Quantcast
Channel: लर्न सब-कुछ [learn sabkuch]
Viewing all articles
Browse latest Browse all 704

रजनीकांत के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Rajinikanth

$
0
0
रजनीकांत (Rajinikanth) एक तमिल सुपर स्टार हैं जिन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं अपने जबरदस्‍त अभिनय और स्‍टाइल की वजह से पूरी दुनियॉ में जाने जातेे हैं तो आइये जानते हैं रजनीकांत (Rajinikanth) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Rajinikanth

 Important information about Rajinikanth

रजनीकांत के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Rajinikanth

  1. रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्‍म 12 दिसंबर, 1950 को कर्नाटक के बैंगलोर में एक मराठा परिवार में हुआ था
  2. इनका पूरा शिवाजी राव गायकवाड़ है
  3. रजनीकांत जी का शुरूआती जीवन बहुत परेशानीयों में गुजरा था मात्र पॉच बर्ष की अवस्‍था में इनकी मॉ का देहान्‍त हो गया था
  4. रजनीकांत जी का विवाह वर्ष 1981 में लता रजनीकांत के साथ हुुआ था
  5. रजनीकांत जी की दो बेटियां हैं एश्वर्या और सौंदर्या
  6. रजनीकांत अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं
  7. रजनीकांत जी अपने जीवन की शुरूआत में पहले कारपेंटर उसके बाद कुली और फिर बी.टी.एस बस कंडेक्‍टर के रूप में कार्य भी किया है
  8. वो अपनी अलग तरह से टिकट काटने और सीटी मारने की शैली को लेकर यात्रियों और दुसरे बस कंडक्टरों के बीच विख्यात थे
  9. इसके बाद उन्‍हें थियेटर में काम करने का पहला मौका मशहूर नाट्य लेखक और निदेशक टोपी मुनिअप्पा ने दिया
  10. टोपी मुनिअप्पा ने उन्‍हें महाभारत की कथा पर आधारित एक नाटक में दुर्योधन का रोल दिया
  11. फिल्‍मी दुनियॉ में रजनीकांत जी ने 1975 में कदम रखा उनकी सबसे पहली फिल्‍म "अर्पूव रांंगागल"थी
  12. नाटकों में अभिनय के दौरान मशहूर फ़िल्म निदेशक के. बालचंदर की नजर उन पर गई
  13. रजनीकांत जी पहले फिल्‍मों में विलेन का काम किया है
  14. रजनीकांत जी के. बालचंदर को अपना गुरू मानते हैं लेकिन उन्‍हें फिल्‍मों में पहचान एस पी मुथुरामन की फिल्‍म "चिलकम्‍मा चेप्पिंंडी"से मिली थी
  15. रजनीकांत हिंदी, तमिल, तेलगु, मलायालम और बंगाली की फ़िल्में कर चुके हैं
  16. रजनीकांत जी को भारत सरकार ने सन् 2000 में उन्हें पद्द भूषण और 2016 में पद्द विभूषण से सम्मानित किया गया
  17. रजनीकांत के चाहने वालों ने उनके नाम से दक्षिण भारत में मन्दिर बनाया है
Tag - Super Star Rajinikanth Early Life History. Rajinikanth, Rajinikanth Biography, Life History of Rajinikanth, 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 704

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>