Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all 704 articles
Browse latest View live

चंद्रशेखर आजाद के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Chandra Shekhar Azad

$
0
0
चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) भारत स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे जिन्‍हें आजाद के नाम भी जाना जाता था तो आइये जानते हैं चंद्रशेखर आजाद के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Chandrashekhar Azad

Important information about Chandra Shekhar Azad

चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय  - Biography of Chandra Shekhar Azad

  1. चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) का जन्‍म 23 जुलाई 1906 आदिवासी ग्राम भावरा में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था
  3. आजाद ने सबसे पहली बार गांधी जीद्वारा चलाये गये  असहयोग आन्दोलन में भाग लिया उस समय उनकी उम्रं मात्र 15 वर्ष थी
  4. तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जब जज ने उनसे उनके पिता नाम पूछा तो जवाब में चंद्रशेखर ने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता और पता जेल बताया था 
  5. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ा
  6. इसके बाद आजाद 17 वर्ष की अवस्‍था में क्रांतिकारी दल ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ में सम्मिलित हो गए
  7. आजाद ने अपनी जिंदगी के 10 साल फरार रहते हुए बिताए इसमें ज्यादातर समय झांसी और आसपास के जिलों में ही बिताया था
  8. चंद्रशेखर आजाद प्रसिद्ध काकोरी कांड में सक्रिय भाग लिया था
  9. इस कांड में 9 अगस्त, 1925 को क्रान्तिकारियों ने लखनऊ के निकट काकोरी नामक स्थान पर सहारनपुर - लखनऊ सवारी गाड़ी को रोककर उसमें रखा अंगेज़ी ख़ज़ाना लूट लिया
  10. काकोरी कांड के बाद आजाद ने अपने संगठन का नाम बदलकर नाम ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन एण्ड आर्मी’ रखा था
  11. इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गोलियां दा गनी शुरू कर दी दोनों ओर से गोलीबारी हुई चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन में ये कसम खा रखी था कि वो कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली 
  12. चंद्रशेखर आजाद की मृत्‍यु 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में में हुई थी
  13. आजाद की मृत्‍यु के बाद इस पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क रखा गया था
  14. आजाद ने एक कविता लिखी थी और वह अक्सर उसे गुनगुनाया करते थे- 
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, 
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

Tag - Know interesting facts about Indian revolutionary Chandra Shekhar, Remembering Chandra Shekhar Azad, Chandra Shekhar Azad,  Interesting Facts about Chandra Shekhar Azad, chandra shekhar azad in hindi


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Science Day

$
0
0
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रत्‍येक वर्ष 28 फरवरी के दिन मनाया जाता है इस दिवस को मनाने को उद्देश्‍य लोगों को विज्ञान के प्रतिजागरूकता फैलाना है तो आइये जानते हैं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Science Day  

Important information about National Science Day

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Science Day


इस दिन की शुरूआत भारत में 1986 में हुई थी इस दिन वर्ष 1928 को सर सी वी रमन ने अपनी खोज 'रमन प्रभाव'की घोषणा की थी इसी खोज के लिए सर सी वी रमन को  नोबेल पुरस्कारभी दिया गया था सर सी वी रमन नोबेल पुरस्‍कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे इसी कारण इस दिन को राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मेें मनाया जाता है सर सी वी रमन के इस नियम के अनुसार जब प्रकाश किसी पारदर्शी पदार्थ से होकर गुजरता है तो तरंगदैर्ध्य में बदलाव दिखता है इसको ही 'रमन प्रभाव'कहते हैं इनकी इस खोज के लिए इन्‍हें भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍नसे भी सम्‍मानित किया गया था इस दिन को मनाने को उद्देश्‍य विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है  

Tag - Information about National Science Day, national science day activities, science day celebration ideas, national science day in hindi

भारत के खनिज और उनके उत्‍पादक राज्‍य - Indias Mineral and Producer State

$
0
0

Indias Mineral and Producer State

भारत के खनिज और उनके उत्‍पादक राज्‍य - Indias Mineral and Producer State


  1. ग्रेफाइट (Graphite) - ओडिशा, तमिलनाडु, झारखंड
  2. यूरेनियम (Uranium) -  झारखंड, 
  3. टिन (Tin) - छत्तीसगढ़

Tag - state wise mineral production in india, Mineral/State wise production, List of Ores of Metals and Producing States, largest producers of minerals in india, top mineral producing states in india

General Knowledge quiz in hindi series 62 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 62

$
0
0


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 62 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 62


General Knowledge quiz in hindi series 62 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 62


1. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की थी 

 अकबर द्वितीय
 अकबर प्रथम
 शाहजहॉ
ओरंगजेब

2. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है

 जयपुर 
 कोलकाता 
लखनऊ 
 चेन्‍नई

3. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है

 चंबल
 गंगा
 यमुना
गोमती

4.  मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल कौन सी थी 

 गेहॅू
 चावल
 जौ
 ये सभी

5. सिन्‍धु सभ्‍यता का विशाल स्‍नानागार कहॉ से प्राप्‍त हुआ था  

 हडप्‍पा
मोहनजोदडो
राखीगढी
उपरोक्त में से कोई नही

6. इण्डिका किसकी रचना है 

 टाल्‍मी
 मेगस्‍थनीज
 प्लिनी
 चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

