क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है पहला क्रिकेट टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था भारत में पहला क्रिकेट मैच 1937 में खेला गया था यह मैच भारत और इग्लेंड के बीच खेला गया था इस मैच को भारत क्रिकेट का 158 रन से हारा था खेल दो पारियों के बीच खेल जाता है इस खेल में प्रत्येक पारी में 11-11 खिलाड़ी होते हैं-

- क्रिकेट की पिच की लम्बाई 22 गज और चौड़ाई 10 फुट होती है
- क्रिकेट के स्टम्प की ऊंचाई 28 इंच की होती है
- क्रिकेट की गेंद की परिधि 9 इंच की होती है
- क्रिकेट की गेंद का बजन 155.9 से 163.0 ग्राम होता है
- क्रिकेट के बल्ले की लम्बाई 970 मिमी तथा चोडाई 108 मिमी होती है
क्रिकेट मैच में प्रथम
- पहला टेस्ट मैच — 15 मार्च, 1877 को (आस्ट्रेलिया)
- पहला टेस्ट — मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया में)
- पहला रन — चार्ल्स बैनरमैन (आस्ट्रेलिया)
- पहला विकेट — हिल (इंग्लैण्ड)
- पहला विकेट किसका — टाम्सन (आस्ट्रेलिया)
- पहली जीत — 45 रन (आस्ट्रेलिया)
- पहला ओवर — अल्फ़्रेडशा (इंग्लैण्ड)
- पहला टेस्ट शतक — बैनरमैन (165 रन) (आस्ट्रेलिया)
- पहला दोहरा टेस्ट शतक — मुर्डोच (211 रन) (आस्ट्रेलिया — 1877)
- 99 पर आउट पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया — 1901-2)
- सबसे कम रनों से — पहली विजय (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- सबसे अधिक रनों से — पहली जीत (इंग्लैण्ड के विरुद्ध आस्ट्रेलिया) (675 रन) (1928-29)
- पहला खिलाड़ी शुरू से अन्त तक — मुर्डोच (153 रन) (1880) (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया) (1060 रन)
- पाँच टेस्टों में हारने व जीतने वाला पहला देश — जीत (आस्ट्रेलिया, 1920-21), हार (इंग्लैण्ड)
- पहला शतक प्रतिद्वन्द्वी कप्तानों द्वारा — (1913-14) जे. डगलस (109) और एच. टेलर (119) (दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- पहला टेस्ट कब से किस देश में — 1- आस्ट्रेलिया, 1877 2- इंग्लैण्ड, 1880, 3-वेस्टइंडीज़, 1900, 4- भारत, 1932 5- न्यूज़ीलैण्ड, 1929-30, 6- पाकिस्तान, 1952
first cricket match in the world, first cricket match in history, how is cricket played, rules of cricket wiki, when was cricket first played, cricket sport history, how did cricket start, history of cricket game