ए टी एम(automated teller machine) का प्रयोग आज कल हम सब लोग बहुत अधिक करते हैं यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है आज हम आपको ए टी एम के बारे में कुछ रोचक बातें बताएँगे-
- कैश निकलने वाली पहली ए टी एम मशीन 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगायी गयी थी
- इस मशीन को स्कॉटलैंड के इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाई थी
- इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय में हुआ था
- बैरन की मृत्यु 84 बर्ष की आयु में 2010 में हुई थी
- इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन ने पहले एटीएम पिन 6 डिजिट का रखा था लेकिन अपनी पत्नी के मना करने पर उन्होंने यह पिन 4 डिजिट कर दिया
- इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन बैक पहुँचने में एक मिनट देर हो गए और उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्हें ऐसी एक मशीन बनाने का आइडिया आया जो हर समय पैसे दे सके