Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all 704 articles
Browse latest View live

List of India's major international airports - भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सूची

$
0
0
भारत में वायु सेवा का इतिहास काफी पुराना है भारत में काफी एयरपोर्ट हैं जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी हैं आज हम आपको भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम बतायेंगें जो इस प्रकार हैं -  

India's major international airports

1. इन्दिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport)

राज्य - नई दिल्ली (new Delhi)


2. छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chhatrapati Shivaji International Airport)

राज्य - मुम्बई (Mumbai)


3. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport)

राज्य -कोलकाता (Kolkata)


4. अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Anna International Airport)

राज्य - चेन्नई (Chennai)


5. बाबा साहेब अम्बेदकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Babasaheb Ambedkar International Airport)

राज्य - नागपुर (Nagpur)


6. सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport)

राज्य - अहमदाबाद (Ahmedabad)


7. गोपीनाथ बारडोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Gopinath Bardoli International Airport)

राज्य - गुवाहटी (Guwahati)


8. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chaudhary Charan Singh International Airport)

राज्य - लखनऊ (Lucknow)


9. श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Sri Guru Ramdas Ji International Airport)

राज्य - अमृतसर (Amritsar)


10. त्रिवेन्द्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Trivandrum International Airport)

राज्य - तिरुअनन्तपुरम (Trivandrum)


11. कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Calicut International Airport)

राज्य - कोझीकोड (Kozhikode)


12. शेख अलआलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Sheikh Al-Alam International Airport)

राज्य - श्रीनगर (Srinagar)


13. राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Rajiv Gandhi International Airport)

राज्य - हैदराबाद (Hyderabad)


14. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Cochin International Airport)

राज्य -कोच्चि (Kochi)


15. वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Veer Savarkar International Airport)

राज्य - पोर्ट ब्लेया (Port Bleya)


16. दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Dabolim International Airport)

राज्य - गोवा (Goa)


17. देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Devi Ahilyabai Holkar International Airport)

राज्य - इंदौर (Indore)


18. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Lal Bahadur Shastri International Airport)

राज्य - वाराणसी (Varanasi)


19. मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Mangalore International Airport)

राज्य - मंगलुरु (Mangalore)


20. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jaipur International Airport)

राज्य - जयपुर (Jaipur)


most dangerous terrorist Organization in the world - दुनियॉ सबसे खतरनाक आतंकी संगठन

$
0
0
आज पूरे विश्व पर आतंक कासाया छाया हुआ है इससे कोई भी देश बचा नहीं है सारी दुनियॉ इससे बचने के लिए उपाय खोज रही है इनमें से कुछ आतंकी संगठन ऐसे भी हैं जो बहुत ही खतरनाक हैं हम आपको एसे ही कुठ आतंकी संगठनों के बारे में बतायेंगें आइये जानतें हैं कौन से हैं वह आतंकी संगठन -

most dangerous terrorist Organization in the world

1. organization - इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एंड इराक (ISIS)

founded by - अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi)

इस संगठन का एकमात्र मकसद एशिया तक पहुंचकर पूरे विश्व का इस्लामीकरण करना है वर्तमान में यह संगठन काफी सक्रिय है और काफी धनी भी है इस संगठन का मूल उद्देश्य दुनियाभर में इस्लामीकरण को बढ़ावा देना और दुनिया के सभी देशों में शरिया कानून लागू करना है

2. organization - अल कायदा (al Qaeda)

founded by -ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden)

दुनिया का पहला ऐसा संगठन है जिसने अपने आतंकवादियों को हाईटेक और टेकसेवी बनाया और आतंक की दुनिया में ऐसे उच्च शिक्षित पुरुषों और महिलाओं को आतंकवाद को फैलाने में लगाया जिनसे उम्मीद नहीं की जाती थीअल कायदा का गठन अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के ट्‍विन टॉवर को धराशायी करने वाले आत्मघाती हमलावरों को तैयार के लिए किया गया था


3. organization - तहरीक-ए-तालिबान (Tehrik-e-Taliban)

founded by -बैतुल्ला महसूद(Baitullah Mehsud)

इस आतंकी संगठन का एकमात्र मकसद पूरे अफगानिस्तान में इस्लामी कानून को मनवाना थाइसमें यह संगठन काफी हद तक सफल भी रहा लेकिन अमेरिकी सैनिकों ने इस संगठन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया हालांकि यह संगठन फिर से अफगानिस्तान में पनपने के लिए हाथ-पैर मार रहा है

4. organization - लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba)

founded by -जकीउर रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi)


पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके आतंकवादियों ने मुंबई में 2006 में आतंकी हमला कर 166 लोगों की जान ले ली थी। इस संगठन का मुख्य काम भारत में आतंकी गतिविधियां फैलाना है

5. organization - बोको हराम (Boko Haram)

founded by -मोहम्मद जाकरी (Mohammed Jakri)

बोको हराम नाइजीरिया का प्रमुख इस्लामी आतंकी संगठन है। इसका एकमात्र मकसद पूरे नाइजीर‍िया में इस्लामीकरण को बढ़ावा देना है। इस संगठन के अनुसार- ‘पश्चिमी शिक्षा हराम है’ जो भी इस संगठन के खिलाफ जाता है, उसे ये मारते हैं और जला भी देते हैं

6. organization - पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban)

founded by -मुल्ला फजलुल्ला (Mullah Fazlullah)

पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के 132 बच्चों सहित 148 लोगों की हत्या करने वाला आतंकवादी संगठन है। इसे बहुत खतरनाक संगठनों में गिना जाता है। यह आतंकी संगठन दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक माना जाता है। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायती मलाला यूसुफजयी को गोली से मारने के लिए इसी के आतंकियों को जिम्मेदार माना जाता है


7. organization - अल-नुसरा फ्रंट (Al-Nusra Front)

founded by -अबु मोहम्मद अल जुलानी (Abu Muhammad al-Julani)

अल-नुसरा फ्रंट को सीरिया में अल कायदा के नाम से जाना जाता है। पूरे विश्व के इस्लामीकरण के पक्ष में सक्रिय यह संगठन काफी खतरनाक है। पश्चिमी देशों के साथ इस संगठन का विरोध अक्सर देखा जा सकता है और इसे इसराइल के कट्‍टर शत्रुओं में गिना जाता है


8. organization - जेमाह इस्लामिया (Jemaah Islamiyah)

जेमाह इस्लामिया दक्षिण-पूर्व एशिया में अल कायदा की एक शाखा है। इस संगठन ने 2002 में बाली में विस्फोट किया था जिसकी वजह से 202 लोगों की जानें गई थीं

9. organization - अल कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला (Al Qaeda in the Arabian Peninsula)

founded by - नासिर अल-वहिशी (Nasser Al-Vhishi)

वर्ष 2006 में कई आतंकवादी गुटों का यमन में विलय होने के बाद इस संगठन का अस्तित्व सबके सामने आया। यह संगठन यमन में काफी सक्रिय है और वहां पूरी शिक्षा पद्धति, रहन-सहन को बदलने की कोशिश कर रहा है












Interesting information related to human life in Hindi - इंसानों के जीवन से जुडी रोचक जानकारी

$
0
0

Interesting information related to human life

इंसानों के जीवन से जुडी रोचक जानकारी - Interesting information related to human life

