
quadrature shortcut tricks in hindi
एेसी संख्याओं का वर्ग निकालना जिनके अंत में 5 आता है जैसे - 15, 25 , 35 , 45 आदिइन संख्याओं के वर्ग निकालने के लिये सबसे पहले याद रखे के इनके दाहिने तरफ के दाे अंक 25 ही होंगे तो सबसे पहले हम 25 लिख लेंगे उसके बाद बाई तरफ के अंक में 1 जोडकर उसी अंक से गुणा करेंगें जैसे - अगर आपको 15 का वर्ग निकलना हो तो सबसे पहले 25 लिख लेंगे जैसा की हमने पहले बताया है उसके बाद बाई ओर के अंक 1 में 1 और जोड़ेंगे यानि - 1 + 1 = 2 अब दो का गुणा 1 में करेंगे 2 x 1 = 2 अब 15 का वर्ग हुआ 225
Tricks To Learn quadrature
ऐसे ही 25 का वर्ग = पहले 25 लिख लेंगे उसके बाद 2 + 1 = 3 अब 2 x 3 = 6 तो 25 का वर्ग हुआ 625ऐसे ही 35 का वर्ग = पहले35 लिख लेंगे उसके बाद 3 + 1 = 4 अब 4 x 3 = 12 तो 35 का वर्ग हुआ 1225
ऐसे ही 45 का वर्ग = पहले 45 लिख लेंगे उसके बाद 4 + 1 = 4 अब 5 x 4 = 20 तो 45 का वर्ग हुआ 2025
ऐसे ही 55 का वर्ग = पहले 55 लिख लेंगे उसके बाद 5 + 1 = 6 अब 6 x 5 = 30 तो 55 का वर्ग हुआ 3025
इसी प्रकार आप की भी संख्या का वर्ग निकल सकते हैं जिनके अन्त में 5 हो -
short math tricks in hindi, maths short tricks in hindi books, short tricks of maths for ssc in hindi, maths tricks in hindi language, vedic maths tricks pdf in hindi, math tricks in hindi , math tricks in hindi for ssc exam, competition maths tricks in hindi free download, math tricks in hindi for ssc exam, fast maths tricks, speed maths tricks