7. वातापी किसकी राजधानी थी  

 चोल
 चेर
 पाण्‍डय 
 चालुक्‍य

8. भारत में मुगल वंश का संस्‍थापक था 

 बाबर
 हुमायूॅ
 अकबर
शेरशाह

9. हुमायूॅनामा की रचना किसने की थी 

 रोशन आरा
 अबुल फजल
 बदायूॅनी
 गलबदन बेगम

10. रंंगीला किस मुगल बादशाह को कहा जाता था  

 फर्रूखसियर
 मुहम्‍मद शाह
 जहॉदार शाह
 शाहआलम - II

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Tag - GK in Hindi Quiz, Online General Knowledge Quiz In Hindi, Hindi Study for Competition Exam, gk quiz in hindi with answers, 

फुटबॉल विश्‍व कप के विजेताओं और आयोजन स्‍थलों की सूची - list of Football World Cup Winner and Venue

$
0
0
फुटबॉल विश्‍व कप को आयेजन फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation Internationale de Football Association) यानि फीफा द्वारा कराया जाता है इसका मुख्‍यालय स्विटजरलैण्‍ड में है तो आइये जानते हैं फुटबॉल विश्‍व कप के विजेताओं और आयोजन स्‍थलों की सूची - list of Football World Cup Winner and Venue

list of Football World Cup winner and venue

फुटबॉल विश्‍व कप के विजेताओं और आयोजन स्‍थलों की सूची - list of Football World Cup winner and venue

  • वर्ष - 1930

    • स्‍थान - उरुग्वे (Uruguay)
    • विजेयता - उरुग्वे (Uruguay)

  • वर्ष - 1934

    • स्‍थान - इटली (Italy)
    • विजेयता - इटली (Italy)

  • वर्ष - 1938

    • स्‍थान - पेरिस (Paris)
    • विजेयता - इटली (Italy)

  • वर्ष - 1950

    • स्‍थान - ब्राजील (Brazil) 
    • विजेयता - उरुग्वे (Uruguay)

  • वर्ष - 1958

    • स्‍थान - स्‍वीडन (Sweden)
    • विजेयता - ब्राजील (Brazil) 

  • वर्ष - 1962

    • स्‍थान - चिली (Chile)
    • विजेयता - ब्राजील (Brazil) 

  • वर्ष - 1966

    • स्‍थान - इंग्‍लैंड (England)
    • विजेयता - इंग्‍लैंड (England)

  • वर्ष - 1970

    • स्‍थान - मैक्सिको (Mexico)
    • विजेयता - ब्राजील (Brazil) 

  • वर्ष - 1974

    • स्‍थान - पश्चिमी जर्मनी (Western Germany)
    • विजेयता - पश्चिमी जर्मनी (Western Germany)

  • वर्ष - 1978

    • स्‍थान - अर्जेंटीना (Argentina)
    • विजेयता - अर्जेंटीना (Argentina)

  • वर्ष - 1982

    • स्‍थान - स्‍पेन (Spain)
    • विजेयता - इटली (Italy)

  • वर्ष - 1986

    • स्‍थान - मैक्सिको (Mexico)
    • विजेयता - अर्जेंटीना (Argentina)

  • वर्ष - 1990

    • स्‍थान - इटली (Italy)
    • विजेयता - पश्चिमी जर्मनी (Western Germany)

  • वर्ष - 1994

    • स्‍थान - अमेरिका (America)
    • विजेयता - ब्राजील (Brazil) 

  • वर्ष - 1998

    • स्‍थान - फ्रांस (France)
    • विजेयता - फ्रांस (France)

  • वर्ष - 2002

    • स्‍थान - द0 कोरिया व जापान (Korea and Japan)
    • विजेयता - ब्राजील (Brazil) 

  • वर्ष - 2006

    • स्‍थान - जर्मनी (Germany)
    • विजेयता - इटली (Italy)

  • वर्ष - 2010

    • स्‍थान - द0 अफ्रीका
    • विजेयता - स्‍पेन

  • वर्ष - 2014

    • स्‍थान - ब्राजील (Brazil) 
    • विजेयता - जर्मनी

  • वर्ष - 2018

    • स्‍थान - रूस
    • विजेयता - प्रतीक्षारत

  • वर्ष - 2022

    • स्‍थान - कतर
    • विजेयता - प्रतीक्षारत

Tag - List of FIFA World Cup finals, World Cup Football Winners List, fifa world cup winners, 2018 FIFA World Cup

हॉकी विश्व कप के विजेताओं और आयोजक स्थलों की सूची - list of Hockey World Cup Winner and Venue

$
0
0
हॉकी विश्‍व कप (Hockey World Cup) का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation) द्वारा किया गया था इसका आयोजन प्रत्‍येक चार वर्ष के अन्‍तराल के बाद किया जाता है तो आइये जानते हैं हॉकी विश्व कप के विजेताओं और आयोजक स्थलों की सूची - list of Hockey World Cup Winner and Venue

list of Hockey World Cup Winner and Venue

हॉकी विश्व कप के विजेताओं और आयोजक स्थलों की सूची - list of Hockey World Cup Winner and Venue


  • वर्ष - 1971 

    • आयोजक स्‍थल - वार्सिलोना (Warsilona)
    • विजेता - पाकिस्‍तान (Pakistan)