  1. जीवन की उत्पत्ति के समय ऑक्सीजन नहीं था
  2. शरीर में सबसे मजबूत तत्व दातों का ऐनामेल होता है
  3. मनुष्य में लिंग निर्धारण पुरूष के क्रोमोसोम निर्भर होता है न कि स्ञीयों के क्रोमोसोम से 
  4. सबसे तेज तंञिका आवेग 532  किमी प्रति घंटा होती है
  5. मनुष्य के फेंफडे का आंतरिक क्षेञफल 93 वर्ग मीटर होता है जो शरीर के बाहरी क्षेञफल का 40 गुना होता है 
  6. हडडीयॉ कंक्रीट जैसी मजबूत और ग्रेनाइट जैसी कठोर होती है
  7. शरीर के अंदर प्रति सेकण्ड लगभग 150 लाख कोशिकाऍ नष्ट होती हैं 
  8. स्ञी के गर्भाशय का भार जिसने कभी संतान जन्म न दिया हो 50 ग्राम का होता है तथा संतान को जन्म देने के बाद स्ञी के गर्भाशय का भार 100 ग्राम हो जाता है
  9. गुर्दे का भार लगभग 150 ग्राम होता है
  10. एक बार सांस अंदर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मिली हवा अंदर ले जाता है
  11. ह्रदय की रक्त पंप करने की क्षमता 4.5 ली प्रति मिनट होती है 
  12. छोटी आंत लगभग 7 मीटर लंबी होती है तथा व्यास 2.5 सेमी होता है 
  13. शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में लगभग 23 सेकण्ड का समय लगता है 
  14. मनुष्य संसार का सबसे बुधिमान होमिनिड है 
  15. मनुष्य के शरीर में लगभग 50 लाख बाल होते हैं 
  16. बच्चे के ह्रदय की धडकन वयस्क मनुष्य से ज्यादा होती है
  17. मनुष्य के शरीर में रूधिर प्रति दिन लगभग 350 ली ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक पहुॅचाता है इसमें 97% ऑक्सीजन हीमोग्लोबिन द्वारा ले जाया जाता है तथा शेष 3% भाग का संचारण रूधिर प्लाज्मा करता है


Important Information about the streets of India in hindi - भारत के सडकाें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

$
0
0
भारत का सडक तंन्ञ विश्व का दूसरा सबसे बडा तंन्ञ है इसकी लंबाई लगभग 48 लाख किमी से भी अधिक है स्वर्णिम चतुर्भुज (GQ) 4 प्रमुख शहरों, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ता है पहली बार सड़क मार्गों को विकसित करने का गंभीर प्रयास अंग्रेजों के काल में नागपुर (Nagpur) योजना के द्वारा किया गया था आइये जानते हैं भारत के सडक तंन्ञ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - 

Important Information about the streets of India

भारत के सडकाें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the streets of India


   ऐक्सप्रेस-वे  - Expressway

  1. ये कण्ट्रोल्ड एसेस हाईवे होते है क्योंकि इनमें वाहनों का प्रवेश और बाहर निकलता दोंनों को नियन्ञित किया जाता है 
  2. ऐक्सप्रेस वे भारत के सडक तंन्ञ का सर्वोच्च श्रेणी की सडकें हैं ये 6 व 8 लेन की सडकें हाेती हैं 
  3. भारत में एक्सप्रेस वे की लंबाई लगभग 1100 किमी होती है
  4. भारत का सबसे बडा एक्सप्रेस वे ताज ऐक्सप्रेस वे है जिसे यमुना एक्सप्रेस वे है  जिसकी लंबाई 165 किमी है 
  5. भारत का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे कोना एक्सप्रेस-वे है जिसकी लंबाई 8 किमी है 
  6. भारत का सबसे बडा एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है जो पठानकोट से अजमेर के बीच बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई 600 किमी होगी 

राष्ट्रीय राजमार्ग - National Highway

  1. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 76818 है इन सडको के निर्माण और रख-रखाव की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है
  2. विश्व का सबसे बडा लम्बा सडक पुल महात्मा गॉंधी सेतु NH-19 पर स्थ्ति है 
  3. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 है जिसकी लंबाई 2369 किमी है
  4. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 47A  है जिसकी लंबाई 6 किमी है 
  5. यह राजमार्ग एरनाकुलम को कोच्चि बंदरगाह से जोड़ता है

भारत की प्रमुख सडक सुरंगें - India's road tunnels

रोहतांग सुरंग (Rohtang Tunnel) - यह सुरंग लेह-मनाली राजमार्ग पर हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में रोहतांग दर्रे से नीचे बनाई जा रही है  8.8 किमी लंबाई के साथ यह भारत की दूसरी सर्वाधिक लम्बी सुरंग होगी यह सुरंग मनाली और केलांग की दूरी केा लगभग 60 किमी कम कर देगी 

पटनीटॉप सुरंग (Patnitop tunnel) - यह सुरंग शिवालिक श्रेणी में स्थ्ति है यह सुरंग जम्मू और श्री नगर के बीच की दूरी को 288 किमी से घटाकर 238 किमी कर देगी बर्ष 2016 में निर्मित होने के बाद यह भारत की सबसे लम्बी सडक सुरंग होगी 


क्या है अर्थ आवर- What is Earth Hour in Hindi

$
0
0
ब्लैक आउट (Black out) से तो परिचित ही होगें जिसमें पूरे शहर या पूरे राज्य या पूरे देश की बिजली किसी कारण चली जाती है या तो बंद कर दी जाती है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ब्लैक आउट (Black out) के बारे जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं  (Consumers) और आम पब्लिक द्वारा जानबूझ कर बिजली बंद की जाती है जिससे उसे बचाया जा सके ऐसे ही एक ब्लैक आउट है अ‍र्थ आवर -


क्या है अर्थ आवर - What is Earth Hour

अर्थ आवर WWF (World Wide Fund) का एक अभियान है जिसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है इसका मुख्यालय सिंगापुर (Singapore) में है 2007 में इसे तब पहचान मिली जब इसने सिडनी  (Sydney) में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक घंटे लाइटें बंद कराई थी इसके बाद तो करीब 162 देशों तक लाइटें बंद करने का ये अभियान फैलता चला गया इस आन्दोलन के अंतर्गत विश्वभर के ऊर्जा मामलों पर चिंतित व्यक्ति हर वर्ष 28/ मार्च को स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक घर, मोहल्ले, दफ़तरों और अन्य स्थानों पर विद्युत का प्रयोग बन्द करके केवल मोमबत्ती का प्रयोग करते हैं
2016 में 19 मार्च रात 8.30 से 9.30 बजे तक पुरी दुनिया में लोग बिजली बंद रखेंगे और जनता को जागरुक किया 

Interesting facts about India Road Network in hindi - भारत सड़क नेटवर्क के बारे में रोचक तथ्य

$
0
0
भारतीय सड़क नेटवर्क 42 लाख किलोमीटर से अधिक की लम्बाई के साथ दूसरा प्रमुख नेटवर्क है। इसमें 70, 934 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग, 1,54,522 किलोमीटर लम्बे राजकीय राजमार्ग 25, 77, 396 किलोमीटर लम्बाई वाली प्रमुख ज़िला सड़कें और अन्य ज़िला सड़कें तथा 14, 33, 577 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कें शामिल हैं आइये जानते है भारत के सडक नेटर्वकके बारे में रोचक तथ्य -



सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग -longest national highway

राष्ट्रीय राजमार्ग 7 भारत (India) का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसकी लंबाई 2369 किमी है यह वाराणसी से कन्या कुमारी को जोडता है

सबसे बड़ा शहरी फ्लाईओवर -Largest Urban Flyover


बैंगलोर (Bangalore) का हेब्बल फ्लाईओवर 5.23 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ देश का सबसे लंबा फ्लाईओवर हैहेब्बल फ्लाईओवर भारत के सिविल इंजीनियरिंग आश्चर्य में से एक है

सबसे लंबा सड़क सुरंग - longest road tunnel

चेनानी-नासरी सुरंग (Chenani-Nazarene tunnel) को जोड़ने के लिए देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग जम्मू-कश्मीर में है चेनानी-नशरी सुरंग की लंबाई1,062 मीटर (3,487 फुट)औसत ऊंचाई पर 9.2 किमी की है

सबसे बड़ा ओवर ब्रिज -Largest Over Bridge

कानपुर ओवर ब्रिज एशिया में सबसे बड़ा ओवर ब्रिज से एक है यहराष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर है इस ओवर ब्रिज में 23 किमी लंबा और इसमें 8 लेन हैं

सबसे लंबी नदी रोड ब्रिज - Longest River Road Bridge


महात्मा गांधी नदी रोड ब्रिज भारत के सबसे लंबे समय तक पुलों में से एक है महात्मा गाँधी सेतु पुल बिहार के पटना शहर में स्थित हैमहात्मा गाँधी सेतु पुल की लम्बाई 5,575 मीटर है महात्मा गाँधी सेतु पुल एशिया का सबसे बड़ा एक ही नदी पर बना सड़क पुल है महात्मा गाँधी सेतु पुल पटना को हाजीपुर से जोड़ता है

