Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all 704 articles
Browse latest View live

नये संसद भवन के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about the new Parliament House

$
0
0

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी 28 मई 2023 को नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं नया संसद भवन बहुत सारी आधुनिक सुविघाओं से लैस है तो आइये जानते हैं नये संसद भवन के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about the new Parliament House

 

ऐसा है नया संसद भवन - Amazing facts about New Indian Parliament

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 1927 में पुराने संसद भवन का निर्माण किया गया था लेकिन आज की जरूरताें को दखते हुए नये संसद भवन की आवश्‍कता पडी 
  • तो 96 साल बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)जी ने नये संसद भवन का शिलान्‍यास किया 
  • एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर के डिज़ाइन पर बने पुराने संसद भवन का उद्घाटन 1927 में किया गया था तब से लेकर आज तक इसी संसद भवन में भारत के अहम फैसले लिये जा रहे थे 
  • पुराने संसद भवन के निर्माण में 7 साल का वक्त लग गया था 1921 में पुराने संसद भवन का निर्माण शुरू हुआ और यह 1927 में बनकर तैयार हुआ था
  • जवकि नया संसद भवन 60,000 से ज्यादा श्रमिकों की मदद से 28 महीने में तैयार किया गया है यह इमारत 64500 वर्ग मीटर में फैली है  
  • नए संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 300 सासंद बैठ सकते हैं यानि कि दोनों सदनों में यहॉ 1280 सांसद बैठ सकतें हैं वहीं पुराने संसद भवन में केवल लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 240 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था थी 
  • नये संसद भवन में का त्रिभुज आकार में बनाया गया है 
  • इस नये संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल और पार्किंग की जगह भी होगी
  • इस भवन में भवन में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, सरदार पटेल, और चाणक्य की ग्रेनाइट मूर्ती भी स्थापित की गई हैं 
  • नये संसद भवन में लोकसभा की थीम मोर और राज्‍यसभा की थीम कमल है    
  • इस चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 920 करोड रूपये में किया है बिमल पटेल इमारत के मुख्य वास्तुकार हैं
  • इसके निर्माण में राजस्थान के जयपुर और जालौर की खूबसूरत मार्बल ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया है
  • नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की स्‍थापित किया गया है यह प्रतीक कांस्य से बना है जिसका कुल वजन 9,500 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है
  • इसे सहारा देने के लिए लिए लगभग 6,500 किलोग्राम वजनी स्टील की सहायक संरचना का निर्माण भी किया गया है
  • इस प्रतीक चिन्‍ह को लगभग 100 से अधिक कारीगरों ने 6 महीने में तैयार किया है 
  • आपको बता दें इस भवन में एक मुख्‍य जगह पर "सेंगोल"नामक एक ऐतिहासिक राजदंड रखा जाएगा
  • इस राजदंड को भारत के पहले प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू को दिया गया था जब उन्होंने आजादी के बाद देश की कमान संभाली थी
  • सेंगोल ब्रिटिश सरकार से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करता है सेंगोल का विचार सी. राजगोपालाचारी के दिमाग में आया था 
  • "सेंगोल"चेन्नई के जौहरी वुम्मीदी बंगारू चेट्टी द्वारा बनाया गया था इसे 14 अगस्त, 1947 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भेंट किया गया था
Tag - New Parliament Building, Unknown Interesting Facts about Indian Parliament House, Interesting Facts of New Parliament Building, amazing facts about indian parliament, old parliament vs new parliament

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन - World's First Hospital Train

$
0
0

क्या आपने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन के बारे में सुना है अगर नहीं तो हम आपको बता दें ये ट्रेन भारत के पास है और इसका नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस है तो आइये जानते हैं इस ट्रेन के बारे में और अधिक जानकारी दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train 

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train


भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है यह 65000 किलोमीटर में फैला हुआ विशालकाय नेटवर्क है भारतीय रेलवे (Indian Raiway) कई तरह की ट्रेनें चलाती है जिसमें मेल, एक्‍सप्रेस, पैसेंजर, दुरंतो और वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन शामिल हैं 