  • वर्ष - 1973 

    • आयोजक स्‍थल - एम्‍सटर्डम (Amsterdam) 
    • विजेता - हॉलैंड (Holland)

  • वर्ष - 1975

    • आयोजक स्‍थल - कुआलालंपुर (Kuala Lumpur)
    • विजेता - भारत (India)

  • वर्ष - 1978

    • आयोजक स्‍थल - ब्‍यूनस आयर्स  (Buenos Aires)
    • विजेता - पाकिस्‍तान (Pakistan)

  • वर्ष - 1982

    • आयोजक स्‍थल - मुम्‍बई (Mumbai)
    • विजेता - पाकिस्‍तान (Pakistan)

  • वर्ष - 1986

    • आयोजक स्‍थल - लंदन (London)
    • विजेता - ऑस्‍ट्रेलिया (Australia)

  • वर्ष - 1990

    • आयोजक स्‍थल - लाहौर (Lahore)
    • विजेता - हॉलैंड (Holland)

  • वर्ष - 1994

    • आयोजक स्‍थल - सिडनी (Sydney)
    • विजेता - पाकिस्‍तान (Pakistan)

  • वर्ष - 1998

    • आयोजक स्‍थल - यूट्रेख्‍ट (Utrekt)
    • विजेता - नीदरलैंड्स (Netherlands)

  • वर्ष - 2002

    • आयोजक स्‍थल - कुआलालंपुर (Kuala Lumpur)
    • विजेता - जर्मनी (Germany)

  • वर्ष - 2006

    • आयोजक स्‍थल - जर्मनी (Germany)
    • विजेता - जर्मनी (Germany)

  • वर्ष - 2010

    • आयोजक स्‍थल - नई दिल्‍ली (New Delhi)
    • विजेता - ऑस्‍ट्रेलिया (Australia)

  • वर्ष - 2014

    • आयोजक स्‍थल - हेग (Hague)
    • विजेता - ऑस्‍ट्रेलिया (Australia)

  • वर्ष - 2018

    • आयोजक स्‍थल - ओडिशा (Odisha)
    • विजेता - प्रतीक्षारत 

Tag - Hockey World Cup, List of Cricket World Cup finals, Hockey World Cup Venues, hockey world cup winners list

इतिहास बन जाएगा आई एन एस विराट - I N S Viraat Will Become History

$
0
0
भारतीय नौसेना की शान रहे आई एन एस विराट को 6 मार्च 2017 को रिटायर कर दिया जायेगा 57 साल की सबसे अधिक सेवा के लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) शामिल किया जाऐगा तो आईये जानते हैं आई एन एस विराट के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About I N S Viraat

I N S Viraat Will Become History

आई एन एस विराट के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य  - Important Facts About I N S Viraat

  • आई एन एस विराट ( I N S Viraat) को नौसेना में 12 मई 1987 में शामिल किया गया था
  • इससे पहले इस पोत ने बिट्रेन की रॉयल नेवी में एचएमएस हार्मिस (HMS Hermès) के नाम से 27 तक सेवा की है 
  • वर्ष 1980 में इस पोत को भारतीय नौसेना ने 6.5 डॉलर में खरीदा था
  • इस पोत पर हर वक्‍त 12000 अधिकारी और नौसेनिक तैनात रहते थे
  • इस पोत का वजन 24 हजार टन है 
  • इसकी लम्‍बाई 743 फुट और इसकी चौडाई 160 फुट है 
  • इस पोत की रफ्तार 52 किलो प्रति घंटा  है
  • आई एन एस विराट ने लगभग 10 लाख किलो मीटर से अधिक का सफर समुद्र में तय किया है   

Tag - World's oldest serving aircraft carrier, Why INS Viraat was close to heart,  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about International Women's Day

$
0
0
प्रत्‍येक वर्ष 8 मार्च के दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) रूप में मनाया जाता है इस दिन को पूरे विश्‍व की महिलायें बडे ही उत्‍साह के साथ मनाती है तो आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about International Women's Day

Important Information about International Women's Day

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about International Women's Day

यह दिवस सबसे पहली बार 28 फरवरी 1909 को सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका (America) द्वारा पूरे अमेरिका में मनाया गया था इसके बाद इस दिवस को वर्ष 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल (Socialist International) के कोपेनहेगन सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय का दर्जा प्रदान किया गया पहले महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था और उनके साथ ही सरकारी नौकरी में भी भेद भाव किया जाता था इसी के विरोध में वर्ष 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में लाखों महिलाओं ने रैली निकाली 1917 में रूसी महिलाओं द्वारा पहली बार शांति के लिए फ़रवरी माह के अंतिम रविवार को महिला दिवस मनाया गया यह दिवस फरवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है जुलियन कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 1917 में फरवरी माह का आखिरी रविवार 23 फरवरी को था ग्रेगेरियन कैलैंडर के अनुसार उस दिन 8 मार्च थी अब पूरी दुनियॉ में ग्रेगेरियन कैलैंडर चलता है इसी कारण यह दिवस 8 मार्च के दिन मनाया जाता है प्रत्‍यके वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की कुछ थीम - Some theme of International Women's Day