सबसे लंबा रोड कम रेल ब्रिज - Longest Road Cum Rail Bridge


गोदावरी रोड कम रेल ब्रिज भारत का सबसे लंबा रोड कम रेल ब्रिज है यह ब्रिज कोव्वुर राजमुंदरी सेतु के रूप में जाना जाता है यह ब्रिज गोदावरी नदी के ऊपर बना हुआ है 2.7 किमी लंंबे इस ब्रिज पर दो लेन रोड और एक रेलवे पटरी है

सबसे बड़ा टोल प्लाजा -Biggest Toll Plaza


32 लेन के साथ गुड़गांव एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा (Gurgaon expressway toll plaza) भारत का सबसे बड़ा टोल प्लाजा और पूरे एशिया में सबसे बड़ा टोल प्लाजा है दिल्ली गुडगाॅवएक्सप्रेस वे के मार्ग में दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर स्थित है


सबसे लंबा समुद्री पुल -Longest Sea Bridge


बान्द्रा-वर्ली समुद्रसेतु 22 किमी की कुल लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है


यह भी पढें -
भारत के सडकाें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी






What is the World Water Day - क्या है विश्व जल दिवस

$
0
0
ये तो आप लोग अच्छे से जानते हैं कि जल हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भब है इसी जल को बचाने के लिए प्रत्येक बर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका उद्देशय जल के संरक्षण और रख-रखाव पर जागरुक करना है 

What is the World Water Day

वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा के द्वारा इस दिन को एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाने का निर्णय किया गया इसे पहली बार वर्ष 1992 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में “पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र म्मेलन” की अनुसूची 21 में आधिकारिक रुप से जोड़ा गया था नीले रंग की जल की बूँद की आकृति विश्व जल दिवस उत्सव का मुख्य चिन्ह है

जल के बारे में मुख्य तथ्य - facts about water

  1. दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 1,500 घन किलोमीटर गंदे जल का निर्माण होता है
  2. हमारे पृथ्वी ग्रह का 70% से अधिक हिस्सा जल से भरा है
  3. धरती पर लगभग एक अरब 40 घन किलो लीटर पानी है
  4. धरती पर लगभग 97.5 प्रतिशत पानी समुद्र में है जो खारा है
  5. धरती पर लगभग 1.5 प्रतिशत पानी बर्फ के रूप में है
  6. धरती पर लगभग केवल 1 प्रतिशत ताजा पानी नदी, तालाब, झरनों और झीलों में है जो पीने लायक है
  7. इस 1 प्रतिशत पानी का 60 वां हिस्सा खेती और उद्योग कारखानों में खपत होता है
  8. 40 वां हिस्सा पीने, भोजन, नहाने और साफ-सफाई में खर्च होता है
  9. जल जनित बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष 22 लाख मौतें विश्व में होती हैं
  10. विश्व में प्रति 10 व्यक्तियों में से 2 लोगों को साफ पानी नहीं मिल पाता है

विश्व जल दिवस का थीम - theme for World Water Day

वर्ष 1993 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “शहर के लिये जल”
वर्ष 1994 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “हमारे जल संसाधनों का ध्यान रखना हर एक का कार्य है”
वर्ष 1995 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “महिला और जल”
वर्ष 1996 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “प्यासे शहर के लिये पानी”
वर्ष 1997 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “विश्व का जल: क्या पर्याप्त है”
वर्ष 1998 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “भूमी जल- अदृश्य संसाधन”
वर्ष 1999 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “हर कोई प्रवाह की ओर जी रहा है”
वर्ष 2000 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “21वीं सदी के लिये पानी”
वर्ष 2001 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वास्थ के लिये जल”
वर्ष 2002 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “विकास के लिये जल”
वर्ष 2003 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “भविष्य के लिये जल”
वर्ष 2004 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और आपदा”
वर्ष 2005 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “2005-2015 जीवन के लिये पानी”
वर्ष 2006 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और संस्कृति”
वर्ष 2007 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल दुर्लभता के साथ मुंडेर”
वर्ष 2008 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वच्छता”
वर्ष 2009 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल के पार”
वर्ष 2010 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वस्थ विश्व के लिये स्वच्छ जल”
वर्ष 2011 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “शहर के लिये जल: शहरी चुनौती के लिये प्रतिक्रिया”
:वर्ष 2012 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और खाद्य सुरक्षा”
वर्ष 2013 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल सहयोग”
वर्ष 2014 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और ऊर्जा”
वर्ष 2015 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और दीर्घकालिक विकास”
वर्ष 2016 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय होगा "जल और नौकरियाँ"
वर्ष 2017 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय "अपशिष्ट जल"होगा
वर्ष 2018 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय "जल के लिए प्रकृति के आधार पर समाधान"होगा

10 of the world's leading intelligence agency - विश्व की 10 प्रमुख गुप्तचर संस्थायें

$
0
0


विश्व की 10 प्रमुख गुप्तचर संस्थायें -10 of the world's leading intelligence agency

  1. सेन्ट्रल एक्साटर्नल लेंजा डिपार्टमेंट (Central Department of External Lenja) चीन (China) की गुप्तचर संस्था है
  2. ऑस्ट्रेलिया सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन (Australian Security and Intelligence Organisation) ऑस्ट्रेलिया (Australian) की गुप्तचर संस्था है
  3. के.जी.बी.अौर जी.आर.यू रूस की गुप्तचर संस्था है
  4. इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस(आई.एस.आई) (Inter-Services Intelligence) पाकिस्तान (Pakistan) की गुप्तचर संस्था है
  5. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing) और इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) भारत (India) की गुप्तचर संस्था है
  6. मसाद (Massaad) इजराइल (Israel) की गुप्तचर संस्था है
  7. मूखबरात (Mukbrat) मिस्र(Egypt) की गुप्तचर संस्था है
  8. नाइचो (Naicho) जापान (Japan) की गुप्तचर संस्था है
  9. सावाकईरान (Sawak Iran) ईरान (Iran) की गुप्तचर संस्था है
  10. अल मूखबरात (Al Mukbrat) ईराक (Iraq) की गुप्तचर संस्था है

    list of governor generals of India In Hindi - भारत के अब तक रहे गवर्नर-जनरल की सूची

    $
    0
    0
    ब्रिटिश शासन काल में 27 व्यक्ति भारत के गर्वनर-जनरल रहे थे लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के बाद गवर्नर-जनरल का पद समाप्त हो गया तथा संविधान सभा द्वारा संवैधानिक प्रमुख के रूप में राष्ट्रपति की नियुक्ति की गई आइये जानते हैं अब तक रहे भारत के गर्वनर जनरलों की सूची -

    list of governor generals of India

    1. लॉर्ड विलियम बेंटिंक (Lord William Bentinck) - कार्यकाल - (1828-1835)

    लॉर्ड विलियम बैण्टिंक बंगाल का अन्तिम गवर्नर जरनल था वर्ष 1833 के चार्टर एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर-जनरल को भारत का गवर्नर -जनरल बनाया गया इस प्रकार विलियम बेंटिंक (William Bentinck) भारत का पहला गवर्नर-जरनल बना इसने सन 1829 में राजा राममोहन राय (Raja Ram Mohan Roy) के सहयोग से सती प्रथा को प्रतिबन्धित किया था

    2. लॉर्ड चार्ल्स मेटकॉफ (Lord Charles Metcalfe) कार्यकाल - (1835-1836)

    इसने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रस पर से नियन्ञण हटाया इसलिए इसे भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है

    3. लॉर्ड ऑकलैण्ड (Lord Oakland) 

    कार्यकाल - (1836-1842)

    इसने 1839 में कलकत्ता से दिल्ली तक ग्रैण्ड ट्रंक रोड (Grand Trunk Road) की मरम्मत करवाई थी

    4. लॉर्ड एलनबरो (Lord Elnbro) 

    कार्यकाल - (1842-1844)

    एलनबरो के कार्यकाल को कुशल अकर्मण्यता की नीति का काल कहा जाता है

    5. लॉर्ड हार्डिंग प्रथम (First Lord Hardinge) 

    कार्यकाल - (1844-1848)