लेकिन भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जो पूरी तरह से हॉस्पिटल ट्रेन है इस ट्रेन का नाम लाइफ लाइन एक्सप्रेस है रेल मंत्रालय के अनुसार लाइफ लाइन एक्सप्रेस भारत की एक मात्र और दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है इसका मुख्य कार्य दूर दराज और दुर्गम इलाकों में चिकित्सा की सहायता पहुचाना है  
लाइफ लाइन एक्सप्रेस एक तरह से ट्रेन में बना पहला मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल है इस ट्रेन में मरीजों के इलाज के लिए सभी सुविधा उपलब्ध हैं इस ट्रेन में मरीजों का इलाज मुफ्त किया जाता है 


इस हॉस्पिटल ट्रेन को इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन भारतीय रेलवे के साथ मिलकर बनाई है इस हॉस्पिटल ट्रेन में सात डिब्बे हैं इसके हर कोच में आपको पॉवर जेनरेटर, मेडिकल वार्ड, पैंट्री कार और मेडिकल सुविधाएं मिल जाएंगी



यह ट्रेन 1991 में चलाई गई थी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पहली बार लाइफलाइन एक्सप्रेस को चलाया गया था तब से लेकर आज तक ये लगातार काम कर रही है इस ट्रेन में अब तक कटे होठ, पोलियो, और मोतियाबिंद जैसे ओपरेशन किये जा चुके हैं रेलवे बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लाइफलाइन एक्‍सप्रेस से 12 लाख लोगों का इलाज हो चुका है 
ये ट्रेन में निर्धारित समय के अनुसार अलग अलग स्टेशनों पर रुकती है और लोग अपना इलाज करवाते हैं

Tag - The Lifeline Express, or Jeevan Rekha Express, World's First Hospital Train, 

उत्‍तर प्रदेश बजट 2024 - Uttar Pradesh Budget 2024

$
0
0

योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का आठवां बजट पेश कर दिया है वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना (Finance Minister Suresh Khanna) इसे विधानसभा में पेश किया  यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं. वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं. बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है.

उत्‍तर प्रदेश बजट 2024 - Uttar Pradesh Budget 2024


जानें उत्‍तर प्रदेश बजट 2024 - Know About Uttar Pradesh Budget 2024

  • उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है. इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं
  • 2600 करोड़ महाकुम्भ मेला-2025 के लिए, 100 करोड़ अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए
  • इस बजट में डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है
  • बजट में सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक धार्मिक स्थलों के विकास और इससे सम्‍बन्‍धित इन्फ्रास्ट्रक्टर के विकास के लिए दिए हैं
  • अयोध्‍या एयरपोर्ट के विस्‍तार के लिए 150  करोड़ के प्रावधान के साथ ही अयोध्या की तर्ज पर ही काशी और मथुरा के विकास की भी योजना है
  • महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुशीनगर की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
  • दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना हेतु 106 करोड़ 95 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
  • जनपद मथुरा में 30 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के नवीन डेरी प्लान्ट के निर्माण हेतु 23 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
  • भण्डारण योजना के अन्तर्गत पैक्स के गोदामों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत हेतु 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
  • निशुल्क खाद्यान्न एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलिन्डर रीफिंल उपलब्ध कराये जाने हेतु 2200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
  • जनपद वाराणसी में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 150 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है
  • निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह कर दी गयी है
  • उत्तर  प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कोष के अन्तर्गत 1 लाख रूपये से 10 लाख रूपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने की व्यवस्था है
  • कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 395 करोड़ रुपये और आगरा मेट्रो रेल परियोजना में 346 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.
  • ऑपरेशन कायाकल्प के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 1000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.
  • महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है
  • प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र तथा स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
  • 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है. इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है
  • प्रदेश के सभी 75 जिलों में उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा
Tag - Uttar Pradesh, UP Budget 2024, uttar pradesh budget 2024-25, UP Budget 2024 Highlights