1996 - “भूतकाल का जश्न, भविष्य की योजना”
1997 - “महिला और शांति की मेज”
1998 - “महिला और मानव अधिकार”
1999 - “महिलाओं के खिलाफ हिंसा मुक्त विश्व”
2000 - “शांति के लिये महिला संसक्ति”
2001 - “महिला और शांति: विरोध का प्रबंधन करती महिला”
2002 - “आज की अफगानी महिला: वास्तविकता और मौके”
2003 - “लैंगिक समानता और शताब्दी विकास लक्ष्य”
2004 - “महिला और एचआईवी/एड्स”
2005 - “2005 के बाद लैंगिक समानता; एक ज्यादा सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर रहा है”
2006 - “निर्णय निर्माण में महिला”
2007 - “लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिये दंडाभाव का अंत ”
2008 - “महिलाओं और लड़कियों में निवेश”
2009 - “महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिये महिला और पुरुष का एकजुट होना”
2010 - “बराबर का अधिकार, बराबर के मौके: सभी के लिये प्रगति”
2011 - “शिक्षा, प्रशिक्षण और विज्ञान और तकनीक तक बराबरी की पहुँच: महिलाओं के लिये अच्छे काम के लिये रास्ता”
2012 - “ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण, गरीबी और भूखमरी का अंत”
2013 - “वादा, वादा होता है: महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म करने का अंत आ गया है”
2014 - “वादा, वादा होता है: महिलाओं के समानता सभी के लिये प्रगति है”
2015 - “महिला सशक्तिकरण- सशक्तिकरण इंसानियत: इसकी तस्वीर बनाओ
2016 -  "इसे करना ही होगा"
2017 - ‘वीमेन इन द चेंजिंग वर्ल्ड ऑफ वर्क-प्लानेट 50-50 बाय 2030’

tag - About International Women's Day,  Amazing Facts About Women On International Women's Day, Facts for International Women's Day, international women's day 2017

89वें ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची - list of 89th Oscar Awards Winners

$
0
0
26 फरवरी 2017 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में 89 वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजित किये गये थे यह आयोजन मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का सम्मान करने के लिए किया गया था तो आइये जानते हैं 89वें ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची - list of 89th Oscar Awards Winners

list of 89th Oscar Awards Winners

89वें ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची - list of 89th Oscar Awards Winners

  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - द जंगल बुक
  • बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - पाइपर
  • प्रोडक्शन डिजाइन - ला ला लैंड
  • बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी - द सेल्समैन
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस - वायोला डेविस
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर - महरशेला अली
  • साउंट एडिटिंग - सिल्वैन बेलेमेयर
  • साउंड मिक्सिंग - केविन ओ'कॉनेल व एंडी राइट
  • मेकअप एंड हेयरस्टाइल - सुसाइट स्क्वैड
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन - कोललीन एटवुड
  • बेस्ट फिल्म - मूनलाइट
  • बेस्ट ऐक्टर फिल्‍म "मैनचेस्टर बाय द सी"के लिए - केसी ऐफलैक
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस फिल्‍म "ला ला लैंड"के लिए - ऐमा स्टोन
  • बेस्ट डायरेक्शन फिल्‍म "ला ला लैंड"के लिए - डेमियन शजैल
  • अडैप्टेड स्क्रीनप्ले - मूनलाइट
  • बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म - जूटोपिया
  • ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले - मैनचेस्टर बाय द सी
  • ऑरिजिनल सॉन्ग फिल्म 'ला ला लैंड'के गाने - सिटी ऑफ स्टार्स
  • बेस्ट सिनिमटॉग्रफी फिल्म ला ला लैंड - लीनस सैंडग्रेन
  • लाइव ऐक्शन शॉर्ट मूवी कैटिगरी - सिंग
  • शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकैडमी - वाइट हेल्मेट्स
  • बेस्ट फिल्म ऐडिटिंग - हैकसॉ रिज
Tag - oscar winners list, oscar winners best actor, oscar winners best picture, academy award winners, all time oscar winners list,oscar winning movies 2016, list of 2017 academy awards films, oscar movies, The Academy Awards through the years, List of Academy Award-winning films