    प्रथम आंग्ल-सिख युध्द इसी के समय में हुअा जिसमें अंग्रेज विजयी हुऐ इसने नर बली प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाया था

    6. लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)

    कार्यकाल - (1848-1856)

    डलहौजी के समय में भारत में रेल परिवहन का आरम्भ हुआ था इसी के समय में पहली बार 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के बीच प्रथम रेल चलाई गयी थी इसी के समय में पोस्ट ऑफिस एक्ट (Post Office Act) पारित हुआ था इसी के समय में पहली बार कलकत्ता से अागरा के बीच पहली बार बिजली से संचालित तार सेवा शूरू हुई

    7. लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) 

    कार्यकाल - (1856-1862)

    यह भारत में कम्पनी द्वारा नियुक्त अन्तिम गवर्नर-जनरल तथा कैनिंग के समय इण्डियन हाई कोर्ट एक्ट  (Indian High Courts Act) पारित हुआ

    8. लॉर्ड एल्गिन (Lord Elgin) 

    कार्यकाल - (1862-1863)

    इसने वहाबी आंदोलन (Wahhabi movement) का दमन किया था

    9. सर जॉन लॉरेंस (Sir John Lawrence)

    कार्यकाल - (1863-1869)

    इसने जॉर्ज कैम्पबेल के नेतृत्व में एक अकाल आयोग का गठन किया वर्ष 1865 में इसके द्वारा भारत एवं यूरोप के बीच प्रथम समुद्री टेलीग्राम सेवा शुरू की गई

    10. लॉर्ड मेयो (Lord Mayo) 

    कार्यकाल - (1869-1872)

    लॉर्ड मेयो ने अजमेर में मयो कॉलेज की स्थापना की इसने वर्ष 1872 में एक कृषि विभाग की स्थापना की

    11. लॉर्ड नॉर्थ ब्रूक (Lord North Brook) 

    कार्यकाल - (1872-1876)

    पंजाब का कूका अान्दोलन (Kuka Movement) नॉर्थ ब्रुक के समय में ही हुआ था

    12. लॉर्ड लिटन (Lord Lytton) 

    कार्यकाल - (1876-1880)

    इस के समय में भारत में वर्ष 1878 को भारतीय शस्ञ अधिनियम (Indian Arms Act) पारित हुआ था जिसके तहत शस्ञ रखने तथा बेचने के लिए लाइसेन्स को अनिवार्य बना दिया गया इसने सिविल सेवा परीक्षाओं में प्रवेश की आयु-सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी

    13. लॉर्ड रिपन  (Lord Ripon) 

    कार्यकाल - (1880-1884)

    इसने स्थानीय स्वशासन की शुरूआत की लॉर्ड रिपन के द्वारा ही वर्ष 1881 में प्रथम कारखाना अधिनियम लाया गया लॉर्ड रिपन ने सर्वप्रथम समचार - पञों की स्वतन्ञता को बहाल करते हुऐ वर्ष 1882 में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्त कर दिया इसने सिविल सेवा में प्रवेश की आयु को 19 वर्ष से बढाकर 21 बर्ष कर दिया था

    14. लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin) 

    कार्यकाल - (1884-1888)

    इसके समय में सबसे महत्वपूर्ण घटना कॉग्रेस की स्थापना थी 28 दिसम्बर 1885 को ए ओ ह्यूम (AO Hume)  के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना हुई थी

    15. लॉर्ड लैंस्डाउन (Lord Lansdaun) 

    कार्यकाल - (1888-1894)

    भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के मघ्य सीमा-रेखा (डूरण्ड रेखा ) का निर्धारण लॉर्ड लैन्सडाउन के कार्यकाल में हुआ था इसके कार्यकाल में इण्डियन काउन्सिल एक्ट (Indian Council Act) पारित हुआ था

    16. लॉर्ड एल्गिन द्वितीय  (Lord Elgin II) 

    कार्यकाल - (1894-1899)

    लॉर्ड एल्गिन द्वितीय के समय वर्ष 1895-1898 में मध्य उत्तर प्रदेश , बिहार, पंजाब, एवं मध्य प्रदेश में भयंकर अकाल पडा था

    17. लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon) 

    कार्यकाल - (1899-1905)

    इसने सन 1904 में भारतीय विश्वविध्यालय अधिनियम पारित किया था इसी के कार्यकाल के समय कलकत्ता में विक्टोरिया मैमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था कर्जन ने भारत विरोधी कार्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य बंगाल का विभाजन था

    18. लॉर्ड मिण्टो द्वितीय (Lord Minto II) 

    कार्यकाल - (1905-1910)

    इसके समय में आगा खॉं एवं सलीमुल्ला खॉ के द्वारा ढाका में वर्ष 1906 मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी

    19. लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (Lord Hardinge II)

    कार्यकाल -  (1910-1916)


    इसके समय में प्रथम विश्व युद्ध (First world war) प्रारम्भ हुआ था इसके समय की प्रमुख घटायें ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम का भारत आगमन, दिल्ली में एक भव्य दरबार का आयोजन, बंगाल का विभाजन रद्द करने की धोषणा, एवं भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की धोषणा थी

    20. लॉर्ड चेम्सफोर्ड  (Lord Chelmsford) 

    कार्यकाल - (1916-1921)

    इसके कार्यकाल में रौलेट एक्ट पारित हुआ था जलियॉवाला बाग हत्याकाण्ड चेम्सफोर्ड के समय में हुआ था इसके कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटानायें खिलाफत आन्दोलन, गॉंधीजी के सत्याग्रह असहयोग आन्दोलन की शुरूआत, थी

    21. लॉर्ड रीडिंग (Lord Reading) 

    कार्यकाल - (1921-1926)

    लॉर्ड के कार्यकाल में ही काकोरी काण्ड  (Kakori Conspiracy) हुआ था इसके समय में ही गॉधीजी द्वारा चलाया गया पहला असहयोग आन्दोलन चौरा-चौरी घटना के कारण लॉर्ड रीडिंग के समय ही स्थगित किया गया था

    22. लॉर्ड इरविन (Lord Irwin)

    कार्यकाल -  (1926-1931)

    इसके समय में ही साइमन कमीशन (Simon Commission) भारत आया था इसके समय में ही दिल्ली असेम्बली हॉल (Assembly Hall) में बम फेंका गया था तथा वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन में कॉग्रेस मे पूर्ण स्वराज्य का लक्ष्य घाषित किया था इसके समय में ही नवम्बर 1930 में लन्दन में प्रथम गोलमेेल सम्मेलन (Conference first round match) का आयोजन किया गया था

    23. लॉर्ड विलिंगडन (Lord Willingdon) 

    कार्यकाल - (1931-1936)

    इसके समय में 7 सितम्बर  से 1 दिसम्बर 1931 तक द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (Second Round Table Conference) का आयोजन लन्दन में किया गया था  इसके समय में महात्मा गाॅधीजी (Mahatma Gandhi) और अम्बेडकर के बीच 26 सितम्बर 1932 को पूना समझौता हुआ वर्ष 1935 में भारत सरकार अधिनियम पास हुआ था

    24. लॉर्ड लिनलिथगो (Lord Linlithgow) 

    कार्यकाल - (1936-1944)

    इसी के कार्यकाल में भारत छोडो आन्दोलन (quit india movement) आरम्भ हुआ 1 सितम्बर 1939 को द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) का प्रारम्भ इसी के कार्यकाल में हुआ था इसके ही कार्यकाल में पहली बार चुनाव कराये गये थे इसी के कार्यकाल में क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत आया था


    25. लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) 

    कार्यकाल - (1944-1947)

    वैवेल के समय में शिमला समझौता (Simla Agreement) हुआ था इसके कार्यकाल में कैबिनेट मिशन (Cabinet Mission) भारत आया था इसके कार्यकाल में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंञी क्लीमेंट एटली (Clement Attlee) ने भारत को जून 1948 के पहले स्वतन्ञ करन की घोषणा की थी

    26. लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) 

    कार्यकाल - (1947-1948)

