वें राष्‍ट्रपति थे लोग इन्‍हें मिशाइल मैन और जनता के राष्‍ट्रपति के नाम से भी जानते थेे आइये जानते हैं डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम का जीवन परिचय - Biography of Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi

डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

डॉ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम का जीवन परिचय - Biography of Dr. A.P.J Abdul Kalam in Hindi

  1. डाॅॅ ऐ.पी.जे अब्‍दुल कलाम (Dr. A.P.J Abdul Kalam) का जन्‍म 15 अक्टूबर 1931 को भारत केे रामेश्वरम, तमिलनाडु (Tamil Nadu)में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था
  2. कलाम जी का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम (Abul Pakir Janulabdin abdul Kalam) था
  3. इनके पिता जैनुलाबदीन मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे
  4. इनकी पॉच बहनेंं और पॉच भाई थे
  5. कलाम जी आपनी प्रारंंभिक शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए अखबार वितरण का कार्य किया करते थे
  6. कलाम जी ने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी
  7. डॉ कलाम 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation)से जुड़े
  8. डॉ कलाम ने अपने जीवन की शुरूआत में इंडियन आर्मी के लिए स्‍माल हेलीकाप्‍टर भी डिजायन किया था
  9. अब्‍दुल कलाम जी को बर्ष 1997 में भारत केे सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था
  10. डॉ कलाम, डॉ सर्वपल्‍ली राधा‍कृष्‍णन (Dr. S. Radhakrishnan)और डॉ जाकिर हुसैैन के बाद एक राष्‍ट्रपति थे जिन्‍हे भारत रत्‍न मिलने के बाद राष्‍ट्रपति पद मिला था
  11. डॉ कलाम भारत के प्रथम ऐसे राष्ट्रपति थे जो कि एक बैज्ञानिक थे और प्रथम राष्ट्रपति भी थे जो अविवाहित थे
  12. डॉ कलाम की टीम ने सन 1980 मेंं रोहिणी उपग्रह को पृथ्‍वी की कक्षा में स्‍थापित कर भारत को International Space Club का सदस्‍य बना दिया था
  13. डॉ कलाम कार्यालय छोड़ने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर व भारतीय विज्ञान संस्थान,बैंगलोर के मानद फैलो, व एक विजिटिंग प्रोफेसर बन गए थे
  14. डॉ कलाम की मृत्‍यु 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग, मेघालय (Meghalaya) में दिल का दौरा पडने से हुई थी
  15. डॉ कलाम ने अपनी जीवनी विंग्स ऑफ़ फायर नामक पुस्‍तक में लिखी है

डॉ ए.पी.जे अब्‍दुल कलाम को दिये गये सम्‍मान

2014 - डॉक्टर ऑफ़ साइन्स - एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
2012- डॉक्टर ऑफ़ लॉज़(मानद उपाधि) - साइमन फ़्रेज़र विश्वविद्यालय
2011 - आइ॰ई॰ई॰ई॰ मानद सदस्यता -आइ॰ई॰ई॰ई॰
2010 -डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग - यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू
2009 - मानद डॉक्टरेट - ऑकलैंड विश्वविद्यालय
2009 - हूवर मेडल - ए॰एस॰एम॰ई॰ फाउण्डेशन,
2009 - वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड - कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,
2008 - डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि) - नानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, सिंगापुर
2008 - डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि) - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
2007 - डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि - कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय
2007 - किंग चार्ल्स II मेडल - रॉयल सोसायटी, यूनाइटेड किंगडम
2007 - डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि -वूल्वरहैंप्टन विश्वविद्यालय, यूनाईटेड किंगडम
2000 - रामानुजन पुरस्कार - अल्वार्स शोध संस्थान, चेन्नई
1998 - वीर सावरकर पुरस्कार - भारत सरकार
1997 - इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
1997 - भारत रत्न - भारत सरकार
1994 - विशिष्ट शोधार्थी - इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स (इण्डिया)
1990 - पद्म विभूषण - भारत सरकार
1981 - पद्म भूषण - भारत सरकार

Facts About APJ Abdul Kalam's Life That Will Make You Respect, Interesting A.P.J. Abdul Kalam Facts, Interesting facts and biography of A P J Abdul Kalam, unknown facts about the great Dr. APJ Abdul Kalam, information about dr apj abdul kalam in hindi, dr apj abdul kalam essay

Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस गुरूओं के नाम याद की ट्रिक

$
0
0
अ‍क्सर CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher की परीक्षाओं में सिखों के दस गुरूओं के नाम पूछे जाते हैं तो आज हम आपको इन गुुरूओं के नाम याद करने की आसान ट्रिक बतायेंगें इस ट्रिक की सहायता से आप इन गुरूओं के नाम आसानी से याद कर पायेंगें

सिख धर्म के दस गुरूओं के नाम याद की ट्रिक

Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस गुरूओं के नाम याद की ट्रिक

याद करने की ट्रिक ( trick to remember) -" NAARA गोरकि "

N - नानक
A - अंगद
A - अमरदास
R - रामदास
A - अर्जुन देव
गो - गोविंद (हर)
र - राय (हर)
कि - किशन (हर)


NOTE -
    • नौवे गुरू तेेग बहादुर को औरंगजेब (Aurangzeb)ने मरावा दिया था
    • 10 वें एवं अंतिम गुुरू गोविन्‍द सिंह थे
Trick to Remember the names of all Sikh Gurus, GK Shortcut Trick to Remeber the names of all Sikh Gurus, TRICK to Remember 10 Gurus of Sikhs, trick to remember gk,

General Knowledge quiz in hindi series 55 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 55

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 55 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 55

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 55 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 55


1. राष्‍ट्रीय मानवधिकार आयोग का मुख्‍यालय कहॉ है 

 मुम्‍बई में
 दिल्‍ली में
लखनऊ में
 कोलकाता में

2. महात्‍मा गांधी ने अपनी आत्‍मकथा मूलत: किस भाषा में लिखी थी 


अंग्रेजी में 
गुजराती में 
 हिन्‍दी में 
 मराठी में

3.  किस शहर मेंं 2020 के ओलम्पिक खेेल आयोजित किए जाएॅॅगे 

पेरिस
 टोक्‍यो
लन्‍दन
 न्‍यूयॉर्क

4. निम्न में से किस महापुरुष को “गुजरात का जनक” कहा जाता है

जगजीवन राम
 रविशंकर महाराज
सरदार वल्लभ भाई पटेल
 मदनमोहन मालवीय

5. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना निम्न में से किस वर्ष हुई थी

1950
1957
 1966
1960

6.  खानवा का युद्ध जो वर्ष 1527 में लड़ा गया था में किसकी विजय हुई थी

 बाबर की
 राणा साँगा की
 मेदनी राय की
 इब्राहीम लोदी की

7. मीरा कुमार निम्न में से कौन सी लोकसभा की अध्यक्ष थी  

 सातवीं
 सोलहवीं
 बारहवीं
 पंद्रहवीं

8. निम्न में से फिजी देश की राजधानी क्या है 

वालेटा
 सूूवा
 बिसाऊ
कोडोर

9. फीमर नामक हड्डी मनुष्य के किस अंग में होती है 

जांघ
 कंधा
 पैर
गर्दन

10. भारत में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग करने वाला प्रथम राज्य कौन सा था

तमिलनाडू
राजस्थान
 केरल
 आंध्र प्रदेश

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


List of Highest Honours of Major Countries in Hindi - प्रमुख देश और उनके सर्वोच्‍च सम्‍मानों की सूची

$
0
0
जिस प्रकार भारत का सर्वोच्‍च सम्‍मान "भारत रत्‍न"है उसी प्रकार प्रत्‍येक देश का एक सर्वोच्‍च सम्‍मान होता हैै तो आइये जानते हैं विश्‍व के कुछ प्रमुख देश और उनके सर्वोच्‍च सम्‍मानों की सूची - List of Highest Honours of Major Countries

प्रमुख देश और उनके सर्वोच्‍च सम्‍मानों की सूची

List of Highest Honours of Major Countries in Hindi - प्रमुख देश और उनके सर्वोच्‍च सम्‍मानों की सूची