रसायन विज्ञान में प्रयोग किये जाने वाले शब्‍द - Term Used in Chemistry

$
0
0

Term Used in Chemistry

रसायन विज्ञान में प्रयोग किये जाने वाले शब्‍द - Term Used in Chemistry

  • मिश्र धातु (Alloy) - धातु और अधातुओं के ठोस विलयन जिसमें धात्विक गुण होते हैं मिश्रधातु कहते हैं 
  • अमलगम (Amalgam) - मरकरी की अन्‍य धातुओं के साथ मिश्रधातुु को अमलगम कहते हैंं 
  • उभयधर्मी (Amphoteric) - वे पदार्थ जो अम्‍लीय और क्षारीय दोनों प्रकार के गुण प्रदर्शित करते है उभयधर्मी कहलाते है 
  • क्‍वथनांक (Boiling Point) - वह ताप जिस पर ि‍किसी द्रव का वाष्‍प दाब वायुमण्‍डलीय दाब के बराबर हो जाता है क्‍वथनांक कहलाता है 
  • कैलोरी (Calories) - एक ग्राम जल का ताप एक डिग्री तक बढाने में जितनी ऊष्‍मा की आवश्‍यकता होता है उसे एक कैलोरी कहते हैं 
  • सिरेमिक (Ceramic) - मिट्टी या खनिजों को पकाकर या जलाकर जो पदार्थ बनाया जाता है उसे सिरैमिक कहते हैं 
  • उत्‍प्रेरक (Catalyst) - जब कोई पदार्थ रसायनिक अभिक्रिया के अन्‍त में रासायनिक रूप में परिवर्तित नहीं होता है उसे उत्‍प्रेरक कहते हैं   
  • रासायनिक परिवर्तन (Chemical Changes) - जब कोई किसी अन्‍य पदार्थ से मिलकर नये पदार्थ बनाता है तो उसे रासायनिक परिवर्तन कहते हैं 
  • यौगिक (Compound) - एक से अधिक तत्‍वों के निश्चित अनुपात में संघटित पदार्थों को यौगिक कहते हैं 
  • आसवन (Distillation) - द्रव को गरम करके वाष्‍प में परिवर्तित करना तथा वाष्‍प को ठंण्‍डा करके दुवारा द्रव में बदलने के क्रम को आसवन कहते हैं 
  • गलनांक (Melting Point) - वह ताप जिस पर कोई ठोस पदार्थ द्रव में परिवर्तित हो जाता है उसे गलनांक कहते हैं  
  • खनिज (Mineral) - धातु तथा उनके यौगिक जिस रूप में पृथ्वी से निकलते हैं खनिज कहलाते हैं 
  • अणु (Molecule) - किसी पदार्थ के सूक्ष्‍मतम कण जो मुक्‍त अवस्‍था में रह सकते हैं और जिसमें पदार्थ के सभी गुण उपस्थित होते हैं अणु कहलाते हैं  
  • नाभिकीय विखंडन (Nuclear fission) - जब परमाणु नाभिक अत्‍यधिक ऊष्‍मा के साथ दो या दो से अधिक भागों में विखंडित हो जाता है तो उसे नाभिकीय विखंडन कहते हैं  
  • ऑक्‍साइड (Oxide) - किसी तत्‍व के ऑक्‍सीजन के साथ बने द्विअंगी यौगिक ऑक्‍साइड कहलाते हैं  
  • ऊर्ध्‍वपातन (Sublimation) - जब किसी ठोस को गर्म करने पर बिना द्रव अवस्‍था में सीधे वाष्‍प अवस्‍था में बदल जाता है तथा उसी वाष्‍प को ठंडा करने पर सीधे ठोस अवस्‍था में बदल जाता है ऊर्ध्‍वपातन कहलाता है 
Tag - Glossary of chemistry terms, Common Definitions and Terms in Organic Chemistry, Basic Chemistry Terms, Chemistry Vocabulary, chemistry words dictionary

भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक - Physical Quantities And Their Units

$
0
0

Physical Quantities And Their Units

भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक - Physical Quantities And Their Units  

  • लम्‍बाई (Length) - मीटर (Meter)
  • द्रव्‍यमान (Mass) - किलोग्राम 
  • समय (Time) - सेकंड (Seconds) 
  • कार्य तथा ऊर्जा (Work and energy) - जूल (Joule)
  • विधुत धारा (Legislative stream) - एम्पियर (Ampere)
  • ऊष्‍मागतिक ताप (Thermodynamic temperature) -  केल्विन (Kelvin) 
  • ज्‍योति तीव्रता (Light intensity) - कैण्‍डेला (Candela)
  • कोण (Angle) - रेडियन (Radian) 
  • बल (Strength) - न्‍यूटन (Newton)
  • क्षेत्रफल (Area) - वर्गमीटर (Square meter)
  • आयतन (Volume) - घनमीटर (Cubic Metre)
  • चाल (speed) - मीटर प्रति सेकण्‍ड (Meters per second)
  • कोणीय वेग (Angular velocity) - रेडियन प्रति सेकंड (Radian per second)
  • दाव (Claim) - पास्‍कल (Pascal)
  • शक्ति (Power) - वाट (Watt) 
  • विभवान्‍तर (Potential) - वोल्‍ट (Volt)
Tag - Physical Quantities and SI Units, Physical Quantities and their Units, 

भारत में बहादुरी के लिये दिये जाने वाले सम्‍मानों की सूची - List of Honors of Bravery Given in India

$
0
0
प्रत्‍येक वर्ष भारत में बहादुरी के लिए उन लोगों को सम्‍मान प्रदान किये जाते हैं जिन्‍होंने किसी भी क्षेत्र मेंं अपनी बहादुरी का परिचय दिया हो तो आइये जानते हैं भारत में दिये जाने वाले बहादुरी के सम्‍मानों की सूची - List of Honors of Bravery Given in India

List of Honors of Bravery Given in India

भारत में बहादुरी के लिये दिये जाने वाले सम्‍मानों की सूची - List of Honors of Bravery Given in India

परमवीर चक्र (Param Vir Chakra)

इस पुरस्‍कार की शुुरूआत वर्ष 1947 में हुई थी यह सम्‍मान उन बहादुर सैनिकों को प्रदान किया जाता है जिससे शत्रु के सामने अपनी वीरता का परिचय दिया होमहावीर चक्र (Mahavir Chakra)
सैनिकों को दिया जाने वाला यह दूसरा सबसे बडा सैनिका सम्‍मान है इस पुरस्‍कार की शुरूआत 1947 में हुई थी