    ब्रिटिश भारत का अन्तिम वायसराय तथा स्वतन्ञ भारत का प्रथम गर्वनर-जनरल जिसने 3 जून 1947 को यह घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के रूप में भारत का विभाजन ही समस्या का हल है इसी को कार्यकाल में भारतीय स्वतन्ञता विघेयक ब्रिटिश संसद में 4 जुलाई 1947 काे प्रधानमंञी एटली द्वारा प्रस्तुत किया गया था इस विधेयक में भारत और पाकिस्तान दो स्वतन्ञ राष्ट्रों के निर्माण की बात कही गई थी

    27. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  (Chakravarti Rajagopalachari) 

    कार्यकाल - (1948-1950)

    लॉर्ड माउण्टबेटन के वापसी के बाद 21 जून 1948 को चक्रवर्ती राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर-जनरल बनाए गये थे वे स्वतन्ञ भारत के प्रथम भारतीय व अन्तिम गवर्नर-जनरल  थे


















      

    simple trick to solve the question of average In Hindi (Part - 1) - औसत के सवाल हल करने की आसान ट्रिक (भाग - 1)

    $
    0
    0
    औसत किसी दो या दो से अधिक वह संख्या है जो उन संख्याओं के योगफल को उसकी संख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है

    जैसे - कक्षा 5 में छाञों को क्रमश: 140, 220, 310, 240, और 430 अंक प्राप्त हुए उनका औसत अंक निकालें


    औसम अंक =  


    लगातार n तक की प्राकृत संख्याओं का औसत =                

    लगातार n तक की प्राकृत सम संख्याओं का औसत = 

    लगातार n तक की प्राकृत बिषम संख्याओं का औसत = 

    लगातार n तक की प्राकृम संख्याओं के वर्गों का औसत = 

    यदि n संख्याओं का औसत x है तथा उसमें से कोई संख्या हटाने/जोडने पर औसत y हो जाता है तो हटाई/जाेडी गई संख्या क्या है 


    Examples 1. 
    6 व्यक्ति वाले किसी परिवार की औसत आयु 22 वर्ष है यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 7 वर्ष हो तो इस सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु क्या थी 

    Examples 2.
     एक रेलगाडी A से B की याञा 20 किलो मीटर प्रति धंटे की चाल से एवं B से  A तक की याञा 30 किलो मीटर प्रति धंटे की चाल से तय करती है तो रेलगाडी की औसत चाल वताओ 


    Examples 3.
    कोई व्यक्ति अपने कुल याञा को तीन समान हिस्सों में विभाजित कर उन्हें क्रमश 40, 30 और 15 किलो मीटर प्रतिधंटा की चाल से तय करता है तो याञा के दौरान उसकी औसत चाल क्या होगी 


    Examples 4. 
    5 लडकीयों का औसत वजन 50 किलोग्राम है यदि उनके समूह में एक लडका घुस आता है तो औसत‍ वजन 5 किलो ग्राम बढ जाता है लडके वजन बताये



    facts about Easter Sunday in Hindi - ईस्टर संडे के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

    $
    0
    0
    ईस्टर ( Easter) ईसाइयों का सबसे बड़ा पर्व है यह वसंत ऋतु में पड़ता है महाप्रभु ईसा मसीह मृत्यु (गुड फ्राईडेे - Good Friday) के तीन दिनों बाद इसी दिन फिर जी उठे थे, जिससे लोग हर्षोल्लास से झूम उठे इसी की स्मृति में यह पर्व संपूर्ण ईसाई-जगत्‌ में प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व हमेशा एक ही तारीख को नहीं पड़ता 21 मार्च के बाद जब पहली बार चाँद पूरा होता है, उसके बाद के पहले रविवार को हैप्पी ईस्टर (happy easter) का त्योहार होता है


    ईस्टर संडे के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - facts about Easter Sunday in Hindi



    1. ईस्टर रविवार के पहले सभी गिरजाघरों में रात्रि जागरण तथा अन्य धार्मिक परंपराएं पूरी की जाती है
    2. ईस्टर को चर्च के वर्ष का काल या ईस्टर काल या द ईस्टर सीज़न भी कहा जाता है
    3. ईस्टर की आराधना उषाकाल में महिलाओं द्वारा की जाती है क्योंकि इसी वक्त यीशु का पुनरुत्थान हुआ था उन्हें सबसे पहले मरियम मगदलीनी नामक महिला ने देख अन्य महिलाओं को इस बारे में बताया था
    4. ग्रेगोरियन कैलेंडर के प्रयोग के अनुसार, ईस्टर संयुक्त रूप से हमेशा 22 मार्च और 25 अप्रैल के बीच रविवार को पड़ता है
    5. अगले दिन, ईस्टर मंडे, को मुख्यतः ईसाई परंपराओं वाले कई देशों में कानूनी तौर पर छुट्टी होती है
    6. ईसाई धर्म में गुड फ्रायडे से तीसरा दिन रविवार अधिक महत्व रखता है
    7. ईसाई धर्म के अनुयायी ऐसा मानते हैं कि पुन: जीवित होने के बाद चालीस दिन तक प्रभु यीशु शिष्यों और मित्रों के साथ रहे और अंत में स्वर्ग चले गए
    8. ईस्टर के महीने में यूरोप के ज्यादातर बाजार बाज़ार रंग बिरंगे ईस्टर अंडों से सजे रहते हैं
    9. ईस्टर के एक दिन पहले घर के बडे़ शनिवार रात को रंग बिरंगे और सुंदरता से सजाए हुए अंडो को घरों के कोनों या बाहर बगीचे में छिपा देते हैं और फिर रविवार की सुबह बच्चे इन अंडों को ढूँढ़ते हैं
    10. स्कॉटलैंड (Scotland) और पूर्वी इंग्लैंड में टीलों पर से अंडे लुढ़काने का रिवाज है

      question of average asked in the examinations - अक्सर परीक्षाओं में पूछे गये औसत के प्रश्न

      $
      0
      0
      प्रश्न -1
      75 लडकीयों के एक समूह का औसत वजन 47 किलोग्राम था बाद में यह पाया गया कि एक लडकी का वजन गलती से 25 किलो ग्राम की जगह 45 किलो ग्राम पढ लिया गया था 75 लडकीयों के समूह का वास्तविक औसत वजन क्या है (SBI.PO 2008)

      हल -
      प्रश्न -2
      30 पेन तथा 75 पेंसिल कुल मिलाकर 510 रूपये में खरीदे गऐ यदि एक पेंसिल का औसत मूल्य 2 रूपये था तो एक पेन का औसतन मूल्य कितना था (SSC CPO 2010)
      हल - 

      प्रश्न - 3
      7 दिये गये संख्याओें में पहले 4 संख्याओं का औसत 4 है और अन्तिम 4 संख्याओं का औसत भी चार है यदि सभी सातों संख्याओं का औसत 3 है तो चाैथी संख्या है ( SSC CGL 2007 )
      हल - 
      प्रश्न - 4
      कमलेश एक दुकान से 1050 रूपये में 65 किताबें और दूसरी दुकान से 1020 रूपये में 50 किताब औसत कितने रूपये दिए (BANK PO 2008)
      हल - 
      प्रश्न - 5
      पांच सदस्यों वाले परिवार की औसत आयु 24 है यदि सबसे छोटे सदस्य की वर्तमान आयु 8 वर्ष है तो इसके जन्म के समय परिवार की औसत आयु कितनी है (BANK PO 2009)
      हल - 
      प्रश्न - 6
      एक क्रिकेट खिलाडी का उसके द्वारा खेली गई 64 पारियों के रनों का काई औसत था उसकी 65वीं पारी मे उसे शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया जाता है इससे उसकी औसत रन संख्या 2 रन कम हो जाती है उसकी नयी औसत रन संख्या है  
      हल - 

      औसत के सवाल हल करने की वेहतरीन ट्रिक के लिए यहॉ क्लिक करें - 















      List of major branches of science in hindi - विज्ञान की प्रमुख शाखाऍं की सूची

      $
      0
      0
      विज्ञान के विना कुछ भी संभब नहीं हैं सामान्यत: हम विज्ञान की तीन श्रोणियों को ही जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है विज्ञान की बहुत सारी शाखायें होती है आइये जानते है उनमें कुछ प्रमुख शाखाओं के बारे में -  