  1. फ्रांस (France) - लेंजा ऑफ ऑनर
  2. हंगरी (Hungary) - द आर्डर ऑफ वैैनर
  3. अर्जेंटीना (Argentina) - द ऑर्डर ऑफ सॉन मार्टिन
  4. पाकिस्तान (Pakistan) - निशान – ए – पाकिस्तान
  5. सऊदी अरब (Saudi Arab) - शाह अब्‍दुल अजीज पदक
  6. जापान (Japan) - ऑर्डर ऑफ मोलोवनिया सन
  7. अमेरिका (America) - कांग्रेसनल मेडल आफ ऑनर
  8. जर्मनी (Germany) - पोल ली मेरिट आयरन क्रॉस
  9. कनाडा (Canada) - आर्डर ऑफ़ कनाडा
  10. न्यूजीलैंड (New Zealand) - द आर्डर ऑफ़ न्यूजीलैंड
  11. मंगोलिया (Mongolia) - बेस्ट वर्कर
  12. रूस (Russia) - आर्डर ऑफ़ सेंट एंड्रू द अपोस्टल
  13. स्पेन (Spain) - आर्डर ऑफ़ इदबेल्ला द कैथोलिक
  14. चीन (China) - आर्डर ऑफ़ ब्रिलियंट जेड
  15. पोलैंड (Poland) - क्रॉस ऑफ़ मेरिट
List of prizes, medals and awards, List of The World's Major Countries And Their Highest Honor, Highest Honours of some Countries,

General Knowledge quiz in hindi series 56 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 56

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 56 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 56

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 56 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 56


1. ट्रांसफार्मर का आविष्कार करने वाले माइकल फैराडे निम्न में से किस देश के वैज्ञानिक थे

पोलैंड
जर्मनी
इटली
ब्रिटेन

2. कंचनजंघा नामक पर्वतीय चोटी निम्न में से भारत के किस राज्य में स्थित है


मेघालय
नागालैंड
सिक्किम
मणिपुर

3. निम्न में से किस देश का राष्ट्रीय पशु “कीवी” है

इंग्लैंड
कनाडा
न्यूज़ीलैण्ड
जापान

4. “रंगजी का मंदिर” निम्न में से किस राज्य में स्थित है

बिहार
तमिलनाडू
राजस्थान
उत्तर प्रदेश

5. राष्ट्रपति पद के लिए शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है

उपराष्ट्रपति द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
मुख्य न्यायाधीश द्वारा
केंद्रीय राज्यपाल द्वारा

6. भारत में गरीबी हटाओ का नारा निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था

दूसरी पंचवर्षीय योजना
आठवीं पंचवर्षीय योजना
पांचवी पंचवर्षीय योजना
दसवीं पंचवर्षीय योजना

7. दाल के उत्पादन में भारत विश्व में कौन सा स्थान रखता है

प्रथम
द्वितीय
तृतीय
चतुर्थ

8. विश्व पर्यटन संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) का मुख्यालय निम्न में से किस स्थान पर स्थित है

जनेवा
रूस
अमेरिका
जापान

9. बरेली नगर निम्न में से किस नदी के किनारे बसा हुआ है

भीमा नदी
रामगंगा नदी
ताप्ति नदी
चम्बल नदी

10. “रामचरितमानस” की रचना निम्न में से किसने की थी

रामानन्द
कबीरदास
गोस्वामी तुलसीदास
चैतन्य स्वामी

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


General Knowledge quiz in hindi series 57 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 57

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 57 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 57

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 57 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 57


1. “कूका आन्दोलन” का सबंध भारत के किस राज्य से है

जम्मू-कश्मीर
पंजाब
हिमाचल प्रदेश
उड़ीसा

2. रविन्द्रनाथ टैगोर के काव्य संग्रह “गीतांजलि” का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था


ई.एम. फोस्टर
डब्ल्यू.बी. यीट्स
चार्ल्स डिकिंस
जे.के. गालब्रेथ

3. निम्न में से किस तारीख को “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है

22 मार्च
31 अक्टूबर
10 दिसम्बर
25 फरवरी

4. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है

पंजाब
उत्‍तरप्रदेश
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश

5. निम्न में से लाउडस्पीकर के अविष्कारक कौन थे

कार्लटन मैगी
निकोलस कुगलाट
विल्लियम जेनी
होरेस शार्ट

6. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में कुल कितने देश हैं

22
37
19
07

7. निम्न में से श्रीलंका देश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है

महावेली नदी
गीन नदी
कलू नदी
वलावे नदी

8. “मालाताल” नामक झील भारत के किस राज्य में बहती है

उत्तराखंड
आन्ध्र प्रदेश
बिहार
केरल

9. ध्वनि की चाल निम्न में से किस माध्यम में सर्वाधिक होती है

ठोस
द्रव
गैस
निर्वात

10. “मोसाद” किस देश की गुप्तचर संस्था है

इजरायल
मिस्त्र
इराक
इरान

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Viewing all 704 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>