वीर चक्र (Veer Chakr)

यह पुरस्‍कार सैनिकों को दिया जाने वाला तीसरा सबसे बडा पुरस्‍कार है सबसे पहली बार यह पुरस्‍कार वर्ष 1947 में प्रदान किया गया था यह सम्‍मान वीरता के साथ शत्रु को पीछे धकेलने या मौत के घाट उतरने पर दिया जाता है

अशोक चक्र (Ashok Chakra)

यह शांति काल में दिया जाने वाला वीरता सम्‍मान है यह पुरस्‍कार सेना के साथ-साथ आम आदमी को भी दिया जा सकता है यह पुरस्‍कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने युद्ध को छोडकर किसी भी क्षेत्र में आपनी वीरता का परिचय दिया हो इस पुरस्‍कार की शुरूआत 4 जनवरी 1952 में की गई थी

कीर्ति चक्र (Kirti Chakra)

यह पुरस्‍कार भी सैनिकों और असैनिकोें को असाधारण वीरता प्रकट करने केे लिए प्रदान किया जाता है यह पुरस्‍कार पहली बार वर्ष 1952 में प्रदान किया गया था  

शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)

यह पुरस्‍कार दुश्‍मन का सामना करने के लिए सेना तथा सामान्‍य नागरिक दोंनों को दिया जाता है 

बहादुरी सम्‍मान (Bravery Award)

यह पुरस्‍कार उन बहादुर बच्‍चों को दिया जाता है जिन्‍होंने कम उम्र होते हुऐ भी अपनी बहादुरी का परिचय दिया हो यह सम्‍मान 16 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को दिया जाता है

Tag - National Bravery Award, Indian honours system, Awards and Decorations of the Indian Armed Forces,  major awards given by the Government of India, List of all Important Awards and their Fields, list of bravery awards given to soldiers of the indian army, highest military award in india       

बीजगणित के महत्‍वपूर्ण सूत्र भाग - 1 - Important Formulas of Algebra Part - 1

$
0
0

 Important Formulas of Algebra Part  - 1

बीजगणित के महत्‍वपूर्ण सूत्र भाग - 1 - Important Formulas of Algebra Part  - 1



Tag - Basic Algebra Formulas, Algebraic Formulas, Important Concepts and Formulas, Advanced Maths. algebra formula chart, 

बीजगणित के महत्‍वपूर्ण सूत्र भाग - 2 - Important Formulas of Algebra Part - 2

$
0
0

Important Formulas of Algebra Part  - 2

बीजगणित के महत्‍वपूर्ण सूत्र भाग - 2 - Important Formulas of Algebra Part  - 2


Tag - Basic Algebra Formulas, Algebraic Formulas, Important Concepts and Formulas, Advanced Maths. algebra formula chart,

भारत में कृषि के क्षेत्र में हुई क्रांतियों की सूची - List of Revolutions in the Field of Agriculture in India

$
0
0
भारत के कृषि क्षेत्र को बढवा देने के लिए कृषि क्षेत्र में कई प्रकार की क्रांति लायी गई जिनकी सहायता से भारत में कृषि के क्षेत्र में काफी स्‍तर तक सुधार आया और भारत का विश्‍व में एक अलग स्‍थान बना तो आइये जानते हैं भारत में कृषि के क्षेत्र में हुई क्रांतियों की सूची - List of Revolutions in the Field of Agriculture in India

List of Revolutions in the Field of Agriculture in India

भारत में कृषि के क्षेत्र में हुई क्रांतियों की सूची - List of Revolutions in the Field of Agriculture in India

  • सिल्वर फाइबर क्रांति (Silver Fiber Revolution) - कपास उत्पादन (Cotton Production)
  • रजत क्रांति (Silver revolution) - अंडा एवं पोल्ट्री उत्पादन (Egg and poultry Production)
  • श्वेत क्रांति (White revolution) - दूध एवं डेयरी उत्पाद (Milk and dairy Products)
  • पीली क्रांति (Yellow revolution) - तिलहन उत्पादन (Oilseed Production)
  • काली क्रांति (Black Revolution) - पेट्रोलियम उत्पादन (Petroleum Production)
  • नीली क्रांति (Blue Revolution) - मछली उत्पादन (Fish Production)
  • ब्राउन क्रांति (Brown Revolution) - चमड़ा (Leather)/ कोको उत्पादन (Cocoa Production)
  • गोल्डन फाइबर क्रांति (Golden Fiber Revolution) - जूट उत्पादन (Jute Production)
  • स्वर्ण क्रांति (Golden revolution) - फल एवं शहद उत्पादन (Fruit and honey Production)
  • हरित क्रांति (Green revolution) - फसल उत्पादन (Crop Production)
  • गुलाबी क्रांति (Pink revolution) - प्याज एवं झींगा उत्पादन (Onion and shrimp Production)
  • लाल क्रांति (Red Revolution) - मांस और टमाटर का उत्पादन (Meat and Tomato Production)
  • गोल क्रांति (Round revolution) - आलू उत्पादन (potato Production)

Tag - List of Revolutions in the field of agriculture, AGRICULTURAL REVOLUTIONS IN INDIA, List of all Colour Revolutions in India,