      List of major branches of science

      विज्ञान की प्रमुख शाखाऍं की सूची - List of major branches of science in hindi

      1. एनाटोमी (Anatomy) - इस शाखा के अंतर्गत शरीर के आंतरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है
      2. एन्थ्रोपोलोजी (Anthropology) - इस शाखा के अंतर्गत  मानव के विकास, रीति रिवाज, इतिहास, परम्पराओं से सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है
      3. एस्ट्रोलोजी (Astrology) - इस शाखा के अंतर्गत जीवन पर विभिन्न नक्षञों के प्रभावों के बारे में अध्ययन किया जाता है
      4. एस्ट्रोनोमी (Astronomy) - इस शाखा के अंतर्गत खगोलीय पिण्डों का अघ्ययन किया जाता है
      5. सिरेमिक्स (Ceramics) - इस शाखा के अंतर्गत चीनी मिटटी के बर्तनों  के बारे में अध्ययन किया जाता है
      6. कीमोथिरेपी (Chemotherapi) -  इस शाखा के अंतर्गत रासायनिक यौगिकों में उपचार किया जाता है
      7. कोस्मोलोजी(Cosmology ) -  इस शाखा के अंतर्गत  ब्रह्माण्ड का अध्ययन किया जाता है
      8. क्रायोजेनिक्स (Cryogenics ) -  इस शाखा के अंतर्गत ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन किया जाता है
      9. इकोलोजी (Bcology ) -  इस शाखा के अंतर्गत वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण या प्रकृति से सम्बन्धों का अध्ययन किया जा‍ता है
      10. एंटोमोलोजी (Bntomology ) -  इस शाखा के अंतर्गत कीट पतंगों का व्यापक अध्ययन किया जाता है
      11. एपीडीमियोलोजी (Epidemiology ) - इस शाखा के अंतर्गत महामारी और उनके उपचार से सम्बंधित है
      12. जियोलॉजी (Geology) -  इस शाखा के अंतर्गत भूगर्भ संबन्धी अध्ययन तथा उसकी बनावट संरचना का अध्ययन किया जाता है
      13. जिरोन्टोलॉजी (Gerontology) - इस शाखा के अंतर्गत वृद्धावस्था से संबन्धित तथ्यों का अध्ययन किया जाता है
      14. होटीकल्चर (Horticulture) -  इस शाखा के अंतर्गत फल-फूल व साग सब्जी उगाने , बाग लगाने, पुष्प उत्पादन का अध्ययन किया जाता है
      15. हाइड्रोपैथी (Hydropathy) - इस शाखा के अंतर्गत पानी से होने वाले रोगों के बारे में अध्ययन किया जाता है 
      16. होरोलोजी (Horology) - इस शाखा के अंतर्गत समय मापने संबधी अध्ययन किया जाता है 
      17. मौरफोलोजी (Morphology) - इस शाखा के अंतर्गत पृथ्वी पर पाये जाने वाले प्राणियों तथा पौधों की संरचना रूप प्रकार आदि का अध्ययन किया जाता है 
      18. न्यूरोलोजी (Neurology) - इस शाखा के अंतर्गत मानव शरीर की नाडियों या तंञिकाओं का अध्ययन  किया जाता है 
      19. ओडोन्टोग्राफी (Odontography) - इस शाखा के दॉतों के संबन्धी अघ्ययन किया जाता है 
      20. ऑरनीथोलॉजी (Ornithology) - इस शाखा के अंतर्गत पक्षियों से सम्बन्धित किया जाता है 
      21. ऑस्टियोलॉजी (Osteology) - इस शाखा के अंतर्गत हड्डीयों का अध्ययन किया जाता है
      22. पोमोलॉजी (Pomology) - इस शाखा के अंतर्गत फलो का अध्ययन किया जाता है 
      23. सिस्मोलॉजी (Seismology) - इस शाखा के अंतर्गत भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है  
      24. एरोनौटिक्स (Aeronautice) - इस शाखा के अंतर्गत वायुयान सम्बधित तथ्याें का अध्ययन किया जाता  है
      25. न्यूमरोलॉजी (Numismatics) - इस शाखा के अंतर्गत अंकों का अध्ययन किया जाता  है 

      Knowledge quiz in hindi series 29 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 29

      $
      0
      0


      बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -


      1. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुई थी 
       1948
       1947
       1949
       1950

      2. हरित क्रन्ति किस वर्ष में आरम्भ हुई थी 
       1960
       1970
       1980
       1990

      3. गुवाहटी किस नदी के किनारे स्थित है 
       तीस्ता
      ब्रह्मपुञ
       हुगली
       सोन

      4. पत्ते का हरा रंग किस की उपस्थित के कारण होता है 
       प्रोटीन
       क्लोरोफिल
       लिपिड
       कार्बोहाडड्रेट

      5.  मानवों के शरीर का सामान्य ताप होता है 
       96.4 F
       97.4 F
       98.4 F
       99.4 F

      6. ओजोन की परत के ना होने पर वायुमण्डल में कोन सी किरणें प्रवेश कर जायेंगी  
       अवरक्त
       दृश्य
       पराबैगनीं
       x-किरणें

      7. सूर्य में ऊर्जा के  उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है 
       नाभिकीय वखिण्डन
       रेडियो सक्रियता
       नाभिकीय संलयन
       आययन

      8. भारत के किस राज्य का नृत्य कुचिपुडी ह‍ै 
       ओडिशा
       आन्ध्र प्रदेश
       केरल
       तमिलनाडु

      9. भाखडा नांगल बॉध किस नदी पर है  
       गंगा
       नर्मदा
       गोदावरी
       सतलज

      10. भारत  में किस शहर में मशहूर रॉक गार्डन है 
       अम्बाला
       जयपुर
       चण्डीगढ 
       शिमला

        आपने कुल अंक प्राप्‍त किये= 
      उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


      Easy trick to solve the question of the percentage in Hindi - प्रतिशत के सवाल हल करने की आसान ट्रिक

      $
      0
      0
      Easy trick to solve the question of the percentage

      प्रतिशत किसी भिन्न या किसी संख्या के भाग को व्यक्त करने का एक तरीका है  प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)एक सौ में एक

      Example - 1
      यदि किसी शहर की जनसंख्या 6000 से 6500 हो जाती है तो शहर की जनसंख्या कितने प्रतिशत बढी है
      हल -
      Example - 2
      दो उम्मीदवारों को एक चुनाब में भाग लिया पहले उम्मीदवार को 41% मत प्राप्त हुए तथा वह दूसरे उम्मीदवार से 2412 मतों से चुनाव हार जाता है बताये कि कुल मतों की संख्या क्या थी 
      हल -
      Example - 3
      यदि 8 लीटर चीनी के घोल को जिसमें 5% चीनी है खौलाने पर 2 लीटर पानी वाष्पीकृत  हो जाता है तो वचे हुएे घोल में चीनी की प्रतिशत ज्ञात करो 
      हल - 
      चीनी  घोल से वाष्पीकृत नहीं हो सकता है इसलिए चीनी की माञा 8 लीटर मूल घोल में  
      Example - 4
      यदि किसी वस्तु के मूल्य में  25% वढ जाती है तो कोई व्यक्ति उसकी खपत में कितने प्रतिशत कमी करे ताकि उसका खर्च पूर्ववत रहे 
      हल -
      • अगर वस्तु के मूल्य में कमी हो तो 

      Example - 5
      यदि किसी वस्तु के मुल्य को पहले 20% बढा दिया जाता है फिर उसके मूल्य में 20% कमी कर दी जाती है तो तब मूल्य में कमी क्या होगी 
      हल -
      Example - 5
      यदि किसी शहर की जनसंख्या 8000 है पहले वर्ष में यह 10% वढती है और दूसरे वर्ष में यह 20% घटती है 2 वर्ष के अंत में इस शहर की जनसंख्या कितनी है 
      हल -
      Example - 6
      यदि किसी शहर की जनसंख्या 15625 है और वह 4% की दर से वढ रही है तो 3 वर्ष पूर्व शहर की जनसंख्या क्या होगी  
      हल -
      Example - 7
      एक दुकानदार अपनी वस्तुओं की कीमत मूल कीमत में 20% वढाकर लिखता है और ग्रहाक को 10% की छूट देता है तो दुकानदार को कितना लाभ या हानि हुई 
      हल -
      Example - 8
      नमक और पानी के एक घोल में नमक का भार 15% है जब इस घोल को गर्म किया जाता है तो इस घोल का 30 किलोग्राम पानी वाष्पीक्रत हो जाता है एवं अब घोल में 20% नमक है नमक की मूल माञा ज्ञात करें 
      हल - 