'भारत रत्न'पुरस्कार विजेताओं की सूची - List of 'Bharat Ratna' award winners

$
0
0
भारत रत्‍न (Bharat Ratna) भारत का सबसे बडा नागरिक सम्‍मान है इस सम्‍मान की शरूआत भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति राजेन्‍द्र प्रसाद ने की थी आइये जानते हैं अब तक भारत रत्‍न प्राप्‍त व्‍यक्तियों की सूची - 

'भारत रत्न'पुरस्कार विजेताओं की सूची - List of 'Bharat Ratna' award winners

List India, Bharat Ratna Award Winners list in hindi, - 'भारत रत्न'पुरस्कार विजेताओं की सूची


1954

  1. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (S. Radhakrishnan)
  2. डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रामन (DR. Chandrasekhar Venkata Raman)
  3. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (Chakravarti Rajagopalachari)

1955

  1. मोक्षगुन्दम विवेस्वरया (Mokshgundm Viveswrya)
  2. जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
  3. डॉ. भगवान दास (DR. Bhagwan Das)

1957

  1. पं. गोविंद वल्लभ पंत (Pt. Govind Vallabh Pant)

1958

  1. धोंडे केशव कर्वे (Donde Keshav Karve)

1961

  1. पुरुषोत्तम दास टंडन (Purushottam Das Tandon)
  2. डॉ. बिधान चन्द्र रॉय (DR. BC Roy)

1963

  1. डॉ. जाकिर हुसैन (DR. Zakir Hussain)
  2. पांडुरंग वामन केन (Pandurang Vaman Kane)

1966

  1. वराहगिरी वेंकट गिरी (Vrahgiri Venkata Giri)

1976

  1. कुमारस्वामी कामराज (Kumaraswamy Kamaraj)

1980

  1. आचार्य विनोबा भावे (Acharya Vinoba Bhave)

1987

  1. खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Gaffar Khan)

1988

  1. सिल्विया मरुदुर रामचंद्रन (Sylvia Mrudur Ramachandran)

1990

  1. नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)
  2. डॉ. भीमराव अंबेडकर (DR. BR Ambedkar)

1991

  1. सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel)
  2. राजीव गांधी (Rajeev Gandhi)
  3. मोरारजी देसाई (Morarji Desai)

1992

  1. सत्यजीत रे (Satyajit Ray)
  2. मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad)
  3. जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (J. R. D. Tata)

1997

  1. गुलजारी लाल नंदा (Gulzari Lal Nanda)
  2. अरुणा आसफ अली (Aruna Asif Ali)
  3. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam)

1998

  1. शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै (Shanmukawadivu Subbulakshmi Madurai)
  2. चिदम्बरम सुब्रमण्यम (Chidambaram Subramaniam)

1999

  1. पंडित रविशंकर (Pandit Ravi Shankar)
  2. जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
  3. गोपीनाथ बोरदोलोई (Gopinath Bordoloi)
  4. प्रोफेसर अमर्त्य सेन (Professor Amartya Sen)

2001

  1. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan)
  2. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

2009

  1. पंडित भीमसेन जोशी (Pandit Bhimsen Joshi)

2014

  1. सीएनआर राव (CNR Rao)
  2. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 

2015

  1. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)
  2. महामना मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya)

2019

  1. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)
  2. भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika)
  3. नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmukh)

2024

  1. कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur)
  2. लालकृष्ण आडवाणी (L. K. Advani)
  3. पी. वी. नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao)
  4. चरण सिंह (Charan Singh)
  5. एम. एस. स्वामीनाथन (M. S. Swaminathan)

Bharat Ratna Award Winners List India from 1954 to 2024, List Of Bharat Ratna Awardees, Bharat Ratna Award Winners List and Facts, Bharat Ratna Award Winners List India, bharat ratna award winners list in hindi,
    Viewing all 704 articles
    Browse latest View live


    Latest Images

    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>