जानें कैसे प्राप्‍त करे परीक्षाओं में सफलता - How to Get Success in Exam

$
0
0
हर काेई परीक्षा में सफलता पाना चाहता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम पढाई तो करते हैं लेकिन हमें सफलता नहीं मिलती है तो आइये जानें कैसे प्राप्‍त करे परीक्षाओं में सफलता - How to get Success in Exam

How to get Success in Exam

जानें कैसे प्राप्‍त करे परीक्षाओं में सफलता - How to Get Success in Exam

  1. सबसे पहले आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैंं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्‍त करें
  2. हमेशा ही अपने मन में सकारात्‍मक विचार ही रखें नकारात्‍मक विचार भी हमें सफल नहीं होने देते हैं
  3. पिछले वर्ष पूछे गये प्रश्‍नों को अवश्‍य देख लें कई बार उन प्रश्‍नों को भी दोबारा पूछ लिया जाता है
  4. अगर आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्‍त करनी है तो परीक्षा मेें कभी नकल करने की कोशिश न करें 
  5. परीक्षा स्‍थल पर समय से पहले पहुॅचें 
  6. अपने आप पर भरोसा रखें जरूरी नहीं है कि दूसरा व्‍यक्ति सही उत्‍तर दे रहा हो  
  7. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले अपनी जरूरत की प्रत्‍येक चीज अपने साथ लेकर जायें 
  8. प्रश्‍नपत्र में सबसे पहले उन प्रश्‍नों को हल करें जो आपको बहुत अच्‍छे से आते हैं 
  9. यानि सबसे आसान प्रश्‍नों को सबसे पहले करें ताकि कठिन प्रश्‍नों को हल करने के लिए आपके पास पर्याप्‍त समय बचा रहे   
  10. परीक्षा के समय सम्‍पूर्ण नींद लें कम नींद लेने से हमारी याद करने की क्षमता कम हो जाती है 
  11. परीक्षा के समय कम और केवल उन्‍हीं पुस्‍तकों का इस्‍तेमाल करें जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी हैं  
tag - How to Achieve Success in Examinations, Top Tips for Exam Success, How to Pass Exams, How to Beat Stress and Succeed in Exams, Last Minute Revision Tips for Exam Success, 11 simple tips for exam success

जानें कौन हैं योगी आदित्‍यनाथ - Know Who is Yogi Adityanath

$
0
0
योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और उन्‍हेांने उत्‍तर प्रदेश के 32 वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली है ये 1999, 2004, 2009 और 2014 से लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं तो आइये जानें कौन हैं योगी आदित्‍यनाथ - Know Who is Yogi Adityanath

Know Who is Yogi Adityanath

जानें कौन हैं योगी आदित्‍यनाथ - Know Who is Yogi Adityanath

  1.  योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍म 5 जून 1972 को उत्तराखंड (Uttarakhand)के एक छोटे से गांव में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम आनन्‍द सिंह विष्‍ट और माता का नाम सावित्री देवी है  
  3. इनका वास्‍तविक नाम वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट (Ajay Singh Bisht) है 
  4. इनकी प्रारम्‍भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठंगर में हुई थी  
  5. इन्‍होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की है 
  6. इनहोंने पहली बार वर्ष 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता था तब इनकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी 
  7. इनके नाम सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड है 
  8. ये भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं
  9. वर्ष 2017 के चुनाव में योगी जी ने सबसे अधिक 175 सभाऐं की 
  10. योगी आदित्‍यनाथ को लिखने का भी शौक है उन्‍होंने 'राजयोग: स्वरूप एवं साधना', 'यौगिक षटकर्म', 'हिन्दू राष्ट्र नेपाल'जैसी पुस्‍तक भी लिखी हैं
  11. ये गोरखनाथ मन्दिर से प्रकाशित होने वाली वार्षिक पुस्तक 'योगवाणी'के प्रधान संपादक हैं
Tag - Who is Yogi Adityanath, Things to Know About Yogi Adityanath, All You Need to Know About New UP, 

विश्व वन दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Forest Day

$
0
0
प्रत्‍येक वर्ष 21 मार्च केे‍ दिन को विश्‍व वन दिवस (World Forest Day) के रूप मेें मनाया जाता है इस दिवस को मनाने को उद्देश्‍य लेागों को वनों का महत्‍व समझाना और उनका संरक्षण करना है तो आइये जानते हैं विश्व वन दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Forest Day

Important information about World Forest Day

विश्व वन दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about World Forest Day

विश्व वन दिवस में पहली बार वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि परिसंघ की 23वीं महासभा द्वारा मनाया गया था भारत में इस दिवस की शुरूआत 1950 में की गई थी इस दिवस की शरूआत भारत में तत्कालीन गृहमंत्री कुलपति कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (VC Kanhaiyalal Maniklal Munshi) ने की थी वन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है वनों पर समस्‍त मानव का जीवन निर्भर करता है लेकिन वनों के लगातार काटे जाने केे कारण इनकी संख्‍या कम होती जा रही है यही कारण है कि वातावरण में प्रदूषण बढता जा रहा है और अनेकाेें प्रकार के श्‍वांंस संबधी रोग पैदा होते जा रहे हैं वन वायुमंडल में मौजूद कार्बनडाई ऑक्‍साइड को ग्रहण करते है और हमारी जीवनदायनी ऑक्‍सीजन को छोडते हैं पेडों का हमारे दैनिक जीवन में भी अहम महत्‍व हैं हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली बहुत सी बस्‍तुऐं पेडों से ही प्राप्‍त होती हैं तो हमें पेडों की देखभाल करनी चाहिए और हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड लगायें    