      Example - 9
      चीनी के कीमत में 10% की कमी हो जाने पर एक व्यक्ति ने 270 रूपये में एक किलोग्राम चीनी ज्यादा खरीद लेता है चीनी की मूल कीमत प्रति किलोग्राम कितनी थी 
      हल -
      • अगर वर्तमान मूल्य पूछा जाये तो  








        

      Important information about wildlife conservation in India in hindi - भारत के वन्यजीव संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

      $
      0
      0
      वन्य जीवों के संरक्षण (Wildlife protection) के लिए भारत सरकार ने वर्ष 1972 में वन्य जीवन सुरक्षा अधिनियम पारित किया था प्राकृतिक तथा वन्य क्षेञों को उद्यानों एवं अभ्यारण्यों के रूप में सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 1983 में नेशनल वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान की शुरूआत की गई आइये जानते है भारत के वन्यजीव संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -

      भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान (India's first national park)

      जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है वर्ष 1879 में वन विभाग ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था वर्ष 1934 में संयुक्त प्रान्त के गर्वनर मैलकम हैली (Malcolm Haley) ने इस संरक्षित वन को जैविक उद्यान घोषित कर दिया इस पार्क का नाम गवर्नर मैलकम हैली के नाम पर हैली नेशनल पार्क रखा गया आजादी के बाद इसका नाम रामगंगा राष्ट्रीय पार्क रखा गया यह पार्क उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में रामनगर शहर के निकट है
      • जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्थित हेमिस नेशनल पार्क (Hemis National Park) देश का सबसे बडा राष्ट्रीय उद्यान है इसका क्षेञफल 4400 वर्ग किलो मीटर है
      • साउथ बटन आयलैंड नेशनल पार्क (South Button Island National Park) देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है इसका क्षेञफल 2 वर्ग किलो मीटर है काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) , मानस नेशनल पार्क (Manas National Park) (असोम) तथा केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) (राजस्थान) को यूनेस्केा की विश्व विरासत सूची में स्थान दिया गया है
      • विश्व का पहला नेशनल पार्क लोस्टोन नेशनल पार्क (Loxton National Park) है जिसे वर्ष 1872 में यह दर्जा दिया गया था

      भारतीय वन्यजीव बोर्ड - Indian Wildlife Board

      • भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना सन 1985 में हुई थी
      • बॉटनीकल सर्वे ऑफ इंडिया (Botanical Survey of India) तथा जूलॉलिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Julolikl Survey of India) संकटग्रस्त दुर्लभ तथा आपदाग्रस्त प्रजातियों की सूची तैयार करती है
      • वन्यजीव प्रणियों के शिकार तथा उन्हें पकडने पर 25000 रूपये का आर्थिक दण्ड तथा पॉच वर्षो की सजा का प्रवधान है
      • किसी वन्यजीव या उसका कोई अंग या उसमें बने किसी सामान का पास रखना अवैध है
      • वन्य जीवों काे इकट्ठा रखने को चिडियाघर की परिभाषा की परिधि में रखा जाएगा और इस पर केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण द्वारा नियम लागू होंगे
      • सर्कस वालों को जंगल से किसी वन्यजीव को प्राप्त करने की अनुमति नहीं है

      यह भी पढें - 













      india's major wildlife conservation project in Hindi - भारत की प्रमुख वन्यजीव संरक्षण परियोजना

      $
      0
      0
      राष्ट्रीय वन्य जीवन कार्य योजना वन्य जीवन संरक्षण के लिए कार्यनीति कार्यक्रम और परियोजना की रूप रेखा प्रस्तुत करती है। भारतीय वन्य जीवन बोर्ड (Indian Wildlife Board) जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं, वन्य जीवन संरक्षण की अनेक योजनाओं के अमलीकरण की निगरानी और निर्देशन करने वाला शीर्ष सलाहकार है आइये जानते हैं प्रमुख वन्यजीव संरक्षण परियोजना (Wildlife Conservation Project) के बारे में - 

      india's major wildlife conservation project


      बाघ परियोजना (Tiger Project)


      भारत में 1 अप्रैल 1973 को बाघ परियोजना का शुभारम्भ हुआ इसका उद्देश्य बाघों की गिरती संख्या को रोकना तथा पारिस्थितिकिय संतुलन बनाए रखने के लिए उसकी संख्या में वृद्धि करना था

      एक्शन टाइगर्स प्रोजेक्ट (Action Tigers Project)


      विश्व के कई वन्यजीव संगठनों ने बाघ के अस्तित्व को बचाने के लिए यह योजना शुरू की है सरिस्का अभ्यारण्य से शुरू हुई यह योजना बाधाें की मौजूदगी वाले सभी 12 देशों में लागू की गई है

      गिद्ध संरक्षण योजना (Vulture Conservation Plan)


      गिद्ध के संरक्षण के लिए हरियाणा वन विभाग तथा बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के बीच एक सहमत-पञ पर वर्ष 2006 में हस्ताक्षर हुए इसमें गिद्धों की मृत्यु का कारण पशुओं को दी जाने वाली डाइक्लोफेनेक दवा को बताया गया है

      गिर सिंह परियोजना (gir singh Project)


      गुजरात के जूनागढ में 1412 वर्ग किमी में विस्तृत यह एक उद्यान है जहॉ शेर पाए जाते है गिर अभ्यारण्य को वर्ष 1973 में राष्ट्रीय उद्यान धाेषित किया गया था

      हाथी परियोजना (Elephant Project)


      हाथी दॉत की अधिक कीमत होत के कारण अवैधानिक रूप से हाथियों का शिकार होता है उसकी संख्या में भारी गिरावट आने पर केन्द्र सरकार ने 7 दिसम्बर 1992 को झारखण्ड के सिंहभूमि जिले में इस परियोजना की शुरूआत की

      कस्तूरी मृग परियोजना (Musk deer project)


      कस्तूरी के औषधीय गुण सुगन्ध आदि के कारण इनका शिकार होता है ये विलुप्पता की कगार पर पहुॅच गए इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इण्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर के सहयोग से उत्तराखण्ड के केदारनाथ अभ्यारण्य में 1970 के दशक में यह परियोजना शुरू की गई कस्तूरी मृग के लिए शिकारी देवी अभ्यारण्य (हिमाचल प्रदेश) तथा बद्रीनाथ अभ्यारण्य (उत्तरखण्ड) है

      हंगुल परियोजना (Hangul project)


      यूरोपियन रेंडियर प्रजाति का यह हिरण वर्तमान में केवल दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में ही बचा है इसके संरक्षण एवं प्रसार हेतु वर्ष 1970 में हंगुल परियोजना शुरू की गयी

      लाल पाण्डा परियोजना (Red Panda Project)


      यह पूर्वी हिमाचल क्षेत्र में 1500-4000 मी की ऊचाई पर पाया जाता है अरूणाचल प्रदेश में कैट बीयर के नाम से जाना जाता है इनकी कम होती जा रही जनसंख्या के कारण वर्ष 1996 में विश्व प्रकृति विधि के सहयोग से पद्माजानायडू हिमाचयन जन्तु पार्क के लाल पाण्डा परियोजना की शुरूआत की थी

      मणिपुर थामिन परियोेजना (Manipur Thomin project)


      लोकटक झील के दक्षिण-पूर्वी भाग में पाए जाने वाले विश्व के इस दुर्लभ स्तनधारी के संरक्षण हेतु वर्ष 1977 में इस परियोजना की की शुरूआत की थी

      गैंडा परियोजना (Rhino Project)


      केवल भारत में पाये जाने वाले एक सींग वाले गैण्डे के सींग की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत है क्योकि उससे कामोत्तोजक औषधियॉ बनाई जाती है इस कारण गैण्डे का अवैध शिकार होता है जिससे इनकी संख्या काफी कम हो गयी है इसके संरक्षण के लिए वर्ष 1987 में गैण्डे परियोजना की शुरूअात की गई है

      कछुआ संरक्षण परियोजना (Turtle Conservation Project)


      ऑलिव रिडले ओडिशा के समुद्र तट के पर पाए जाते है कीमती दवाओं में प्रयोग होने के कारण इनकी संख्या में गिरावट आई जिसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने वर्ष 1987 में कटक जिले में भितरकनिका अभ्यारण्य में इसके संरक्षण के लिए योजना प्रारम्भ की

      घडियाल प्रजनन परियोजना (Crocodile breeding project)


      घडियाल की गिरती हुई संख्या को देखने हुए वर्ष 1975 में भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सहायता से ओडिशा के तिकरपाडा स्थान से घडियाल प्रजनन योजना का शुभारम्भ किया


      यह भी पढें - 

      Brief Information of Himachal Pradesh in hindi - हिमाचल प्रदेश एक नजर में

      $
      0
      0
      हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पश्चिमी भारत में स्थित राज्य है। यह उत्तर में जम्मू और कश्मीर, पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम में दक्षिण में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दक्षिण-पूर्व में उत्तराखंड तथा पूर्व में तिब्बत (Tibet) से घिरा है आइये जानते हैं हिमाचल प्रदेश के बारे और अधिक जानकारी -

      हिमाचल प्रदेश एक नजर में -Brief Information of Himachal Pradesh in hindi

      1. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की स्थापना25 जनवरी, 1971 को हुई थी
      2. हिमाचल प्रदेश का शाब्दिक अर्थ "बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत"है
      3. हिमाचल प्रदेश का क्षेञफल55,673 वर्ग किमी है
      4. प्रदेश में जिलों की संख्या 12 है
      5. यहाॅ के सबसे बडे शहर शिमला (Shimla), कुल्लू (Kullu), और कांगडा (Kangra) है
      6. यहॉ की प्रमुख फसलें गेहॅू, चावल, मक्का, दालें, चाय, व फल है
      7. प्रदेश का राजकीय पक्षी मोनाल है
      8. प्रदेश का राजकीय पशु कस्तूरी मृग है
      9. प्रदेश का राजकीय फूल कमल है
      10. प्रदेश का राजकीय पेड पीपल है
      11. प्रदेश में साक्षरता दर लगभग 83.78 प्रतिशत है
      12. हिमाचल प्रदेश का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है
      13. राज्य की प्रमुख भाषाओं में हिन्दी, काँगड़ी, पहाड़ी, पंजाबी और मंडियाली शामिल हैं
      14. हिमाचल प्रदेश में पांच नदियॉ बहती हैं
      15. हिमाचल प्रदेश में केवल विधानसभा है जिसकी सदस्य की संख्या 68 है यहॉ लोकसभा की 4 तथा राज्य सभा की 3 सीटें हैं
      16. हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय की स्थापना 1971 में की गयी थी
      17. प्रदेश में सडकों की लम्बाई लगभग 36264 किमी है
      18. हिमाचल प्रदेश में दो राष्ट्रीय उद्यान ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) और नेशनल पार्क पिन वैली (Pin Valley National Park) हैं
      19. हिमाचल प्रदेश में केवल दो रेल मार्ग पठान कोट-जोगिन्दर नगर और शिमला-कालका हैं
      20. यहॉ मनाये जाने वाले पर्वों में शिमला समर फेस्टिवल, लोहडी, होली, बसन्त पंचमी, शिवराञि, नलवारी फेयर, बैसाखी, प्रमुख हैं


      Brief Information of Haryana in Hindi - हरियाणा एक नजर में

      $
      0
      0
      हरियाणा (Haryana) उत्तर भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी चंडीगढ़(Chandigarh) है। इसकी सीमायें उत्तर में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान (Rajasthan) से जुड़ी हुई हैं आइये जानते हैं हरियाणा के बारे में अधिक जानकारी -

      Brief Information of Haryana

      हरियाणा एक नजर में -Brief Information of Haryana in Hindi


      1. हरियाणा की स्थापना 1 नबम्बर 1966 में हुई थी
      2. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है
      3. हरियाणा का क्षेञफल 44212 किमी है
      4. राज्य में सडकों की कुल लंबाई 34772 किमी है (2015 के अनुसार)
      5. अम्बाला (Ambala), पानीपत, और जखाल यहॉ के प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं
      6. हरियाणा में विधान सभा की 90 लोकसभा की 10 तथा राज्य सभा की 5 सीटें हैं
      7. यहॉ जिलों की संख्या 21 है
      8. हरियाणा की राजकीय भाषा हिंदी है
      9. हरियाणा का राजकीय पशु नीलगाय है
      10. हरियाणा का राजकीय फूल कमल है
      11. हरियाणा का राजकीय पेड पीपल है
      12. हरियाणा का राजकीय पक्षी काला तीतर है
      13. यमुना और घाघरा यहॉ बहने वाली प्रमुख नदीयाॅ हैं
      14. हरियाणा देश का पहला राज्य है जहॉ 1970 में सभी राज्यों में बिजली की व्यवस्था की गई थी
      15. हाेला , दिवाली, तीज, गुग्गापीर, और सॉझी यहॉ के प्रमुख पर्व हैं
      16. गुडगांव स्थित सुल्तान पुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park) हरियाणा का एकमाञ राष्ट्रीय उद्यान है

      question of Percent asked in the examinations in Hindi - अक्सर परीक्षाओं में पूछे गये प्रतिशत के प्रश्न

      $
      0
      0

      अक्सर परीक्षाओं में पूछे गये प्रतिशत के प्रश्न -question of Percent asked in the examinations


      questions - 1
      एक चुनाव में दो उम्मीदवार हैं एक को कुल वैध वोटों का 52% मिलता है कुल वोटों का 25% अवैध वोट घोषित कर दिये जाते हैं कुल वोटों की संख्या 8400 है दूसरे उम्मीदवार के कितने वैध वोट मिले (Bank Po 2008)
      हल -
      questions - 2
      शिल्पा ने 8% स्कूल की फीस पर 25% किराये पर और 17% फर्नीचर पर खर्च किया शेष रकम का 25% दवाई पर खर्च किया और 6000 रूपये निवेश के लिये अलग रख दिया उसने कितने रूपये किराये पर खर्च किया (Bank Po 2007)
      हल -
      questions - 3
      एक परीक्षा में 80% उम्मीदवार अंग्रेजी में पास हुए और 85% गणित में पास हुए लेकिन 73% दोनोेें विषयों मेंपासहुए तो कितने प्रतिशत छाञ इन दोनों विषयाें में फेल हुए (SSC CGL 2008)

      हल -

      questions - 4
      एक परीक्षा में पास होने के लिए कुल 750 अंक पाना जरूरी है एक छाञ को 700 अंक मिले और वह 4% अंको से फेल धोषित कर दिया गया कोई छाञ अधिकतम कितने अंक प्राप्त कर सकता है (LIC ADO 2007)
      हल -
      questions - 5
      एक कार्यलय में 40% महिला-कर्मचारी हैं उनमें से 40% महिलाओं ओर 60% पुरूषों ने मेरे पक्ष में मतदान किया तथा तदनुसार मेरे मतों का प्रतिशत कितना रहा (SSC 2011)
      हल -
      questions - 6
      एक भिन्न का अंश 200% बढाया जाता है और हर 120% बढाया जाता है तो परिणामी भिन्न 9/10 है मूल भिन्न क्या है (BANK CLERK 2010)
      हल -


      questions - 7
      2 वर्ष पूर्व किसी शहर की जनसंख्या 245000 थी पहले वर्ष यह 12% और दूसरे वर्ष यह 15% बढी इस शहर की वर्तमान जनसंख्या कितनी है (BANK 2009)
      हल -
      questions - 8
      35 छाञों और 6 अध्यापकों की एक कक्षा में प्रत्येक छाञ के पास छाञों की कुल संख्या की 20% स्वीटस और प्रत्येक अध्यापक के पास छाञों की कुल संख्या की 40% स्वीटस हैं (BANK PO 2008)
      हल -



      प्रतिशत के सवाल हल की आसान ट्रिक जानने के लिए यहॉ क्लिक करें -  











      Viewing all 704 articles
      Browse latest View live


      Latest Images

      <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>