Tag - International Day of Forests, World Forestry Day 2017, World Forest Day,facts about forests for International Forest Day, forest day in india

कुछ भी याद करने को आसान सबसे तरीका - Easiest Way to Remember Anything

$
0
0
याद न रहने की परेशानी हर किसी छात्र के साथ होती है हर किसी की यही शिकायत होती है कि हम कुछ भी पढें हमें याद ही नहीं होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्‍स बतायेंगें जिनकी सहायता से आप कुछ भी याद कर पायेंगे

Easiest Way to Remember Anything

कुछ भी याद करने को आसान सबसे तरीका - Easiest Way to Remember Anything

  1. सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्‍वस्‍थ्‍य रखेंं स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति ही कुछ भी अच्‍छे से याद कर सकता है 
  2. जब आपका मन करे तभी पढाई करें किसी के डर से या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहींं कर सकते हैं 
  3. याद करने के लिए सुबह का वक्‍त सबसे उत्‍तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें 
  4. जब भी आप पढाई करने बैठेें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में कोई और चीज का विचार नहींं आना चाहिए  
  5. पढते समय आपने पास मोवाइल या काई भी ऐसी वस्‍तु ना रखें जिससे आपका मन भटके 
  6. आपके पढाई करने का स्‍थान विल्‍कुल शान्‍त और साफ होना चाहिए  
  7. हमेशा पढते वक्‍त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर न बैंठेें 
  8. जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्‍दी याद होता है
  9. एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें
  10. जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भलें अगर आप याद कीये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें 
  11. परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्‍प आहार लेंं      

Tag - Tricks To Help You Remember Anything, Top  Tricks to Boost Your Memory and Remember Anything, How to Memorize Fast and Easily, What is the best way to memorize or remember, how to memorize fast for exam, how to remember to do things

उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मंत्रियों की सूची - List of Current Ministers of Uttar Pradesh

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने दिनांक 19.03.2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर 19 मार्च 2017 को कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ली इनके मंत्रीमंडल में दो उप मुख्यमंत्री, दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा लगभग 50 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली तो उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के वर्तमान मंत्रियों की सूची - List of Current Ministers of Uttar Pradesh

List of Current Ministers of Uttar Pradesh

उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मंत्रियों की सूची - List of Current Ministers of Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister)

  1. मुकुट बिहारी वर्मा (Mukut Bihari Verma)
  2. बृजेश पाठक (Brijesh Pathak)
  3. नंद कुमार नंदी (Nand Kumar Nandi)
  4. धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh)
  5. दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)
  6. जय प्रकाश सिंह (Jai Prakash Singh)
  7. चेतन चौहान (Chetan Chauhan)
  8. गिरीश यादव (Girish Yadav)
  9. ओम प्रकाश राजबहार (Om Prakash Rajbhar)
  10. एसपी सिंह बागेल (SP Singh Baghel)
  11. आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon)
  12. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)
  13. सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi)
  14. सुरेश खन्ना (Suresh Khanna)
  15. सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh)
  16. सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri)
  17. सतीश महाना (Satish Mahana)
  18. श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma)
  19. लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary)
  20. रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi)
  21. रामपति शास्त्री (Ramapati Shastri)
  22. राजेश अग्रवाल (Rajesh Agrawal)
  23. राजेंद्र प्रताप सिंह (Rajendra Pratap Singh)

राज्य मंत्री (State Minister)

  1. नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari)
  2. बलदेव ओलाक (Baldev Olakh)
  3. मानु कोरी (Mannu Kori)
  4. रावणेंद्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh)
  5. संगीता बलवंत (Sangeeta Balwant)
  6. संदीप सिंह (Sandeep Singh)
  7. सुरेश पासी (Suresh Pasi)
  8. मोहसिन रजा (Mohsin Raza)
  9. अतुल गर्ग (Atul Garg)
  10. अर्चना पांडेय (Archana Pandey)
  11. गिरीश यादव (Girish Yadav)
  12. गुलाबो देवी (Gulabo Devi)
  13. जय कुमार सिंह जैकी (Jai Kumar Singh Jacky)
  14. जे प्रकाश निशाद (Jay Prakash Nishad)
  15. ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh)

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (State Minister Independent)

  1. स्वाती सिंह (Swati Singh)
  2. स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh)
  3. सुरेश राणा (Suresh Rana)
  4. महेंद्र सिंह (Mahendra Singh)
  5. भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary)
  6. धरम सिंह सैनी (Dharam Singh Saini)
  7. उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari)
  8. अनुपमा जैसवाल (Anupama Jaiswal)
  9. अनिल राजबोर (Anil Rajbhar)
Tag - Chief Ministers of Uttar Pradesh, Uttar Pradesh government 2017, Uttar Pradesh State Cabinet List of Ministers, Uttar Pradesh Ministers, up ministers list 2017 in hindi, Here's the complete list of UP CM Yogi Adityanath's cabinet
Viewing all 704 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>